Saturday, August 23, 2008

मानसून पर मंथन....

बुंदेलखण्ड मे मानसून के पहले दो महीनों मे हुई झमाझम बारशि के बाद मौसम के अचानक खुल जाने से आम जनता में तो यह यह चिंता घर करती जा रही है कि कहीं बारिश विदा तो नहीं हो गई। लेकिन अखबारों मे समय समय पर प्रकृति के तौर-तरीकों को लेकर बारिश की संभावनाओं को खंगालने वालीं रपट के छपने से लगता है कि मीडिया भी मानसून के इस हैरान कर देने वाले तेवर की वजह ढूंढने मे लग गया है।

आज दैनिक जागरण ने भी मानसून की नब्ज को भांपने के लिहाज से 'मानसून ने कह दिया अलविदा' शीर्षक से लगाई पहली सुर्खी मे टिटहरी नाम पक्षी के अण्डे देने के तरीके के आधार पर मानसून के विदा हो जाने की धारणा को बल दिया है। अखबार ने वनस्पति शास्त्री डॉ० अजय शंकर मिश्रा के हवाले से लिखा है कि सेंडपीपर यानि टिटहरी नामक पक्षी के द्वारा गरमी के मौसम मे अंडा देने की संख्या व उनके आपस मे चिपके होने के आधार पर भी मानसून की बारिश की अवधि का अंदाजा लगाया जाता है। सामान्यत: चार अण्डे देने वाली टिटहरी के अंण्डे अगर अलग-अलग रहते हैं तो बारिश चार महीनों तक रूक रूक कर होने व एक, दो या तीन अण्डों के आपस मे चिपके होने पर यह माना जाता है कि बारिश के एक, दो या तीन महीनों मे जमकर हो सकती है। हाल ही मे नवदुनिया अखबार मे छपी एक रपट मे भी कांस के फूल फूलने के आधार पर बारिश की विदाई होने की बात कही गई थी।
मप्र भाजपा द्वारा 28 अगस्त से उज्जैन से शुरू होने वाली जनाशीर्वाद यात्रा की खबरों को लगभग सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है। राज एक्सप्रेस ने ' भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बोले पांच साल का हिसाब देंगें', दैनिक भास्कर ने ' भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकालेगी', नवदुनिया ने ' यात्रा की तैयारी के लिए कवायद,' दैनिक आचरण ने ' गुंजेगें स्वर सुरक्षित घर- विकसित प्रदेश' व दैनिक जागरण ने गवर्नेंस अकांउंण्टेब्लिटी की शुरूआत कर रही है भाजपा' शीर्षक से इस खबर को मुख्य पेज पर छापा है। अखबारो ने खबरे में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल दवे के हवाले से लिखा है कि जनाशीर्वाद यात्रा के जरिए भाजपा जनता के प्रति सरकारों की जवाबदेही की परंपरा की शुरूआत कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से पार्टी जनता को सरकार का पिछले पांच सालों का लेखा-जोखा व आगे की कार्ययोजना सौपेंगी।
इसके अलावा रहली थानांर्तगत गांव घाट पिपरिया मे मार्च 2006 मे एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार कर उसकी हत्या करने के जुर्म मे दो सगे भाईयों को जिला अदालत द्वारा उम्र कैद दिए जाने की खबर को भी लगभग सभी अखबारों ने, जबकि दैनिक आचरण ने शहर मे ब्लड बैंक की बदहाली, राज एक्सप्रेस ने राहतगढ़ विकासखण्ड मे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के काम मशीनों द्वारा कराए जाने, नवदुनिया ने मौसमी बीमारियों का जोर बढ़ने से सरकारी अस्पतालों मे पलंगों की कमी पड़ने व दैनिक भास्कर ने आगामी विस चुनावों को लेकर चुनाव विभाग की तैयारियों की खबरों को भी खास तवज्जो के साथ छापा है।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch