सागर मैं विध्यापुरम साहित्य परिषद् द्वारा सरस्वती वाचनालय के एतिहासिक सभागार में स्वर्गीय शिवकुमार श्रीवास्तव एवं कवि पद्माकर के सम्मान मैं समारोह आयोजित किया गया, जिसमे बन्दा बय्लाई के
बुंदेलखंड के रसखान के नाम से मशहूर कवि मायूस सागरी को शिवकुमार श्रीवास्तव स्मृति सम्मान और वरिष्ठ कवि श्री लक्ष्मी नारायण चौरसिया को पद्माकर स्मृति सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रसिद्ध समाज सेविका समत.मीना पिम्प्लापुरे ने दोनों साहित्यकारों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल एवं ५००१ रुपये भेंट किए .इस अवसर पर सागर के अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे.
Monday, July 7, 2008
कवि सम्मान समारोह ..
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
sagar se juda blaag dekhakar bada achcha laga kam se kam apke blaag ke madhyam se sagar ke samachaar janane ka mouka milega. shubhakamano ke sath.
ReplyDeletemahendra mishra
jabalapur. m.p.