Saturday, October 25, 2008

बुंदेलखण्ड में भाजश ने दिया भाजपा को करारा झटका....

बुंदेलखण्ड से भाजश की राष्ट्रीय अध्यक्ष उमा भारती द्वारा 5 आमसभाओं के रूप मे शुरू किए गए चुनाव प्रचार की खबर को आज सभी अखबरों ने अपनी पहली सुर्खी बनाया है। इसके अलावा चुनाव कार्यों मे ड्यूटी लगाए जाने का विरोध किए जाने पर विवि के शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा कड़ी फटकार लगाए जाने की खबर भी अखबारों के फ्रंट पेज पर ही नजर आई।

उमा भारती की सागर जिले के बीना, नरयावली, खुरई, देवरी व रहली प्रत्याशियों के पक्ष मे की गई पांच आम सभाओं व देवरी के भाजपा विधायक के अपने सैकड़ों समर्थकों द्वारा भाजश मे शामिल होने की खबर को दैनिक जागरण ने ' भाजपा विधायक हुए भाजश मे शामिल', दैनिक आचरण ने ' उमा के हमले से भाजपा परेशान', नवभारत ने ' देवरी विधायक भाजपा छोड़ भाजश में', राज एक्सप्रेस ने 'भाजपा को बाय-बाय', नवदुनिया ने 'सागर के विधायक रतनसिंह भाजश में' व दैनिक भास्कर ने ' देवरी के विधायक उमा की पार्टी मे शामिल' शीर्षक से राष्ट्रीय संस्करणों के फ्रंट पेज पर छापा है।
इसके अलावा सागर विश्वविद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों की चुनाव कार्य मे ड्यूटी लगाए जाने पर जताई आपत्ति पर जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए आपत्ति पर जवाब मागें हैं व संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने वालों के खिलाफ एफआई आर दर्ज कराने की चेतावनी देने की खबर को सभी अखबारों ने काफी अहमियत से छापा है। दैनिक भास्कर ने ' विवि कुलसचिव को 24 घण्‍टें के अंदर तलब किया', राज एक्सप्रेस ने 'विवि के अधिकारी व कर्मचारी फंसे' व नवभारत ने ' कुलसचिव 24 घण्‍टे मे जवाब दें'शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से लगाया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर सागर के पुलिस कप्तान का तबादला होने की खबर को भी सभी अखबारों ने अहमियत से फ्रंट पेज पर छापा है।

1 comment:

  1. kya mein jaan sakta hoon ki yah blog kiska hai kripa kar batane ka kast kare..kafi accha hai
    mr.sanjaysagar@gmail.com

    ReplyDelete

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch