विधानसभा चुनावों के नमांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया है। लेकिन जांच के बाद जारी सूची की खामियों आज अखबारों की खास सुर्खी रही है।
दैनिक आचरण ने 'चुनाव कंट्रोल रूम ने की गफलत', नवदुनिया ने 'नामांकन पत्र निरस्त को लेकर संशय' शीर्षक से इस खबर को लगाया है। दैनिक जागरण ने भी इस गड़बड़ी को अपनी खबर का मुद्दा बनाया है।
चुनावों से जुड़ी अन्य खबरों मे दैनिक भास्कर ने ' राज्य मंत्री नारायाण प्रसाद कबीरपंथी व सागर की विधायक सुधा जैन के पर्चे बी फार्म नहीं लगाने की वजह से निरस्त होने की खबर को फ्रंट पेज पर लगाया है। नवदुनिया ने भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों मे ज्यादातर इंजीनियर, वकील एवं डाक्टर होने पर 'वकील डाक्टर और इंजीनियर' व ' कार्यकर्ताओं के बढ़े भाव' शीर्षक से खबरे लगाईं हैं अखबार ने अपनी दूसरी खबर में लिखा है कि शादी-विवाह के माहौल बनने, महगांई व फ्लेक्स व इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्रचार काम पर रोक लगने से चुनाव मे काम करने वालों व प्रचार साम्रगी के भाव बढ़ गए हैं। दैनिक जागरण ने ' गली एक प्रत्याशी तीन' शीर्षक से लगाई खबर मे एक ही गली मे एक से ज्यादा विधायक पद के प्रत्याशियों के पैतृक घर होने के संयोग को ही अपनी खबर का विषय बनाया है।
इसके अलावा सागर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से 22 नामांकन -पत्रों के निरस्त होने, उमा भारती के 10 नवंबर से बुंदेलखण्ड में दोबारा शुरू होने वाली चुनावी आमसभाओं की खबर को सभी अखबारों को सभी अखबारों ने अहमियत से छापा है।
अन्य खास खबरों मे राज एक्सप्रेस ने' डॉ० हरिसिंह गौर का सपना हुआ शर्मसार' शीर्षक से लगाई खबर में विवि के पूर्व रजिस्ट्रार द्वारा तबादल होने पर अपने साथ विवि का बहुत सा सामान ले जाने के आरोप लगा है। विवि गायब हुए सामान की सूची आईबी को सौंपने वाली है। जबकि इस मुद्दे पर कुलपति व रजिस्ट्रार द्वारा अनभिज्ञता जताने को अखबार ने शर्मसार करने वाला बताया है।
रहली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी जीवन पटेल द्वारा भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव के खिलाफ मतदाता सूची मे गड़बड़ी कराने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर से जांच की मांग किए जाने की खबर को सभी अखबारों ने छापा है।
चुनावों से जुड़ी अन्य खबरों मे दैनिक भास्कर ने ' राज्य मंत्री नारायाण प्रसाद कबीरपंथी व सागर की विधायक सुधा जैन के पर्चे बी फार्म नहीं लगाने की वजह से निरस्त होने की खबर को फ्रंट पेज पर लगाया है। नवदुनिया ने भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों मे ज्यादातर इंजीनियर, वकील एवं डाक्टर होने पर 'वकील डाक्टर और इंजीनियर' व ' कार्यकर्ताओं के बढ़े भाव' शीर्षक से खबरे लगाईं हैं अखबार ने अपनी दूसरी खबर में लिखा है कि शादी-विवाह के माहौल बनने, महगांई व फ्लेक्स व इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्रचार काम पर रोक लगने से चुनाव मे काम करने वालों व प्रचार साम्रगी के भाव बढ़ गए हैं। दैनिक जागरण ने ' गली एक प्रत्याशी तीन' शीर्षक से लगाई खबर मे एक ही गली मे एक से ज्यादा विधायक पद के प्रत्याशियों के पैतृक घर होने के संयोग को ही अपनी खबर का विषय बनाया है।
इसके अलावा सागर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों से 22 नामांकन -पत्रों के निरस्त होने, उमा भारती के 10 नवंबर से बुंदेलखण्ड में दोबारा शुरू होने वाली चुनावी आमसभाओं की खबर को सभी अखबारों को सभी अखबारों ने अहमियत से छापा है।
अन्य खास खबरों मे राज एक्सप्रेस ने' डॉ० हरिसिंह गौर का सपना हुआ शर्मसार' शीर्षक से लगाई खबर में विवि के पूर्व रजिस्ट्रार द्वारा तबादल होने पर अपने साथ विवि का बहुत सा सामान ले जाने के आरोप लगा है। विवि गायब हुए सामान की सूची आईबी को सौंपने वाली है। जबकि इस मुद्दे पर कुलपति व रजिस्ट्रार द्वारा अनभिज्ञता जताने को अखबार ने शर्मसार करने वाला बताया है।
रहली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी जीवन पटेल द्वारा भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव के खिलाफ मतदाता सूची मे गड़बड़ी कराने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर से जांच की मांग किए जाने की खबर को सभी अखबारों ने छापा है।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.