Sunday, February 8, 2009

सागर को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने की पहल शुरू....

केन्द्रीय विवि का दर्जा मिलने के साथ ही सागर के विवि मे बदलाव का दौर काफी तेज होता जा रहा है। साथ ही लोगों की जागरूकता की वजह से दलितों पर होने वाले अत्याचार भी बड़ी तादाद मे रोशनी मे आने लगें हैं। कमोबेश सभी अखबारों की सुर्खियों मे यही मुद्दे छाए हुए हैं।

राजएक्सप्रेस ने सागर विवि को केन्द्रीय विवि का दर्जा मिलने के बाद यहां हो रहे बदलावों को ही अपनी पहली खबर बनाया है। खबर मे लिखा है कि राज्य शासन द्वारा हाल ही में प्रदेश भर मे परीक्षा प्रणाली मे बदलाव किए जाने से विवि में परीक्षा की वार्षिक प्रणाली के साथ साथ सेमिस्टर प्रणाली भी शुरू हो गई थी। लेकिन केन्द्रीय विवि बनते ही विवि मे आनर्स प्रणाली लागू करने की भी कवायद शुरू हो गई हे। इससे यह प्रदेश का एकमात्र ऐसा विवि बनगया है जहां परीक्षा की तीन प्रणाली एक साथ प्रभाव मे है और विवि को तीन तरह के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराने पड़ रही है।
दैनिक जागरण ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना पर अपनी पहली खबर लगाई है। अखबार ने लिखा है नौ महीने मे सागर संभाग में कुल मंजूर हुए कामों मे से महज 17 फीसदी काम ही पूरे हो पाए हैं। संभाग भर में इस अवधि मे 6 अरब रूपए से अधिक के 46371 काम मंजूर हुए लेकिन राशि केवल 3 अरब 97 करोड़ 93 लाख रूपए की मंजूर हुई। इसमें से सवा चार लाख रूपए के करीब 30 हजार काम ही शुरू हो पाए हैं।
नवभारत ने मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सागर कार्यालय की पहल पर शहर के प्लास्टिक कचरे को ईंधन के रूप मे उपयोग करने के लिए नरसिंहपुर में स्थित एक सीमेण्ट फैक्टरी मे भेजे जाने का सिलसिला शुरू होने को अपनी पहली खबर बनाया है। 'प्लास्टिक कचरे से मुक्त होगा शहर' शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने लिखा है कि यह पहल शहर को साफ-सुथरा रखने की दिशा मे अहम भूमिका निभाएगी। नवदुनिया ने भी इसी खबर को ' नरसिंहपुर मे जलेगा सागर का प्लास्टिक' शीर्षक से इस खबर को पहली सुर्खी बनाया है।
दैनिक आचारण ने सागर लोकसभा क्षेत्र मे आगामी चुनावों को लेकर राजनैतिक दलों मे शुरू हुई सुगबुहाट पर एक खास रपट लगाई है।
दैनिक भास्कर ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के बड़े भाई के साथ बीती रात सेना के तीन जवानों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के विरोध मे मकरोनिया मे आक्रोशित जनता द्वारा चक्का जाम किए जाने की खबर को फ्रंट पेज पर छापा है।
अन्य खास खबरों मे दैनिक जागरण ने स्व० राजमाता सिंधिया के जन्म स्थल सागर स्थित राणा पैलेस मे आज भी ऐतिहासिक महत्व की अनेक वस्तुओं के सुरक्षित रखे होने पर लीक से हटकर खबर लगाई है। खबर मे लिखा है कि 10 अक्टूबर 1919 को सागर के कौशल कुंज मे जन्मी लेखा दिव्येश्वरी ही सिंधियां घराने मे शादी होने के बाद राजमाता विजयराजे सिंधिया के रूप मे मशहूर हुईं।
वहीं दैनिक भास्कर ने सागर विवि को केन्द्रीय विवि का दर्जा मिलने के बाद केन्द्र से 10 करोड़ का और अनुदान मिलने, बकाया बिल की वजह से शहर की जलापूर्ति करने वाली राजघाट जलावर्धन परियोजना की बिजली कटने के अंदेशा व नवदुनिया ने मानव संसाधन मंत्रालय की जेनिसिस योजना के तहत चुने गए मप्र के 42 छात्रों मे शामिल सागर के 4 छात्रों को भी जापान जाने का मौका मिलने व राजएक्सप्रेस ने दमोह के हटा विधानसभा क्षेत्र के नोनपानी गांव मे सरपंच को दबंगों द्वारा कुर्सी पर नहीं बैठने देने, खुरई की खोजाखेड़ी ग्राम पंचायत मे शराब पनी पैसा नहीं देने पर सरपंच की दबंगों द्वारा पिटाई किए जाने की खबर को अहमियत से छापा है।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch