फरवरी माह की शुरूआत शहर के इतिहास मे अतिक्रमण विरोधी मुहिम की शुरूआत के रूप मे भी दर्ज हो गई है। आज कमोबेश सभी अखबारों ने इस खबर को सुर्खियों मे लगाया है। इसके अलावा पंचायती राज के भ्रष्टाचार व बढ़ते अपराधों के बारे मे भी कई अहम खबरें आ रोशनी मे आईं हैं।
नवदुनिया ने नए साल मे सागर जिले मे हत्याओं का ग्राफ बढ़ने पर एक खास रपट लगाई है। खबर में लिखा है कि जिले मे एक माह के अंदर जिले भर मे हुई करीब आधा दर्जन हत्या की घटनाएं का हवाला देते हुए लिखा है कि पुलिस को इन हत्याओं का पर्दाफाश करने मे अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।
दैनिक भास्कर ने तो शहर मे शुरू हुई अतिक्रमण विरोधी मुहिम पर ही एक पेज की सामग्री छापी है। अखबार ने 3 घण्टे मे तीन बत्ती से कटरा तक साफ' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है यह कवायद का स्थायी नतीजे तब ही निकलेंगें जब इसके साथ शहर की सड़कों, फुटपाथों, पार्किगं व बिजली के खंबों को व्यवस्थित करने की योजना पर भी अमल होगा। नवभारत ने भी अतिक्रमण हटाए जाने की खबर को अपनी सुर्खी बनाया है। जबकि इस मुद्दे पर राज एक्सप्रेस ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम को गरीबों की रोटी पर हमला बताया है।
राज एक्सप्रेस ने बीना मे 26 जनवरी को उल्टा झण्डा फहराने की खबर को दिखाने से नाराज विधायकपति द्वारा पत्रकारों को धमकाने का विरोध जताने के लिए पत्रकारों द्वारा गांधी वादी तरीका अपनाए जाने की खबर को ही अपनी पहली सुर्खी बना कर छापा है। खबर मे अनेक भाजपा नेताओं ने भी विधायकपित की हरकत पर नाराजगी व्यक्त की हे व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस घटना से अवगत कराने की बात कही है।
अन्य खास खबरों मे दैनिक जागरण ने मप्र शासन के ग्रामीण इंजीनियरिंग विभाग को गांवों के विकास की धुरी बताते हुए लिखा है इस विभाग के काम काज पर जिला पंचायत के मुखिया द्वारा तरह तरह के प्रयोग किए जाने से बुरा असर पड़ रहा है। खबर में लिखा है कि प्रयोगधर्मी अधिकारी ने विभाग के उपसंभागों के कार्यक्षेत्र मे ऐसे बदलाव किए हैं जिसे पूर्व में ही आरईएस के आला अधिकारी ने नियमविरूद्ध बताकर अपास्त कर दिया था।
नवदुनिया ने नए साल मे सागर जिले मे हत्याओं का ग्राफ बढ़ने पर एक खास रपट लगाई है। खबर में लिखा है कि जिले मे एक माह के अंदर जिले भर मे हुई करीब आधा दर्जन हत्या की घटनाएं का हवाला देते हुए लिखा है कि पुलिस को इन हत्याओं का पर्दाफाश करने मे अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।
दैनिक भास्कर ने तो शहर मे शुरू हुई अतिक्रमण विरोधी मुहिम पर ही एक पेज की सामग्री छापी है। अखबार ने 3 घण्टे मे तीन बत्ती से कटरा तक साफ' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है यह कवायद का स्थायी नतीजे तब ही निकलेंगें जब इसके साथ शहर की सड़कों, फुटपाथों, पार्किगं व बिजली के खंबों को व्यवस्थित करने की योजना पर भी अमल होगा। नवभारत ने भी अतिक्रमण हटाए जाने की खबर को अपनी सुर्खी बनाया है। जबकि इस मुद्दे पर राज एक्सप्रेस ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम को गरीबों की रोटी पर हमला बताया है।
राज एक्सप्रेस ने बीना मे 26 जनवरी को उल्टा झण्डा फहराने की खबर को दिखाने से नाराज विधायकपति द्वारा पत्रकारों को धमकाने का विरोध जताने के लिए पत्रकारों द्वारा गांधी वादी तरीका अपनाए जाने की खबर को ही अपनी पहली सुर्खी बना कर छापा है। खबर मे अनेक भाजपा नेताओं ने भी विधायकपित की हरकत पर नाराजगी व्यक्त की हे व पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस घटना से अवगत कराने की बात कही है।
अन्य खास खबरों मे दैनिक जागरण ने मप्र शासन के ग्रामीण इंजीनियरिंग विभाग को गांवों के विकास की धुरी बताते हुए लिखा है इस विभाग के काम काज पर जिला पंचायत के मुखिया द्वारा तरह तरह के प्रयोग किए जाने से बुरा असर पड़ रहा है। खबर में लिखा है कि प्रयोगधर्मी अधिकारी ने विभाग के उपसंभागों के कार्यक्षेत्र मे ऐसे बदलाव किए हैं जिसे पूर्व में ही आरईएस के आला अधिकारी ने नियमविरूद्ध बताकर अपास्त कर दिया था।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.