Sunday, October 12, 2008

अखबारों मे सप्ताहांत में लीक से हटकर खबरें पढाने का चलन बढा....

रविवार के दिन अखबारों मे लीक से हटकर न्यूज स्टोरी छापने का चलन स्थानीय स्तर पर भी काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। आज भी कमोबेश सभी अखबारों ने ऐसी रपट खबरों को काफी स्थान दिया है।

दैनिक जागरण ने 'हुसैन पढ़ाते हें मानव धर्म का पाठ' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है कि हुसैन सागर के एक ऐसे मुसलमान हैं जो विचारों से समाजवादी व जयप्रकाश नारायण के अनुयायी हैं। लेकिन वो हर साल अखण्ड रामायण, भागवत कथा व सालाना जलसों को आयोजन कराकर समाज मे सर्वधर्म समभाव को बढ़ावा देने मे लगे हैं।
वहीं राज एक्सप्रेस ने दितीय विश्वयुद्ध मे भाग लेने वाले सागर के सैनिकों का बदहाली मे जिन्दगी बसर करने का मसला उठाया है। 'पेट भरना भी दुश्वार हुआ' शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने लिखा है कि सागर मे एक से ज्यादा सैनिक ऐसे हैं जिन्होने दूसरे विश्ववयुद्ध मे भारत की ओर से लड़ाई की लेकिन आज सरकार की ओर से मिलने वाली 1500 रूपए की पेंशन पर बमुश्किल अपना व परिवार का गुजारा कर रहे हैं।
लेकिन नवदुनिया ने फ्रंट पेज पर सागर के मेडिकल कॉलेज का काम ठेकेदार व सरकारी निर्माण ऐजेंसी के बीच गहराते विवाद के चलते ठप्प होने की खबर लगाई है। 'सागर मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य ठप' शीर्षक से लगी खबर मे पत्रकार राजकुमार प्रजापति ने अंदेशा जाहिर किया है इस विवाद के चलते मेडिकल कॉलेज मे पढाई के अगले सत्र मे भी शुरू हो पाने के कम आसार नजर आने लगे हैं।
दैनिक भास्कर ने सागर के उत्कृष्ट विद्यालय मे चल रहे विज्ञान मेले मे बच्चों की कम का उपस्थिति को अपनी खबर का विषय बनाया है। दैनिक आचरण ने 'राठौर ही रहे हैं भाजपा का सहारा' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है कि जब भाजपा को कोई नहीं जानता था तब बंडा के विधायक हरनामसिंह राठौर ने ही पार्टी को सहारा दिया।
इसके अलावा अन्य खास खबरों मे दैनिक जागरण ने खरिया मिट्टी व छुई का घरों मे लिपाई-पुताई मे चलन घटने, गोबर सर पर लगाकर गंजे सर पर बाल उगाने की कोशिशों, दैनिक आचरण ने विवि मे अराजकता के वातारण निर्मित होने, नवदुनिया ने पेट्रोल पंपों की सुरक्षा के मुद्दे पर व एक जगह पर तीन वर्ष की सेवाअवधि पूरी नहीं करने वाले आरक्षकों के तबादले निरस्त किए जाने के आदेश के वापिस होने की फॉलोअप खबर को काफी अहमियत से छापा है।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch