आज अख़बारों के फ्रंट पेज पर जुर्म की ख़बरों का दबदबा बना रहा.
नवदुनिया ने तीन की हत्या' शीर्षक से सानोधा थाना अंतर्गत गिरवर गावं के एक दंपत्ति का आपसी विवाद के चलते उनके पड़ोसी द्वारा ही कुल्हाडी से टुकड़े टुकड़े कर देने व बिलहरा गावं में बीती रात अज्ञात हमलावर द्वारा एक बेवा महिला के घर में घुसकर उसे गोली मरने की ख़बर को अपनी पहली सुर्खी बनाया . दैनिक जागरण ने भी दंपत्ति की ख़बर को अपनी पहली सुर्खी बनाया.
लेकिन दैनिक भास्कर ने केन्द्र सरकार के सर पर मंडराते संकट के चलते सागर विश्विद्यालय के केंद्रीय विश्विद्यालय के दर्जा दिलाने वाले विधेयक के खटाई में पड़ सकने की आशंकाओं की वज़ह से सागर के लोगों के दिलोदिमाग में उथल पुथल मचा रहे विचारों को अपनी पहली ख़बर बनाया है. अख़बार ने यह भी लिखा है की नए कुलपति की आस में विश्वविद्यालय ने हजारों रुपये खर्च कर दिल्ली में सर्च समिति की बैठक करायी लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी कुलपति के नाम के घोषणा नही हो सकने के वज़ह से विश्विद्यालय में सब कुछ अधर में लटका नजर आ रहा है. वहीँ राज एक्सप्रेस ने केन्द्र सरकार की शिशु शिक्षा योजना के बंद होने की ख़बर को अपनी फर्स्ट लीड बनाया है. अख़बार ने जनपद शिक्षा के समन्वयक ऐ के श्रीवास्तव के हवाले से लिखा है की सर्व शिक्षा अभियान के तहत ३ से ५ साल तक के बच्चों को खेल खेल में प्रारंभिक शिक्षा व स्कूल से जोड़ने के मकसद से शुरू की गई इस योजना के तहत अकेले सागर जिले में ही ३० शिशु शिक्षा केन्द्रों के बंद होने से इनमे पढ़ रहे करीब ६८८ बच्चे की पढ़ाई छूट गई है.
दैनिक आचरण ने शिक्षा के नए सत्र के शुरू होने के एक पखवाडे बाद भी स्कूलों में शिक्षकों व किताबों के नहीं पहुचने के वज़ह से पढ़ाई शुरू नही हो पाने के हालातों पर लिखा है के ऐसा लगता है की छुट्टियाँ अभी ख़त्म नहीं हुईं हैं.
नवदुनिया ने तीन की हत्या' शीर्षक से सानोधा थाना अंतर्गत गिरवर गावं के एक दंपत्ति का आपसी विवाद के चलते उनके पड़ोसी द्वारा ही कुल्हाडी से टुकड़े टुकड़े कर देने व बिलहरा गावं में बीती रात अज्ञात हमलावर द्वारा एक बेवा महिला के घर में घुसकर उसे गोली मरने की ख़बर को अपनी पहली सुर्खी बनाया . दैनिक जागरण ने भी दंपत्ति की ख़बर को अपनी पहली सुर्खी बनाया.
लेकिन दैनिक भास्कर ने केन्द्र सरकार के सर पर मंडराते संकट के चलते सागर विश्विद्यालय के केंद्रीय विश्विद्यालय के दर्जा दिलाने वाले विधेयक के खटाई में पड़ सकने की आशंकाओं की वज़ह से सागर के लोगों के दिलोदिमाग में उथल पुथल मचा रहे विचारों को अपनी पहली ख़बर बनाया है. अख़बार ने यह भी लिखा है की नए कुलपति की आस में विश्वविद्यालय ने हजारों रुपये खर्च कर दिल्ली में सर्च समिति की बैठक करायी लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी कुलपति के नाम के घोषणा नही हो सकने के वज़ह से विश्विद्यालय में सब कुछ अधर में लटका नजर आ रहा है. वहीँ राज एक्सप्रेस ने केन्द्र सरकार की शिशु शिक्षा योजना के बंद होने की ख़बर को अपनी फर्स्ट लीड बनाया है. अख़बार ने जनपद शिक्षा के समन्वयक ऐ के श्रीवास्तव के हवाले से लिखा है की सर्व शिक्षा अभियान के तहत ३ से ५ साल तक के बच्चों को खेल खेल में प्रारंभिक शिक्षा व स्कूल से जोड़ने के मकसद से शुरू की गई इस योजना के तहत अकेले सागर जिले में ही ३० शिशु शिक्षा केन्द्रों के बंद होने से इनमे पढ़ रहे करीब ६८८ बच्चे की पढ़ाई छूट गई है.
दैनिक आचरण ने शिक्षा के नए सत्र के शुरू होने के एक पखवाडे बाद भी स्कूलों में शिक्षकों व किताबों के नहीं पहुचने के वज़ह से पढ़ाई शुरू नही हो पाने के हालातों पर लिखा है के ऐसा लगता है की छुट्टियाँ अभी ख़त्म नहीं हुईं हैं.
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.