बेंगलुरू व अहमदाबाद के सीरियल बम धमाकों के बाद सूरत मे दो दर्जन से ज्यादा बम मिलने की खबरों के बीच ही मप्र के सागर शहर मे गुरूवार की दोपहर एक भीड़ भरे इलाके के सावर्जनिक शौचालय मे लावारिश हालात मे एक सूटकेस पड़े होने की सूचना मिलते ही शहर मे सनसनी फैल गई। प्रशासन तुरंत ही हरकत मे आ गया। लेकिन तब तक शहर मे सूटकेश मे बम मिलने की अफवाह जंगल की आग की तरह फैल गई। आज सभी अखबारों की सुर्खियों इसी बम प्रकरण पर ही केन्द्रित रहीं।
इस खबर को दैनिक जागरण ने 'सूटकेश मे बम की खबर से हड़कंप', दैनिक भास्कर ने ' ब्रीफकेस.. बम.. अफवाह..', नवदुनिया ने 'बम की अफवाह ने उड़ाए होश', नवभारत ने 'लावारिश अटैची से मची अफरा-तफरी' व दैनिक आचरण ने ' बम की अफवाह से सहमे लोग' शीर्षक से पहली खबर के रूप मे छापा है। अखबारों ने इस खबर के बारे मे अपनी अपनी तरह से राय व्यक्त की है। नवदुनिया ने अपनी खबर मे नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा लावारिश सूटकेश की पूलिस को सूचना देने मे जनता द्वारा दिखाई जागरूकता की तारीफ किए जाने को खास तवज्जो दी है तो दैनिक जागरण ने इस खबर के बहाने पुलिस पर विस्फोटकों की जांच मे सजग नहीं होने का आरोप लगाया है। हालांकि सूटकेश मिलने की खबर पर पुलिस के बम निरोधक दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच जाने व सूटकेश मे बम की जगह एक डाक्टर के आला व कागजातों के मिलने से पूलिस व जनता दोनों द्वारा राहत की सांस लेने की खबर को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।
लेकिन सूटकेश मामले के अलावा भी अनेक कई धमाकेदार खबरें अखबारों की सूर्खियों मे छाईं रहीं। दैनिक जागरण ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की अपने ही वरिष्ठ नेताओं व अधिकारियों के खिलाफ सहयोग नही किए जाने की शिकायतें करने को लेकर एक बडी खबर लगाई है। अखबार लिखता है कि गुरूवार को जनपद अध्यक्ष के जनपद सीईओं के खिलाफ कार्यालय से बाहर बैठना, कुछ समय पूर्व शहर में हुए कार्यकता सम्मेलन मे वर्तमान विधायक को हटाने के पक्ष मे पर्ची का गुपचुप वितरण व खुरई मे आयोजित विकास सम्मेलन मे पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रशासन के बीच हुए विवाद से कार्यक्रम पिटने से नाराज स्थानीय विधायक द्वारा भाजयुमो अध्यक्ष को दोष देने की घटनाओं से लगता है कि भाजपा मे अंदर ही अदंर कार्यकर्ताओं मे पदाधिकारियों व पदाधिकारियों मे अफसरों के खिलाफ नाराजगी घर करती जा रही है।
दैनिक आचरण ने वात्सल्य स्कूल मामले मे उसकी मान्यता रद्द किए जाने व जिले मे विकलांगों के बदतर हालातों से जुड़ी खबरों को बड़ी अहमियत से छापा है। दैनिक जागरण ने भी सागर विश्वविद्यालय मे जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 'ईसरो' के सहयोग से मेपकास्ट द्वारा स्वचालित मौसम भविष्यवाणी यंत्र स्थापित किए जाने की खबर, नवदुनिया ने सावन के महीने मे 95 साल बाद पड़ने वाले दो ग्रहणों के शुभ-अशुभ प्रभावों पर व दैनिक भास्कर ने शहर मे छह घण्टे मे हुई दो इंच बारिश से जनता को होने वाली दिक्कतों से जुड़ी खबरों को खास तवज्जो के साथ छापा है।
इस खबर को दैनिक जागरण ने 'सूटकेश मे बम की खबर से हड़कंप', दैनिक भास्कर ने ' ब्रीफकेस.. बम.. अफवाह..', नवदुनिया ने 'बम की अफवाह ने उड़ाए होश', नवभारत ने 'लावारिश अटैची से मची अफरा-तफरी' व दैनिक आचरण ने ' बम की अफवाह से सहमे लोग' शीर्षक से पहली खबर के रूप मे छापा है। अखबारों ने इस खबर के बारे मे अपनी अपनी तरह से राय व्यक्त की है। नवदुनिया ने अपनी खबर मे नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा लावारिश सूटकेश की पूलिस को सूचना देने मे जनता द्वारा दिखाई जागरूकता की तारीफ किए जाने को खास तवज्जो दी है तो दैनिक जागरण ने इस खबर के बहाने पुलिस पर विस्फोटकों की जांच मे सजग नहीं होने का आरोप लगाया है। हालांकि सूटकेश मिलने की खबर पर पुलिस के बम निरोधक दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच जाने व सूटकेश मे बम की जगह एक डाक्टर के आला व कागजातों के मिलने से पूलिस व जनता दोनों द्वारा राहत की सांस लेने की खबर को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।
लेकिन सूटकेश मामले के अलावा भी अनेक कई धमाकेदार खबरें अखबारों की सूर्खियों मे छाईं रहीं। दैनिक जागरण ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की अपने ही वरिष्ठ नेताओं व अधिकारियों के खिलाफ सहयोग नही किए जाने की शिकायतें करने को लेकर एक बडी खबर लगाई है। अखबार लिखता है कि गुरूवार को जनपद अध्यक्ष के जनपद सीईओं के खिलाफ कार्यालय से बाहर बैठना, कुछ समय पूर्व शहर में हुए कार्यकता सम्मेलन मे वर्तमान विधायक को हटाने के पक्ष मे पर्ची का गुपचुप वितरण व खुरई मे आयोजित विकास सम्मेलन मे पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रशासन के बीच हुए विवाद से कार्यक्रम पिटने से नाराज स्थानीय विधायक द्वारा भाजयुमो अध्यक्ष को दोष देने की घटनाओं से लगता है कि भाजपा मे अंदर ही अदंर कार्यकर्ताओं मे पदाधिकारियों व पदाधिकारियों मे अफसरों के खिलाफ नाराजगी घर करती जा रही है।
दैनिक आचरण ने वात्सल्य स्कूल मामले मे उसकी मान्यता रद्द किए जाने व जिले मे विकलांगों के बदतर हालातों से जुड़ी खबरों को बड़ी अहमियत से छापा है। दैनिक जागरण ने भी सागर विश्वविद्यालय मे जल्द ही भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 'ईसरो' के सहयोग से मेपकास्ट द्वारा स्वचालित मौसम भविष्यवाणी यंत्र स्थापित किए जाने की खबर, नवदुनिया ने सावन के महीने मे 95 साल बाद पड़ने वाले दो ग्रहणों के शुभ-अशुभ प्रभावों पर व दैनिक भास्कर ने शहर मे छह घण्टे मे हुई दो इंच बारिश से जनता को होने वाली दिक्कतों से जुड़ी खबरों को खास तवज्जो के साथ छापा है।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.