लोकसभा चुनावों के करीब आने से एक बार फिर बिजली, पानी व सड़क के मुद्दे अखबारों की सुर्खियों मे छाने लगे हैं। हालांकि पंचायतों के भ्रष्टाचार व दलितों पर हो रहे अत्याचारों के समाचार भी लगातार सामने आ रहे हैं।
राजएक्सप्रेस ने बिजली, पानी व सड़क के मुद्दे को ही अपनी पहली सुर्खी बनाया है। 'बिपासा' ने बढ़ाई मुश्किलें' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है कि बिजली, पानी व सड़क के अभाव की तकलीफ सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को भोगना पड़ रही है। सैकड़ों गांवों तो महीनों से रात के वक्त अंधेरे मे डूबे रहते हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है सो अलग।
दैनिक जागरण ने नगर निगम की बदहाल व्यवस्था पर निशाना साधा है। 'गंदगी का अंबार निगम आयुक्त बेखबर' शीर्षक से लगाई पहली खबर मे अखबार ने लिखा है कि शहर को साफ-सुथरा बनाने के पहले से विद्यमान नियमों का पालन तो निगम के वश से बाहर नजर आ ही रहा है। लेकिन व नए नए आदेश पारित करने से भी नहीं चूक रही है। पिछले ही साल उसने सार्वजनिक स्थलों पर थूकने व पाखाना करने या गंदगीं फैलाने वालों के खिलाफ आर्थिक दण्ड लगाने की भी चेतावनी दी थी। लेकिन यह सब कागजों मे ही हो रहा है।
नवदुनिया ने वेब साईट के जरिए प्रदेश सरकार की कल्याण योजनाओं को आम जनता के द्वार तक पहुंचाने की चल रही तैयारियों पर खास रपट लगाई है। खबर मे लिखा है कि जिले मे भर मे खुलने वाले ई-ढाबों के जरिए लोग कम से कम विकास खण्ड स्तर पर ही अपने आवेदन जमा करने या सरकारी दस्तावेजों की प्रतिलिपि हासिल करने व शुल्क आदि जमा करने का काम न्यूनतक शुल्क पर कर पाएंगें।
दैनिक भास्कर ने गृह निर्माण मण्डल द्वारा शहर मे बनाए जा रहे घरों को लेने मे लोगों की रूचि नहीं होने की खबर को प्रमुखता से छापा है। खबर मे लिखा है कि हाउसिंग बोर्ड का जुमला है कि आईए सपनों का घर बनाएं' लेकिन लोगों का उसकी बात रास नहीं आ रही है। अभी तक प्रस्तावित 225 मकानों मे से महज 8 की बुकिंग हुई है।
अन्य खास खबरों मे राजएक्सप्रेस में रहली थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ा के सरपंच पर हुए हमले, दैनिक जागरण में एकीकृत सहकारिता विकास परियोजना के तहत 9 फरवरी को जिले भर की लीड समितियों के प्रबंधकों प्रशिक्षण कार्यक्रम, नवदुनिया ने सेना का रिटायर्ड मेजर बताकर लोगों को नौकरी दिलाने का वादा कर ठगने से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से छापा है। इसके अलावा स्व० बाबूराव पिंपलापुरे व्याख्यान माला मे हुए मानव अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश गुलाब गुप्ता के भाषण व शहर में हुए तीन हादसों ट्रक-बाईक भिड़ंत, ट्रक-आटो भिड़ंत व जीप पलटने से जुड़ी खबरों को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।
दैनिक जागरण ने नगर निगम की बदहाल व्यवस्था पर निशाना साधा है। 'गंदगी का अंबार निगम आयुक्त बेखबर' शीर्षक से लगाई पहली खबर मे अखबार ने लिखा है कि शहर को साफ-सुथरा बनाने के पहले से विद्यमान नियमों का पालन तो निगम के वश से बाहर नजर आ ही रहा है। लेकिन व नए नए आदेश पारित करने से भी नहीं चूक रही है। पिछले ही साल उसने सार्वजनिक स्थलों पर थूकने व पाखाना करने या गंदगीं फैलाने वालों के खिलाफ आर्थिक दण्ड लगाने की भी चेतावनी दी थी। लेकिन यह सब कागजों मे ही हो रहा है।
नवदुनिया ने वेब साईट के जरिए प्रदेश सरकार की कल्याण योजनाओं को आम जनता के द्वार तक पहुंचाने की चल रही तैयारियों पर खास रपट लगाई है। खबर मे लिखा है कि जिले मे भर मे खुलने वाले ई-ढाबों के जरिए लोग कम से कम विकास खण्ड स्तर पर ही अपने आवेदन जमा करने या सरकारी दस्तावेजों की प्रतिलिपि हासिल करने व शुल्क आदि जमा करने का काम न्यूनतक शुल्क पर कर पाएंगें।
दैनिक भास्कर ने गृह निर्माण मण्डल द्वारा शहर मे बनाए जा रहे घरों को लेने मे लोगों की रूचि नहीं होने की खबर को प्रमुखता से छापा है। खबर मे लिखा है कि हाउसिंग बोर्ड का जुमला है कि आईए सपनों का घर बनाएं' लेकिन लोगों का उसकी बात रास नहीं आ रही है। अभी तक प्रस्तावित 225 मकानों मे से महज 8 की बुकिंग हुई है।
अन्य खास खबरों मे राजएक्सप्रेस में रहली थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ा के सरपंच पर हुए हमले, दैनिक जागरण में एकीकृत सहकारिता विकास परियोजना के तहत 9 फरवरी को जिले भर की लीड समितियों के प्रबंधकों प्रशिक्षण कार्यक्रम, नवदुनिया ने सेना का रिटायर्ड मेजर बताकर लोगों को नौकरी दिलाने का वादा कर ठगने से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से छापा है। इसके अलावा स्व० बाबूराव पिंपलापुरे व्याख्यान माला मे हुए मानव अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश गुलाब गुप्ता के भाषण व शहर में हुए तीन हादसों ट्रक-बाईक भिड़ंत, ट्रक-आटो भिड़ंत व जीप पलटने से जुड़ी खबरों को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.