शिक्षा के नए सत्र को शुरु हुए करीब एक माह होने का आ रहा है लेकिन स्कूलों मे शिक्षकों की मौजूदगी, किताबों की उपलब्धता व सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के अभाव बने रहने की खबरें हर एक दिन छोड अखबारों की सुर्खियों मे आ जातीं हैं।
दैनिक आचरण ने एक बार फिर स्कूलों मे किताबों के अब तक नहीं बांटे जाने को अपनी पहली खबर बनाया है। वहीं दैनिक भास्कर ने राज्य अध्यापक संघ की हडताल की वजह से स्कूलों मे शिक्षण कार्य के ठप्प हो जाने की खबर लगाई है।
इसके अलावा राज एक्सप्रेस ने जिला शिक्षा विभाग के पूरे स्टाफ की सेवा संबंधी पूरी जानकारी का कम्यूटरीकरण हो जाने की खबर लगाई है। " क्लिक करते ही मिलेगा रिकार्ड" शीर्षक से छापी खबर मे शिक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि अब किसी भी कर्म्रचारी की सेवा पुस्तिका, भत्तों, भविष्य निधि या जीपीएफ राशि संबंधी जानकारी को कम्यूटर पर एक क्लिक के साथ ही सामने आ जाएगी। यह उपलब्धि हासिल करने मे सागर प्रदेश का तीसरा जिला बन गया है। वहीं नवदुनिया ने सागर विश्वविद्यालय की ई-लाईब्रेरी की योजना के अमलीकरण के सिलसिले मे विशेषज्ञ समिति की रपट के प्रशासनिक दांव-पेंच मे उलझने की खबर लगाई है। "उलझ गई विश्वविद्यालय की ई-लाईब्रेरी" शीर्षक से लगी खबर मे अखबार ने ई-लाईब्रेरी समिति के अध्यक्ष प्रो० पीके कठल के हवाले से लिखा है कि समिति ने अपनी रपट विवि को दे दी है। अगर विवि प्रशासन ने समय पर रपट पर निर्णय ले लिया होता तो अब तक काम काफी आगे बढ गय होता।
दैनिक आचरण ने सूखे के चलते बंद हुए है हैंण्ड पंपों को पीएचई विभाग द्वारा फिर से शुरु किए जाने की कार्यवाही पर एक विशेष रपट लगाई है। अखबार ने लिखा है कि जिले मे कुल ८९१६ हैंडपंप हैं जून तक इनमे से 1135 बंद थे। बंद हैंडपंपों मे से 985 भू-जलस्तर गिरने की वजह से ही बंद हुए थे। जिनको विभाग पूरी प्राथमिकता से शुरु करने मे लगा है। नवभारत ने जिले के तीस गांवों मे तीन दिन से बिजली नहीं आने की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। बिजली नहीं मिलने की वजह से गांवों मे लोगों का गुस्सा सरकार के प्रति बढता ही जा रहा है।
नवदुनिया ने "धुआं होती जा रही जिंदगी" शीर्षक से छापी पहली सुर्खी मे जिले मे तंबाकू सेवन की लत के बढने व उससे होने वाले रोगों मे तेजी से ईजाफा होने खुलासा किया है। अखबार ने लिखा है कि अकेले सागर मे ही रोज लोग करीब 60 से 70 हजार रुपए के पान मसाले व गुटके के पाउच, एक लाख रुपए की सिगरेट व एक क्विंटल तंबाकू गटक जाते हें। अखबार लिखता है कि सबसे चिंता की बात तो यह है तंबाकू व तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन करने वालों मे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की संख्या का तेजी से बढना।
दैनिक भास्कर ने जैसीनगर विकासखण्ड मे संविदा शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षाओं मे धांधली किए जाने की शिकायतों के आधार पर जिला कलेक्टर द्वारा जांच के आदेश जारी करने की खबर को काफी अहमियत से छापा है।
दैनिक आचरण ने एक बार फिर स्कूलों मे किताबों के अब तक नहीं बांटे जाने को अपनी पहली खबर बनाया है। वहीं दैनिक भास्कर ने राज्य अध्यापक संघ की हडताल की वजह से स्कूलों मे शिक्षण कार्य के ठप्प हो जाने की खबर लगाई है।
इसके अलावा राज एक्सप्रेस ने जिला शिक्षा विभाग के पूरे स्टाफ की सेवा संबंधी पूरी जानकारी का कम्यूटरीकरण हो जाने की खबर लगाई है। " क्लिक करते ही मिलेगा रिकार्ड" शीर्षक से छापी खबर मे शिक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि अब किसी भी कर्म्रचारी की सेवा पुस्तिका, भत्तों, भविष्य निधि या जीपीएफ राशि संबंधी जानकारी को कम्यूटर पर एक क्लिक के साथ ही सामने आ जाएगी। यह उपलब्धि हासिल करने मे सागर प्रदेश का तीसरा जिला बन गया है। वहीं नवदुनिया ने सागर विश्वविद्यालय की ई-लाईब्रेरी की योजना के अमलीकरण के सिलसिले मे विशेषज्ञ समिति की रपट के प्रशासनिक दांव-पेंच मे उलझने की खबर लगाई है। "उलझ गई विश्वविद्यालय की ई-लाईब्रेरी" शीर्षक से लगी खबर मे अखबार ने ई-लाईब्रेरी समिति के अध्यक्ष प्रो० पीके कठल के हवाले से लिखा है कि समिति ने अपनी रपट विवि को दे दी है। अगर विवि प्रशासन ने समय पर रपट पर निर्णय ले लिया होता तो अब तक काम काफी आगे बढ गय होता।
दैनिक आचरण ने सूखे के चलते बंद हुए है हैंण्ड पंपों को पीएचई विभाग द्वारा फिर से शुरु किए जाने की कार्यवाही पर एक विशेष रपट लगाई है। अखबार ने लिखा है कि जिले मे कुल ८९१६ हैंडपंप हैं जून तक इनमे से 1135 बंद थे। बंद हैंडपंपों मे से 985 भू-जलस्तर गिरने की वजह से ही बंद हुए थे। जिनको विभाग पूरी प्राथमिकता से शुरु करने मे लगा है। नवभारत ने जिले के तीस गांवों मे तीन दिन से बिजली नहीं आने की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। बिजली नहीं मिलने की वजह से गांवों मे लोगों का गुस्सा सरकार के प्रति बढता ही जा रहा है।
नवदुनिया ने "धुआं होती जा रही जिंदगी" शीर्षक से छापी पहली सुर्खी मे जिले मे तंबाकू सेवन की लत के बढने व उससे होने वाले रोगों मे तेजी से ईजाफा होने खुलासा किया है। अखबार ने लिखा है कि अकेले सागर मे ही रोज लोग करीब 60 से 70 हजार रुपए के पान मसाले व गुटके के पाउच, एक लाख रुपए की सिगरेट व एक क्विंटल तंबाकू गटक जाते हें। अखबार लिखता है कि सबसे चिंता की बात तो यह है तंबाकू व तंबाकू जनित पदार्थों के सेवन करने वालों मे 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की संख्या का तेजी से बढना।
दैनिक भास्कर ने जैसीनगर विकासखण्ड मे संविदा शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षाओं मे धांधली किए जाने की शिकायतों के आधार पर जिला कलेक्टर द्वारा जांच के आदेश जारी करने की खबर को काफी अहमियत से छापा है।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.