मप्र के मुख्यमंत्री के आज के खुरई के दौरे की वजह से सभी अखबारों मे विज्ञापनों की भरमार बनी रही। इस वजह से खबरों को भी कम जगह मिली। खबरों को जगह भले ही कम मिली हो लेकिन सुर्खियों मे जो खबरें आईं है वो किसी भी रुप मे कम महत्व की नहीं रहीं हैं।
दैनिक जागरण ने अपनी पहली खबर के जरिए मप्र के सबसे बडे अभ्यारण नौरादेही मे नक्सलवादियों के सक्रिय होने का सनसनीखेज खुलासा किया है। अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अभ्यारण में नक्सलियों की सक्रियता की वजह से पिछले एक दशक मे इस अभ्यारण से करीब 70 फीसदी वन्य जीव लापता हो गए है। खबर मे लिखा है कि दमोह, सागर व नरसिंहपुर जिलों की सीमाओं मे 1000 वर्गकिमी मे फैले इस अभ्यारण मे बारहसिंघा, चौसिंघा व काले हिरण की प्रजातियां तो विलुप्ति की कगार पर पहुंच गईं हैं। खबर मे अखबार ने यह भी लिखा है कि खुफिया विभाग ने वन विभाग को पहले ही इस क्षेत्र मे नक्सलियों द्वारा वन्यप्राणियों द्वारा शिकार किए जाने की बात से अवगत कराते हुए सागर को अतिसंवेदनशील व दमोह व छतरपुर को संवेदनशील क्षेत्र बताया है।
दैनिक आचरण ने "प्रताडित किया जा रहा है गरीबों को" शीर्षक से से लीड खबर लगाई है। जिसमे उसने भाकपा द्वारा अपने "घर चलो समस्या सुनो" अभियान के तहत भूमिहीनों व बेघरों को जमीन, बीडी मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर पारिश्रमिक व गरीबों को राशनकार्ड दिलाने की मांगो को लेकर कलेक्टोरेट पर किए गए प्रदर्शन का उल्लेख किया गया है।
दैनिक भास्कर ने शिक्षा सत्र के शुरु हुए एक माह बाद भी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध नहीं होने की समस्या को अपनी लीड खबर बनाया है। " हिन्दी और उर्दू की किताबें गायब " शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने पाठ्य पुस्तक निगम के स्थानीय प्रतिनिधि के हवाले से लिखा है कि पापुनि के प्रिंटिग प्रेस मे अपरिहार्य कारणों से आई खराबी की वजह से यह दिक्कत पैदा हुई है। इस माह के अंत तक किताबों के बाजार मे आ जाने की उम्मीद है। खबर मे लिखा है कि बाजार मे किसी भी पुस्तक विक्रेता के पास पहली से दसवी कक्षा की पूरी किताबें उपलब्ध नहीं है। इससे विद्यार्थी पढाई में पिछड रहे हैं।
नवदुनिया ने सागर विश्वविद्यालय द्वारा बीएड के तीन व पांच अन्य कॉलेजों को मान्यता नहीं देने के स्थाई समिति के निर्णय को अपनी पहली खबर बनाया है। " आठ कॉलेजों को मान्यता नहीं शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने लिखा है कि तीन बीएड कॉलेज बुंदेलखण्ड कैरियर कॉलेज, हटा, महादेव कॉलेज केसली, व छत्रसाल कॉलेज छतरपुर को व कॉलेजों मे लोचनाचार्य कॉलेज खुरई, नारयणदास कॉलेज, एसआर कॉलेज टीकमगढ व छतरपुर के डिजिटल कॉलेज व छत्रसाल कॉलेज को मान्यता नहीं दी गई है।
बुंदेखण्ड एक्सप्रेस ने " इल्लियां मारने के लिए आई कीटनाशक दवा " शीर्षक से लगाई पहली सुर्खी मे लिखा है कि सागर जिले सोयाबीन की फसल पर हुए इल्लियों के प्रकोप से निपटने के लिए प्रशासन ने तीन हजार लीटर कीटनाशक स्टाक मे बुला लिया है। जो 2 हैक्टेर तक भूमि के मालिक लघु सीमांत व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए 50 फीसदी अनुदान पर प्राथिमिकता के आधार पर बांटा जाएगा। इल्लियों के हमले से निपटने के लिए खबर मे उप संचालक कृषि आईपी पटेल के हवाले से लिखा है कि सोयाबीन मे लगने वाली इल्ली को मारने के लिए इंडोसल्फांइन 35ईसी 12सौ मिलियन, 600-800 मिलियन टायफोस को 600 से 800 लिटर पानी के साथ मिलाकर फसल पर छिडकाव करना होगा।
दैनिक जागरण ने अपनी पहली खबर के जरिए मप्र के सबसे बडे अभ्यारण नौरादेही मे नक्सलवादियों के सक्रिय होने का सनसनीखेज खुलासा किया है। अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अभ्यारण में नक्सलियों की सक्रियता की वजह से पिछले एक दशक मे इस अभ्यारण से करीब 70 फीसदी वन्य जीव लापता हो गए है। खबर मे लिखा है कि दमोह, सागर व नरसिंहपुर जिलों की सीमाओं मे 1000 वर्गकिमी मे फैले इस अभ्यारण मे बारहसिंघा, चौसिंघा व काले हिरण की प्रजातियां तो विलुप्ति की कगार पर पहुंच गईं हैं। खबर मे अखबार ने यह भी लिखा है कि खुफिया विभाग ने वन विभाग को पहले ही इस क्षेत्र मे नक्सलियों द्वारा वन्यप्राणियों द्वारा शिकार किए जाने की बात से अवगत कराते हुए सागर को अतिसंवेदनशील व दमोह व छतरपुर को संवेदनशील क्षेत्र बताया है।
दैनिक आचरण ने "प्रताडित किया जा रहा है गरीबों को" शीर्षक से से लीड खबर लगाई है। जिसमे उसने भाकपा द्वारा अपने "घर चलो समस्या सुनो" अभियान के तहत भूमिहीनों व बेघरों को जमीन, बीडी मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित दर पर पारिश्रमिक व गरीबों को राशनकार्ड दिलाने की मांगो को लेकर कलेक्टोरेट पर किए गए प्रदर्शन का उल्लेख किया गया है।
दैनिक भास्कर ने शिक्षा सत्र के शुरु हुए एक माह बाद भी विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध नहीं होने की समस्या को अपनी लीड खबर बनाया है। " हिन्दी और उर्दू की किताबें गायब " शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने पाठ्य पुस्तक निगम के स्थानीय प्रतिनिधि के हवाले से लिखा है कि पापुनि के प्रिंटिग प्रेस मे अपरिहार्य कारणों से आई खराबी की वजह से यह दिक्कत पैदा हुई है। इस माह के अंत तक किताबों के बाजार मे आ जाने की उम्मीद है। खबर मे लिखा है कि बाजार मे किसी भी पुस्तक विक्रेता के पास पहली से दसवी कक्षा की पूरी किताबें उपलब्ध नहीं है। इससे विद्यार्थी पढाई में पिछड रहे हैं।
नवदुनिया ने सागर विश्वविद्यालय द्वारा बीएड के तीन व पांच अन्य कॉलेजों को मान्यता नहीं देने के स्थाई समिति के निर्णय को अपनी पहली खबर बनाया है। " आठ कॉलेजों को मान्यता नहीं शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने लिखा है कि तीन बीएड कॉलेज बुंदेलखण्ड कैरियर कॉलेज, हटा, महादेव कॉलेज केसली, व छत्रसाल कॉलेज छतरपुर को व कॉलेजों मे लोचनाचार्य कॉलेज खुरई, नारयणदास कॉलेज, एसआर कॉलेज टीकमगढ व छतरपुर के डिजिटल कॉलेज व छत्रसाल कॉलेज को मान्यता नहीं दी गई है।
बुंदेखण्ड एक्सप्रेस ने " इल्लियां मारने के लिए आई कीटनाशक दवा " शीर्षक से लगाई पहली सुर्खी मे लिखा है कि सागर जिले सोयाबीन की फसल पर हुए इल्लियों के प्रकोप से निपटने के लिए प्रशासन ने तीन हजार लीटर कीटनाशक स्टाक मे बुला लिया है। जो 2 हैक्टेर तक भूमि के मालिक लघु सीमांत व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए 50 फीसदी अनुदान पर प्राथिमिकता के आधार पर बांटा जाएगा। इल्लियों के हमले से निपटने के लिए खबर मे उप संचालक कृषि आईपी पटेल के हवाले से लिखा है कि सोयाबीन मे लगने वाली इल्ली को मारने के लिए इंडोसल्फांइन 35ईसी 12सौ मिलियन, 600-800 मिलियन टायफोस को 600 से 800 लिटर पानी के साथ मिलाकर फसल पर छिडकाव करना होगा।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.