शहर मे लंबे समय से हो रहीं चोरियों व आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ती आबादी पर अकुंश लगाने में पुलिस व प्रशासन सफल नहीं हो पा रहा है । दैनिक जागरण ने अपनी पहली खबर के जरिए एक गरीब लड़की सुरभि की मदद के लिए समाज सेवियों से आगे आने का आग्रह किया है। अखबार ने लिखा है कि जिला अस्पताल मे अक्सर ही रेबीज के टीके अनुपलब्ध रहते है। इस वजह से हर साल न जाने कितने गरीब लोगों को जिन्दगी बचाने के लिए यह खर्चा वहन करना पड़ता है। इसी विषय पर नवदुनिया ने भी चुटकी लेते हुए '' दुआ करो न काटे कुत्ता '' हैडिंग से खबर लगाकर जिला अस्पताल मे रेबीज के इंजेक्शनों की अनुपलब्धता पर तीखी टिप्पणी की है। अखबार ने सिविल सर्जन बी के मिश्रा के हवाले से लिखा है कि दीनदयाल योजना के तहत गरीब लोगों को रेबीज के टीके जिला अस्पताल से मुफ्त देने की व्यवस्था है लेकिन जिला रोगी कल्याण समिति की खरीदी पर लगी रोक होने की वजह से अस्पताल प्रशासन कुछ नहीं कर सकता हैं ।
दैनिक आचरण ने वोटर लिस्ट बनाए जाने मे हो रहीं गड़बड़ियों के सिलसिले मे सागर जिले के बसपा अध्यक्ष व उनके परिवार के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो जाने की खबर लगाई है। राज एक्सप्रेस ने अपनी पहली सुर्खी में शहर के मुख्य टेलीफोन एक्सचेंज मे लंबे अर्से से हों रहीं चोरियों का मामला उठाया है। अखबार ने ''चोरियों के पीछे क्या है'' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है सख्त सुरक्षा इंतजाम के बावजूद चोरी की घटनाओं के नहीं रुकने से लगता है कि गड़बड़ कहीं अन्दर ही है। दैनिक भास्कर ने बारिश से लबालब भरे गड़ढों में डूबने से हुई चार बच्चों की मौत की खबर को प्रमुखता से छापते हुए जनता से अपील की है वही अपने अपने क्षेत्र में मौजूद ऐसे खतरनाक गड़ढों के बारे मे अखबार को सूचित करें। जिससे ऐसी घटनाओं को फ़िर से होने से रोकने के लिए प्रशासन को चेताया जा सके ।
इसके अलावा नवदुनिया ने पानी की गुणवत्ता मापने के लिए सरकार द्वारा बांटी जा रहीं मुफ्त किटों के बारे मे ''कागजों मे बंटीं किटें'' शीर्षक से, दैनिक भास्कर ने आपरेशन सृजन के तहत शहर के विकास के लिए चौथे चरण मे नगर निगम द्वारा साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च किए जाने व राजएक्सप्रेस ने सागर मे बन रहे मेडिकल कालेज के बिल्डरों के बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा जुर्माना नहीं लगाने पर चोरी में दोनों की मिलीभगत होने का संकेत देने वाली ख़बरों को अखबारों ने ख़ास स्थान दिया है
दैनिक आचरण ने वोटर लिस्ट बनाए जाने मे हो रहीं गड़बड़ियों के सिलसिले मे सागर जिले के बसपा अध्यक्ष व उनके परिवार के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब हो जाने की खबर लगाई है। राज एक्सप्रेस ने अपनी पहली सुर्खी में शहर के मुख्य टेलीफोन एक्सचेंज मे लंबे अर्से से हों रहीं चोरियों का मामला उठाया है। अखबार ने ''चोरियों के पीछे क्या है'' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है सख्त सुरक्षा इंतजाम के बावजूद चोरी की घटनाओं के नहीं रुकने से लगता है कि गड़बड़ कहीं अन्दर ही है। दैनिक भास्कर ने बारिश से लबालब भरे गड़ढों में डूबने से हुई चार बच्चों की मौत की खबर को प्रमुखता से छापते हुए जनता से अपील की है वही अपने अपने क्षेत्र में मौजूद ऐसे खतरनाक गड़ढों के बारे मे अखबार को सूचित करें। जिससे ऐसी घटनाओं को फ़िर से होने से रोकने के लिए प्रशासन को चेताया जा सके ।
इसके अलावा नवदुनिया ने पानी की गुणवत्ता मापने के लिए सरकार द्वारा बांटी जा रहीं मुफ्त किटों के बारे मे ''कागजों मे बंटीं किटें'' शीर्षक से, दैनिक भास्कर ने आपरेशन सृजन के तहत शहर के विकास के लिए चौथे चरण मे नगर निगम द्वारा साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च किए जाने व राजएक्सप्रेस ने सागर मे बन रहे मेडिकल कालेज के बिल्डरों के बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा जुर्माना नहीं लगाने पर चोरी में दोनों की मिलीभगत होने का संकेत देने वाली ख़बरों को अखबारों ने ख़ास स्थान दिया है
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.