Monday, July 28, 2008

व्यवस्था की चुक, खामियां व बदइंतजामियां ही छाईं रहीं सुर्खियों मे...

आज अखबारों ने सुर्खियों मे काफी अलग अलग, मुद्दों को उठाया फिर भी उनमें अंदरुनी तौर पर काफीसमानता देखने को मिली। सुर्खियों मे छाई सभी खबरें जुदा जुदा अंदाज होने के बाद भी व्यवस्था की खामियों, बदंतजामियों व गंभीर चुकों पर ही केन्द्रित रहीं।
नवदुनिया ने "सीएम की सुरक्षा में खोट" हैडिंग से लगाई खबर मे शुक्रवार को सागर जिले की खुरई तहसील मे हुई सभा में प्रशासन व भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी होने से फैली अफरातफरी व उसके बीच मे मुख्यमंत्री व कृषि एवं सहकारिता मंत्री के घिर जाने को अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा मे गंभीर चुक माना है। खबर मे सागर रेंज के आईजी केएन तिवारी व जिला कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी के छपे बयानों मे लगभग एक ही बात कही गई है कि चुंकि खुरई का कार्यक्रम राजनैतिक नहीं था इसीलिए हर किसी को मंच पर जाने की अनुमति नहीं थी। इसी वजह से पार्टी पदाधिकारियों के साथ विवाद की स्थिति बनी थीं लेकिन इस मामले मे उपर से जांच के कोई आदेश नहीं आए हैं।
दैनिक भास्कर ने अपनी पहली खबर मे बंदइंतजामी का शिकार हो रहे कई बैंको के एटीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाया है। अखबार ने लिखा है कि एटीम केन्द्रों के दरवाजों पर लॉक या सुरक्षा कर्मचारी के तैनात नहीं होने से जहां एक से ज्यादा ग्राहक एक ही समय मे उसमे प्रवेश कर जाते हैं वहीं दूसरी ओर नौसिखिए ग्राहकों द्वारा मार्गदर्शन के अभाव में सही ढंग से संचालित नहीं कर पाने से मशीन के हैंग होने की घटनाएं आम होती जा रहीं हैं जिससे उपभोक्ताओं को काफी तकलीफों का समना करना पड रहा है।
राज एक्सप्रेस ने खेल परिसर के अंदर ही दारु की दुकान के लिए जमीन आवंटित करने के कलेक्टर के आदेश पर सवाल उठाए हैं। अखबार ने लिखा है कि आम जनता से लेकर सचिव व मंत्री स्तर तक से इस दुकान को हटाए जाने के लिए आवाज उठाई गई लेकिन दुकान को हटाने की जगह उसका स्थान पक्का कर दिया गया है। खबर मे लिखा है कि एक तो यह शराब की यह दुकान शहर के मुख्य मार्ग के बाजू मे स्थित हैं जिससे आए दिन शराबियों के वाहनों से टकराने की घटनाएं होतीं हैं दूसरे इसके आसपास ही बैंक व एलआईसी की मुख्य शाखांओं के स्थित होने व धार्मिक, खेल व अन्य सार्वजनिक आयोजनों मे बडी संख्या मे आने वालीं महिलाओं व बच्चे की सुरक्षा के लिहाज से भी दुकान के लिए इस जगह से हटाया जाना लाजिमी है।
दैनिक जागरण ने मप्र के लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री नारायण कबीरपंथी के औचक दौरो पर छापी खबर मे लिखा है कि मंत्री को सडकों के निर्माण मे व्यापक स्तर पर हुईं घांध्‍ालियों का पता चला है जिनकी सूचना मंत्री ने साक्ष्यों के सहित मुख्यमंत्री के पास भिजवाई है। इससे निकट भविष्य मे लोक निर्माण विभाग के सागर संभाग मे पदस्थ कुछ भ्रष्ट अधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना है।
दैनिक आचरण ने शहर मे चिल्लर की किल्लत के चलते दुकानों के निजी कूपनों के करेंसी के रुप मे चलन मे आने के मुद्दे को अपनी पहली खबर बनाया है। नवभारत ने लचर यातायात व्यवस्था को निशाना बनाते हुए सानौधा थानांर्तत जटाशंकर के पास एक टक द्वारा मोटर साइकिल सवारों को टक्क्रर मारने की घटना को अपनी पहली खबर बनाया है।
इसके अलावा दैनिक आचरण ने जिला मुख्य चिकित्सालय मे बिजली की अघोषित कटौती से मरीजों को होने वाली दिक्कतों, नवदुनिया ने गुजरात व बैग्लुरु मे हुए बम विस्फोटों के बाद शहर मे चल रहे पुलिस के विशेष सतर्कता अभियान, दैनिक जागरण ने डॉ० गौरजन्म स्थली विवाद से समाजवादी चिंतक रघुठाकुर द्वारा खुद को अलग करने व राज एक्सप्रेस ने खुरई के कस्तूरबा छात्रावास की बंदइंतजामियों पर राज्य महिला आयोग की नाराजगी की खबरों को भी फ्रंट पेज पर स्थान दिया है।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch