Wednesday, October 1, 2008

सागर जिले की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हुआ..

विस चुनावों के करीब आने से चुनाव प्रक्रिया व राजनैतिक हलचल से जुड़ीं खबरें का अखबारों मे बोल बाला बढ़ता जा रहा है। इससे जुड़ी व बढ़ते समाज के निचले तबके तक कम्प्यूटर के पहुचने की खबर आज अखबारों की सुर्खियों मे रहीं।
30 सितंबर को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रो की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होना था। इसी सिलसिले मे सागर जिले के आठों विधानसभा क्षत्रों की मतदाता सूचियां प्रकाशित होने की खबर को सभी अखबारों ने अपनी पहली सूर्खी बनाकर छापा है। दैनिक जागरण ने ' 53 हजार नए वोटर', राज एक्सप्रेस ने '1420 केन्द्रों पर होगें मतदान', दैनिक भास्कर ने 'जिले मे 49 हजार 618 मतदाता हुए कम' व नवदुनिया ने ' निर्णायाक भूमिका निभाएंगें युवा' शीर्षक से इस खबर को लगाया है। दैनिक जागरण ने जहां सागर क्षेत्र से सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम काटे जाने को प्रमुखता से छापा है वहीं नवदुनिया ने आगामी चुनावों मे युवा मतदाताओं की भागेदारी सबसे ज्यादा होने की बात को तवज्जो दी है। दैनिक भास्कर ने एक लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटने से फर्जी मतदान नहीं हो पाने की बात को उठाया है।
दैनिक जागरण ने जिले के अजाक्स थाने के उपनिरीक्षक के नशे मे धुत होकर खुले आम घूमने व उत्पात मचाने की खबर छापी है। वहीं राज एक्सप्रेस ने कम्प्यूटर शिक्षा देने वाली एक सस्था द्वारा सागर, रीवा व चंबल जिलों की 300 पंचायतों मे कम्प्यूटर केन्द्र खोले जाने की खबर लगाई है। खबर मे बताया गया है कि इन केन्द्रों के जरिए किसान खसरे की नकल, आय, जाति, जन्म व मृत्यु के प्रमाण पत्र हासिल करने के साथ फोन व बिजली के बिल भी भर पांएगें।
इसके अलावा नवदुनिया ने देश भर मे हो रहीं बम विस्फोट व भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर शहर मे पुलिस द्वारा किए गए चाक चौबंद इंतजामों पर रपट लगाई है। जिले मे रिक्त पड़े सरपंचों के 6 व पंचायतों के 28 पदों को भरने के लिए उपचुनावों की प्रक्रिया शुरू होने व केन्ट के 9 नवंबर को प्रस्तावित छावनी परिषदों के चुनावों के विस चुनावों से निकटता की वजह से टलने की सभावना जताने वाली खबर को दैनिक भास्कर ने खास तवज्जो के साथ लगाया है।

1 comment:

  1. Hi this is my click to this blog , Sagarian I thank to come up with this blog , further I will be sending some articles future, good look and knowlwdge
    Thanks

    ReplyDelete

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch