Monday, October 20, 2008

त्यौहारो व चुनावों से बढती जा रहीं है चहलपहल....

धार्मिक आयाजन, अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव, त्यौहार, मेले राजनीतिक उठा-पटक से जुड़ी खबरें आज भी कमोबेश सभी अखबारों की मुख्य सुर्खिंयां रहीं।

सिक्ख संप्रदाय के गुरू ग्रंथ साहिब के गुरूदा गद्दी के 300 वर्ष पूरे होने के महाराष्ट्र के नांदेड़ मे आयोजित होने वाले महोत्सव के उपलक्ष्य में सागर मे भी रविवार को शुरू हो हुए दो दिवसीय उत्सव से जुड़ी खबरों को कई अखबारों ने आज अपनी पहली सुर्खी बनाया है।
दैनिक जारण, दैनिक आचरण व नवभारत ने 'गुरू ग्रंथ साहब की भव्य शोभा यात्रा निकली', राज एक्सप्रेस ने 'आसमां से बरसे भक्तों पर फूल', दैनिक भास्कर ने ' आस्था की कीर्तन पर फूलों की बारिश' व नवदुनिया ने पिछले पृष्ठ पर ' आसमान से बरसे पुष्प' शीर्षक से इस खबर को काफी अहमियत से छापा है। अखबारों ने खबर मे श्री गुरूसिंघ संभा के अध्यक्ष गुरजीत सिंह आहलूवालिया के हवाले से लिखा है कि नगर कीर्तन मे सागर संभाग के सभी जिलों-छतरपुर, दमोह, टीकमगढ, पन्ना के अलावा अशोकनगर की संगतों ने भी भाग लिया। इस मौके पर सागर की सिख संगत मे एक अक्टूबर से लड़ीबार अखण्ड पाठ साहिब चल रहा है जो 13 को गुरू नानक देव की जयंती तक चलेगा।
नवदुनिया ने 'पिसने लगी चुनावी चटनी' शीर्षक से लगाई अपनी पहली सुर्खी मे चुनावों की घोषणा के साथ शहर भर के सार्वजनिक स्थलों चाय-पान के टपरों व होटलों पर इकट्ठे होने वाले लोगों के बीच राजनीति पर छिड़ने वाली बहसों व अटकलों के दौर चलने का नजारा पेश किया है। वहीं दैनिक भास्कर ने प्रदेश के सबसे बढ़े नौरादेही अभ्यारण मे का विकास आय नहीं होने की वजह से अटकने का मुद्दा उठाया है। दैनिक जागरण ने जिले की शाहगढ़ तहसील के अतिकुपोषण के बाद गैंगरीन का शिकार होने वाले दो वर्षीय भागचंद आदिवासी के मामले को लेकर जिले मे कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ने का मामला उठाया है। 'कुपोषण के बाद गैंगरीन की मार 'शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने लिखा है कि हाल ही मे जिले मे संपन्न हुए 12 बाल संजीवनी अभियान के माध्यम से जिले मे करीब डेढ़ हजार कुपोषित बच्चों का पता चला लेकिन वास्तकिता सरकारी आंकड़ों से कही ज्यादा भयवाह हो सकती है।
इसके अलावा जिले की शाहपुर के पास मानगढ़ गांव मे मिट्टी की खदान धसकने से मिट्टी खोदने आए करीब आधा दर्जन बच्चों मे से दो की मौके पर मौत होने व तीन के गंभीर रूप से घायल होने, सुरखी थानांतर्गत गांव बदरचुआ मे दो गुटों के बीच हुए विवाद मे एक गुट द्वारा एक टपरिया मे आग लगाने से करीब दो दर्जन बकरियों के जल जाने, संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे सागर द्वारा फायनल मैच मे छिंदवाडा़ को पराजित किए जाने व युकां द्वारा भाजयुमो द्वारा उत्कृष्ट स्कूल मे आयोजित सम्मान समारोह को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग से आयोजक व स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की खबरों को सभी अखबारों ने स्थान दिया है।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch