शहर मे जुर्म के बढ़ते ग्राफ, करीब आते चुनावों से बढ़ती राजनैतिक सरगर्मियां व शिक्षा क्षेत्र की समस्याओं से जुड़ी खबरों से अखबारों की सुर्खियों को जल्द ही मुक्ति मिलती नजर नहीं आ रही है। आज की अखबारों मे पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए खुद को मुस्तैद बनाने की जगह जनता को ही सर्तक रहने व चोरी से बचने के उपाय सिखाने व गुरु पूर्णिमा से जुड़ी खबरें ही छाई रहीं।
दैनिक आचरण ने आज पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए ''पुलिस गश्त मे अभाव की वजह से बढ़ रहीं हैं चोरियां'' शीर्षक से खबर लगाकर शहर मे बढ़ते जुर्म के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया हैं। अखबार ने लिखा है कि करीब 70 फीसदी जुर्म रात के अंधेरे मे हो रहे हैं। लेकिन पुलिस के आला अफसर गश्त लगाने की जगह थाना-कोतवाली मे बैठकर अपना समय बिता रहे हैं। नव भारत ने भी बंण्डा क्षेत्र में बरा, बिनायका व दलपतपुर मार्गों पर बढ़ती लूटपाट की घटनाओं को अपनी पहली सुर्खी बनाकर पुलिस को हालातों की गंभीरता से अवगत कराने की कोशिश की हैं।
वहीं दैनिक भास्कर ने इसी विषय पर ''चोरी और नकबजनी की वारदातों मे ईजाफा'' शीर्षक से लगाई खबर मे उस बैठक का उल्लेख किया है जिसमे पुलिस ने शहर के जनता, महंत व पुजारियों को चोरों व चोरी से बचने के उपाय बताए व एहतियात बरतने की सीख दी। अखबार ने लिखा है कि शहर मे पिछले छह महीनों मे चोरी, नकबजनी व चैन झटकने की 63 वारदातें हुईं हैं। खबर मे पुलिस अधीक्षक ने रात मे गश्त बढ़ाए जाने की बात कही गई है लेकिन इसमे सराफा एसोसिएशन के सचिव का बयान भी छपा है जिसमे उन्होने पुलिस के साथ हुंई सुरक्षा संबंधी बैठक मे पुलिस द्वारा उन्हें खुद ही सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए कहा गया है।
दैनिक जागरण ने केन्द्र मे कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार को बचाने के लिए सांसदों को खरीद-फरोख्त संबंधी खबरों के सिलसिले मे ही सागर के सांसद पर भी कांग्रेस द्वारा डोरे डाले जाने की बात कही है। अखबार ने हाल ही मे सागर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनय कटियार के बयान के हवाले से लिखा है कि कांग्रेस परिसीमन के चलते लोकसभा सीट गंवाने वाले सासंदों पर डोरे डाल रही हैं उनमे एक सासंद मप्र का भी है। अखबार ने लिखा है कि हालांकि सागर के सांसद वीरेन्द्र खटीक बेदाग छवि व संघ से जुड़े होने की वजह से पार्टी के भरोसे मंद कार्यकर्ता हैं लेकिन सांसदों की खरीद फरोख्त के लिए प्रचारित की जा रही 20 से 25 करोड़ रुपए की रकम केन्द्र मे कोई भी गुल खिला सकती है।
इसके अलावा नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थायी करने के प्रस्ताव को मेयर इन काउंसिल की मंजूरी, गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर के नाम प्रदेश सरकार से पुरस्कार शुरु करने की मांग, बण्डा क्षेत्र मे हिंडोरिया के जंगल मे हुई लूट की वारदात, मकरोनिया क्षेत्र से बाईक चोरों की गिरफ्तारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 80 वर्षीय शंकर लाल गुप्ता के निधन व गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु-शिष्य परंपरा से जुड़ी खबरों को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।
कई अहम खबरों को अखबरों के अंदर के पृष्ठों पर ही स्थान मिला सका है। उनमे दैनिक आचरण ने बारिश मे सर्पदंश की घटनाओं के बढ़ने, नवदुनिया मे शस्त्र शाखा के 20 दिनों से सील होने की वजह से लोगों को हो रहीं दिक्कतों, दैनिक भास्कर ने बारिश मे लबालब भर गए गड़ढ़ों मे छोटे-बड़ों के गिरने की घटनाओं पर व दैनिक जागरण ने बीड़ी श्रमिको को मकान बनाने हेतु २०-20 हजार रुपए की पहली किश्त जारी होने, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति स्कूलों की घटती रुचि व प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन बुलाए जाने की प्रक्रिया मे सागर मे भेदभाव किए जाने के बारे भी बड़ी खबरें लगाईं हैं
दैनिक आचरण ने आज पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए ''पुलिस गश्त मे अभाव की वजह से बढ़ रहीं हैं चोरियां'' शीर्षक से खबर लगाकर शहर मे बढ़ते जुर्म के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया हैं। अखबार ने लिखा है कि करीब 70 फीसदी जुर्म रात के अंधेरे मे हो रहे हैं। लेकिन पुलिस के आला अफसर गश्त लगाने की जगह थाना-कोतवाली मे बैठकर अपना समय बिता रहे हैं। नव भारत ने भी बंण्डा क्षेत्र में बरा, बिनायका व दलपतपुर मार्गों पर बढ़ती लूटपाट की घटनाओं को अपनी पहली सुर्खी बनाकर पुलिस को हालातों की गंभीरता से अवगत कराने की कोशिश की हैं।
वहीं दैनिक भास्कर ने इसी विषय पर ''चोरी और नकबजनी की वारदातों मे ईजाफा'' शीर्षक से लगाई खबर मे उस बैठक का उल्लेख किया है जिसमे पुलिस ने शहर के जनता, महंत व पुजारियों को चोरों व चोरी से बचने के उपाय बताए व एहतियात बरतने की सीख दी। अखबार ने लिखा है कि शहर मे पिछले छह महीनों मे चोरी, नकबजनी व चैन झटकने की 63 वारदातें हुईं हैं। खबर मे पुलिस अधीक्षक ने रात मे गश्त बढ़ाए जाने की बात कही गई है लेकिन इसमे सराफा एसोसिएशन के सचिव का बयान भी छपा है जिसमे उन्होने पुलिस के साथ हुंई सुरक्षा संबंधी बैठक मे पुलिस द्वारा उन्हें खुद ही सुरक्षा का इंतजाम करने के लिए कहा गया है।
दैनिक जागरण ने केन्द्र मे कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार को बचाने के लिए सांसदों को खरीद-फरोख्त संबंधी खबरों के सिलसिले मे ही सागर के सांसद पर भी कांग्रेस द्वारा डोरे डाले जाने की बात कही है। अखबार ने हाल ही मे सागर आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनय कटियार के बयान के हवाले से लिखा है कि कांग्रेस परिसीमन के चलते लोकसभा सीट गंवाने वाले सासंदों पर डोरे डाल रही हैं उनमे एक सासंद मप्र का भी है। अखबार ने लिखा है कि हालांकि सागर के सांसद वीरेन्द्र खटीक बेदाग छवि व संघ से जुड़े होने की वजह से पार्टी के भरोसे मंद कार्यकर्ता हैं लेकिन सांसदों की खरीद फरोख्त के लिए प्रचारित की जा रही 20 से 25 करोड़ रुपए की रकम केन्द्र मे कोई भी गुल खिला सकती है।
इसके अलावा नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थायी करने के प्रस्ताव को मेयर इन काउंसिल की मंजूरी, गौर यूथ फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर के नाम प्रदेश सरकार से पुरस्कार शुरु करने की मांग, बण्डा क्षेत्र मे हिंडोरिया के जंगल मे हुई लूट की वारदात, मकरोनिया क्षेत्र से बाईक चोरों की गिरफ्तारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 80 वर्षीय शंकर लाल गुप्ता के निधन व गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु-शिष्य परंपरा से जुड़ी खबरों को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।
कई अहम खबरों को अखबरों के अंदर के पृष्ठों पर ही स्थान मिला सका है। उनमे दैनिक आचरण ने बारिश मे सर्पदंश की घटनाओं के बढ़ने, नवदुनिया मे शस्त्र शाखा के 20 दिनों से सील होने की वजह से लोगों को हो रहीं दिक्कतों, दैनिक भास्कर ने बारिश मे लबालब भर गए गड़ढ़ों मे छोटे-बड़ों के गिरने की घटनाओं पर व दैनिक जागरण ने बीड़ी श्रमिको को मकान बनाने हेतु २०-20 हजार रुपए की पहली किश्त जारी होने, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति स्कूलों की घटती रुचि व प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन बुलाए जाने की प्रक्रिया मे सागर मे भेदभाव किए जाने के बारे भी बड़ी खबरें लगाईं हैं
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.