आज सुर्खियां में काफी विविधता रही ये किसी खास मुद्दे पर केन्द्रित नहीं रहीं। हालांकि राजनैतिक हलकों में कामयाब मीडिया मैनेजर कहलाने वाले व बण्डा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का टिकिट कबाड़ने मे लगे एक स्थानीय नेता द्वारा शाहगढ़ विकास खण्ड को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर किए प्रदर्शन की खबर को लगभग सभी अखबारों ने दिल से छापा है। राजनीतिक दलों द्वारा चोरी की बिजली से प्रदर्शन व धरने कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। आज फिर एक अखबार ने फोटो छापकर खास भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर चोरी की बिजली से चलते कांग्रेस पार्टी के धरने को दिखाया है।
दैनिक आचरण ने डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के तहत संचालित हरपालपुर के शासकीय कॉलेज मे वर्ष 2007 की मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के बदले जाने के मामले का खुलासा होने के बाद भी इस सिलसिले मे कोई कार्यवाही नहीं करने के बारे मे एक रपट लगाई है। अखबार ने भ्रष्टाचार निवारण एवं जनकल्याण मंच के हवाले से लिखा है कि सागर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मे भी पिछले दिनों हुई खरीद मे जमकर हेरफेर हुआ है। खबर मे मंच ने डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मे नकली अंकसूचियों के आधार पर नौकरी करने वालों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने का भी मामला उठाया है।
नवदुनिया ने स्कूली शिक्षा मे व्याप्त खामियों को उजागर करने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा गैर सरकारी संगठनों से शोध कराने के प्रस्ताव को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। खबर मे अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि केन्द्र ने शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ीं पंजीकृत संस्थाओं से विभिन्न विषयों पर लघु अध्ययन हेतु 23 प्रस्ताव बुलाए हैं। इन शोधों के तहत सालाना परीक्षाओं मे 5वीं व 8वीं के विद्यार्थियों के न बैठने, स्कूलों मे रखे दस्तावेजों की उपयोगिता, मुफ्त साईकिल व गणवेश वितरण पर छात्रों व पालकों की राय, शालाओं मे पुस्तकालयों के हालात जैसे कई मुद्दों को शामिल किया गया है।
दैनिक जागरण ने आज लीक से हटकर संगीत जगत से जुड़ी एक खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। अखबार की यह रपट 'दिलरूबा' नामक वाद्ययंत्र के सागर के एकमात्र वादक पर केन्द्रित है। खबर मे लिखा है कि मुगल काल मे मघ्य एशिया से भारत आए इस मधुर वाद्ययंत्र को सागर जिले में बजाने वाले एक मात्र शख्स एमएल बी स्कूल के शिक्षक जेके जैन हैं। जो आज भी अपने पूर्वजों से सीखे इस फन को जिंदा बनाए हुए हैं।
इसके अलावा दैनिक आचरण ने सागर तालाब की सफाई के कार्य के लगातार टलते जाने से हताश शहरवासियों की भावना को पकड़ कर ' सपना ही न रह जाए सागर तालाब की सफाई' शीर्षक से एक खास रपट लगाई है। वहीं दैनिक जागरण ने चाइना के बने मोबाइल फोन के बाजार मे मार खाने, नवदुनिया ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर चोरी की बिजली से चलते कांग्रेस पार्टी के सरकार विरोधी धरने व दैनिक भास्कर ने सागर विवि मे आनन फानन मे लिए जा रहे निर्णयों की शिक्षकों द्वारा मुखालफत शुरू किए जाने व विद्यार्थियों को मप्र ईको टूरिज्म डेव्लपमेण्ट बोर्ड द्वारा ईको टूरिज्म का प्रशिक्षण देने की योजना से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से छापा है।
दैनिक आचरण ने डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के तहत संचालित हरपालपुर के शासकीय कॉलेज मे वर्ष 2007 की मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के बदले जाने के मामले का खुलासा होने के बाद भी इस सिलसिले मे कोई कार्यवाही नहीं करने के बारे मे एक रपट लगाई है। अखबार ने भ्रष्टाचार निवारण एवं जनकल्याण मंच के हवाले से लिखा है कि सागर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मे भी पिछले दिनों हुई खरीद मे जमकर हेरफेर हुआ है। खबर मे मंच ने डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मे नकली अंकसूचियों के आधार पर नौकरी करने वालों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने का भी मामला उठाया है।
नवदुनिया ने स्कूली शिक्षा मे व्याप्त खामियों को उजागर करने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा गैर सरकारी संगठनों से शोध कराने के प्रस्ताव को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। खबर मे अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि केन्द्र ने शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ीं पंजीकृत संस्थाओं से विभिन्न विषयों पर लघु अध्ययन हेतु 23 प्रस्ताव बुलाए हैं। इन शोधों के तहत सालाना परीक्षाओं मे 5वीं व 8वीं के विद्यार्थियों के न बैठने, स्कूलों मे रखे दस्तावेजों की उपयोगिता, मुफ्त साईकिल व गणवेश वितरण पर छात्रों व पालकों की राय, शालाओं मे पुस्तकालयों के हालात जैसे कई मुद्दों को शामिल किया गया है।
दैनिक जागरण ने आज लीक से हटकर संगीत जगत से जुड़ी एक खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। अखबार की यह रपट 'दिलरूबा' नामक वाद्ययंत्र के सागर के एकमात्र वादक पर केन्द्रित है। खबर मे लिखा है कि मुगल काल मे मघ्य एशिया से भारत आए इस मधुर वाद्ययंत्र को सागर जिले में बजाने वाले एक मात्र शख्स एमएल बी स्कूल के शिक्षक जेके जैन हैं। जो आज भी अपने पूर्वजों से सीखे इस फन को जिंदा बनाए हुए हैं।
इसके अलावा दैनिक आचरण ने सागर तालाब की सफाई के कार्य के लगातार टलते जाने से हताश शहरवासियों की भावना को पकड़ कर ' सपना ही न रह जाए सागर तालाब की सफाई' शीर्षक से एक खास रपट लगाई है। वहीं दैनिक जागरण ने चाइना के बने मोबाइल फोन के बाजार मे मार खाने, नवदुनिया ने भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर चोरी की बिजली से चलते कांग्रेस पार्टी के सरकार विरोधी धरने व दैनिक भास्कर ने सागर विवि मे आनन फानन मे लिए जा रहे निर्णयों की शिक्षकों द्वारा मुखालफत शुरू किए जाने व विद्यार्थियों को मप्र ईको टूरिज्म डेव्लपमेण्ट बोर्ड द्वारा ईको टूरिज्म का प्रशिक्षण देने की योजना से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से छापा है।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.