Monday, May 18, 2009

बुंदेलखण्ड मे भाजपा का जीत का सिलसिला बरकरार

पंद्रहवीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों के नतीजे देश भर भले ही भाजपा के लिए निराश करने वाले लग रहे हों। लेकिन बुंदेलखण्ड के नतीजे उसकी हौसला अफजाई करते नजर रहे हैं। भाजपा को बुंदेलखण्ड की चारों लोकसभा सीटों पर शानदार जीत हासिल हुई है।

सागर संभाग की चारों लोकसभा सीटें- सागर , खजुराहो, टीकमगढ़ व दमोह भाजपा प्रत्याशियों ने कुल २ लाख ७२ हजार १३८ मतों कें अंतर से जीत ली है। इन चारों सीटों पर पर डाले गए कुल २२ लाख ७७ हजार ६३९ मतों में से भाजपा को ४६.३७ फीसदी, १० लाख ५५ हजार ९५४ मत मिले जबकि कांग्रेस को ३४.४२ फीसदी, ७ लाख ८३ हजार ८०८ मत मिले। जबकि तीसरी ताकत होने का दम भरने वाली बसपा व सपा को मिले मतों का जोड करीब ११ फीसदी ही रहा हैं। जबकि शेष १० फीसदी से भी कम मत अन्यों के खाते मे गए हैं।
सागर से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के असलम शेरखान को १३२१५८ वोटों से हराया है। टीकमगढ के भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र खटीक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के वृंदावन अहिरवार को ४१ हजार १६२, खजुराहो मे भाजपा के जितेन्द्र सिंह बुंदेला ने निकटतम प्रतिंद्वंदी कांग्रेस के राजा पटैरिया को २८ हजार ३३२ व दमोह मे भाजपा के ही शिवराज सिंह लोधी ने निकटतम प्रतिंद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभान सिंह को ७० हजार ७७६ मतों के अंतर से शिकस्त दी है।
चुनावी नतीजों के मुताबिक बुंदेलखण्ड मे मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के बीच ही रहा। सागर मे भाजपा को ५६.८१ व कांग्रेस को ३३.८१, दमोह मे भाजपा को ५०.५१ व कांग्रेस को ३८.६९, टीकमगढ में भाजपा का े३८.०९ व कांग्रेस को३०.१२ व खजुराहो में भाजपा को ३९.३४ व कांग्रेस को ३४.४८ फीसदी वोट मिले।
जबकि तीसरी ताकत होने का दम भरने वाली बहुजन समाज पार्टी व समाज वादी पार्टी का बुंदेलखण्ड में लगभग सूपड़ साफ हो गया हैं। हालांकि खजुराहो मे बसपा ने १३.२३ फीसदी मत हासिल व टीकमगढ में सपा ने १५.३४ फीसदी मत हासिल कर तीसरी ताकत के वजूद को बचाए रखा लेकिन बाकी सीटों पर वे चौखाने चित्त नजर आ रहीं है। बसपा को सागर मे २.२३, टीकमगढ में ६.८५ फीसदी मत मिले जबकि सपा को सागर मे २.२३, दमोह में १.३, व खजुराहो में ३.३४ फीसदी ही मत मिले हैं।
लेकिन २००४ के लोकसभा चुनावों से तुलना मे देखा जाए तो कांग्रेस को सागर सीट पर फायदा हुआ है। उसे पिछले चुनाव के २९.८२ फीसदी के मुकाबले इस बार करीब ४ फीसदी ज्यादा ३३.८१ वोट मिलीं हैं। वहीं भाजपा को पिछले चुनावों के ६०.६९ फीसदी के मुकाबले करीब ४ फीसदी कम ५६.५१ फीसदी वोट मिली हैं। खजुराहो मे भी पिछले चुनावों के मुकाबले भाजपा को करीब ४ फीसदी वोटों का नुकसान व कांग्रेस को ६ फीसदी से ज्यादा का फायदा हुआ है। लेकिन इस लिहाज से दमोह मे भाजपा व कांग्रेस दोनों ही फायदे मे नजर आ रहीं हैं। पिछले चुनावों की तुलना मे इस बार जहां भाजपा को ४ फीसदी से ज्यादा तो वहीं कांग्रेस को ८ फीसदी से ज्यादा वोट मिलें है। टीकमगढ सीट नई है सो यहां की जीत की इबारतें लिखना अभी शुरू हीं हुईं हैं।
इसी सिलसिले में बसपा को २००४ के लोकसभा चुनावो में सागर मे ३.५८, दमोह में ६.२८ व खजुराहो में ५.०७ फीसदी वोट मिले थें लेकिन २००९ के चुनावी नतीजों के मुताबिक उसे खजुराहों में ८ फीसदी का फायदा हुआ है जबकि सागर मे ५० फीसदी का नुकसान हुआ है। जबकि समाजवादी पार्टी को इस बार पिछले चुनावों के की तुलना मे इस बार खजुराहो में १२ फीसदी व दमोह मे ५.५ मतों का नुकसान हुआ है, जबकि सागर मे ५० फीसदी ज्यादा कुल २.२३ फीसदी मत मिले हैं।
गौरतलब है के चुनाव के नतीजे आने के पहले तक सियासी हलकों मे यह कयास लगाए जा रहे थे कि बुंदेलखण्ड में अंतर्कलह व गुटबाजी की वजह से भाजपा को एक से ज्यादा सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ सकता है। साथ ही कांग्रेस पार्टी व बहुजन समाज वादी पार्टी व समाजवादी पार्टी के बढ ते प्रभाव के चलते बुंदेलखण्ड के चुनावी नतीजे कुछ नए तरह के समीकरणों को जन्म दे सकते हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि भाजपा की जीत ने ऐसी सभी अटकलों की हवा निकाल दी है।
बाहरी प्रत्याशी के मुद दे को भी हवा दी गई थी लेकिन उसका नतीजों के मुताबिक इस बात का सबसे ज्यादा नुकसान सिर्फ कांग्रेस को ही हुआ है भाजपा इससे अप्रभावित रहीं हैं। चुनावी विश्लेषकों के मुताबिक सागर व खजुराहो से चुनाव लड रहे कांग्रेस के प्रत्याशी क्रमशः असलम शेरखान व राजा पटैरिया को बाहरी प्रत्याशी होने का खामियाजा भी भुगतना पड ा है। भाजपा के दमोह व टीकमगढ के क्रमशः प्रत्याशी शिवराज सिंह लोधी व वीरेन्द्र खटीक इस मुद दे से अप्रभावित नजर आए।
बहरहाल आंकड़ें जो भी कहें लेकिन इतना तो है कि देश भर मे हुए सीटों के नुकसान से आहत भाजपा को बुंदेलखण्ड के नतीजें मरहम का अहसास जरुर करा रहे होगें।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch