देश मे बढ़ती आंतकी घटनाओं के चलते पुलिस व खुफिया तंत्र के अधिक सजग होने के नजीतन आए दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। इसी सिलसिले मे सागर मे जीआरपी पुलिस ने ट्रेन उड़ाने की साजिश का पर्दाफाश किया है। आज सभी अखबारों ने इसी खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है।
दैनिक जागरण ने 'बांदकपुर मे ट्रेन उड़ाने की साजिश', दैनिक आचरण ने ' हादसा टला, फरार आरोपी गिरफ्तार', राज एक्सप्रेस ने ' लुटेरों ने रखा था रेल ट्रेक पर बम' नवदुनिया ने 'डिटोनेटर सहित युवक गिरफ्तार' व दैनिक भास्कर ने ' बम के फ्यूज के साथ बदमाश गिरफ्तार' शीर्षक से इस खबर को छापाहै। खबर मे जीरआपी थाना प्रभारी मगंल सिहं ठाकुर के हवाले से बताया गया है कि पुलिस ने शुक्रवार को दमोह-कटनी ट्रेक पर घटेरा स्टेशन के पास जीरआरपी द्वारा गिरफ्तार युवक के पास से एक ईलेक्ट्रिक डिटोनेटर बरामद किया गया । बम निरोधक दस्ते के मुताबिक आतंकवादी भी इसी तरह के विस्फोटक इस्तेमाल करते हैं। खबर मे पुलिस के हवाले से इस बात का भी हुआ है कि दमोज जिले का निवासी खबर मे बताया गया है कि यह वह फरार आरोपी था जिसने14 जुलाई की रात दमोह-कटनी ट्रेक पर संबंलपुर एक्सप्रेस को पटरी पर दो डिटोनेटर रखकर उड़ाने की असफल कोशिश की थी।
करीब आते विस चुनावों के मद्देनजर भाजपा द्वारा हर विधानसभा मे आयोजित किए जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलनों की कड़ी मे शुक्रवार को यह आयोजन बंण्डा मे हुआ। इस सम्मेलन की खबर को अखबारों ने भाजपा से निष्काषित व भाजश की राष्ट्रीय अध्यक्ष उमा भारती के करीब समझे जाने वाले भाजपा विधायक हरनाम सिंह राठौर का क्षेत्र होने की वजह से काफी अहमियत से छापा है। दैनिक जागरण ने बण्डा सम्मेलन को गुटबाजी का शिकार बताया है वहीं दैनिक भास्कर व नवदुनिया ने प्रदेश के उद्योग मंत्री जयंत मलैया के बयान 'मतभेद भुलाकर एकजुटता से काम करें' के आधार पर इस खबर को छापा। इसी सम्मेलन के बारे मे राज एक्सप्रेस ने लिखा है कि नहीं बोल पाए कार्यकर्ता व विधायक रहे नदारद जबकि नवभारत ने इससे बिलकुल उल्टा लिखा है कि नाराज कार्यकर्ता खुलकर बोले।
और अंत मे नवदुनिया ने शहर मे कुकुरमुत्ते से उगते सोनोग्राफी सेंटरों की आड़ मे अवैध गर्भपात के काले धंधे के बेरोकटोक फलने-फूलने पर एक सनसनीखेज रपट लगाई है। इसमे बताया गया है कि गर्भवती महिला और उसके परिजनों व सोनग्राफी केन्द्रों के संचालकों की सहमति से होने वाले इस काले धंधे के खिलाड़ी कानून की गिरफ्त्ा मे नहीं आ पाते हैं। वे कूटसंकेतों के जरिए लिंग की जानकारी आदान -प्रदान करते हैं। यह धंधा किस कदर फल फूल रहा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा जा सकता है कि शहर मे सोनोलॉजिस्ट से ज्यादा संख्या सोनोग्राफी केन्द्रों की है।
दैनिक जागरण ने 'बांदकपुर मे ट्रेन उड़ाने की साजिश', दैनिक आचरण ने ' हादसा टला, फरार आरोपी गिरफ्तार', राज एक्सप्रेस ने ' लुटेरों ने रखा था रेल ट्रेक पर बम' नवदुनिया ने 'डिटोनेटर सहित युवक गिरफ्तार' व दैनिक भास्कर ने ' बम के फ्यूज के साथ बदमाश गिरफ्तार' शीर्षक से इस खबर को छापाहै। खबर मे जीरआपी थाना प्रभारी मगंल सिहं ठाकुर के हवाले से बताया गया है कि पुलिस ने शुक्रवार को दमोह-कटनी ट्रेक पर घटेरा स्टेशन के पास जीरआरपी द्वारा गिरफ्तार युवक के पास से एक ईलेक्ट्रिक डिटोनेटर बरामद किया गया । बम निरोधक दस्ते के मुताबिक आतंकवादी भी इसी तरह के विस्फोटक इस्तेमाल करते हैं। खबर मे पुलिस के हवाले से इस बात का भी हुआ है कि दमोज जिले का निवासी खबर मे बताया गया है कि यह वह फरार आरोपी था जिसने14 जुलाई की रात दमोह-कटनी ट्रेक पर संबंलपुर एक्सप्रेस को पटरी पर दो डिटोनेटर रखकर उड़ाने की असफल कोशिश की थी।
करीब आते विस चुनावों के मद्देनजर भाजपा द्वारा हर विधानसभा मे आयोजित किए जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलनों की कड़ी मे शुक्रवार को यह आयोजन बंण्डा मे हुआ। इस सम्मेलन की खबर को अखबारों ने भाजपा से निष्काषित व भाजश की राष्ट्रीय अध्यक्ष उमा भारती के करीब समझे जाने वाले भाजपा विधायक हरनाम सिंह राठौर का क्षेत्र होने की वजह से काफी अहमियत से छापा है। दैनिक जागरण ने बण्डा सम्मेलन को गुटबाजी का शिकार बताया है वहीं दैनिक भास्कर व नवदुनिया ने प्रदेश के उद्योग मंत्री जयंत मलैया के बयान 'मतभेद भुलाकर एकजुटता से काम करें' के आधार पर इस खबर को छापा। इसी सम्मेलन के बारे मे राज एक्सप्रेस ने लिखा है कि नहीं बोल पाए कार्यकर्ता व विधायक रहे नदारद जबकि नवभारत ने इससे बिलकुल उल्टा लिखा है कि नाराज कार्यकर्ता खुलकर बोले।
और अंत मे नवदुनिया ने शहर मे कुकुरमुत्ते से उगते सोनोग्राफी सेंटरों की आड़ मे अवैध गर्भपात के काले धंधे के बेरोकटोक फलने-फूलने पर एक सनसनीखेज रपट लगाई है। इसमे बताया गया है कि गर्भवती महिला और उसके परिजनों व सोनग्राफी केन्द्रों के संचालकों की सहमति से होने वाले इस काले धंधे के खिलाड़ी कानून की गिरफ्त्ा मे नहीं आ पाते हैं। वे कूटसंकेतों के जरिए लिंग की जानकारी आदान -प्रदान करते हैं। यह धंधा किस कदर फल फूल रहा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा जा सकता है कि शहर मे सोनोलॉजिस्ट से ज्यादा संख्या सोनोग्राफी केन्द्रों की है।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.