समाज से भ्रष्टाचार व बदइंतजामियों को हटाने मे जनता का जागरूक होना बेहद जरूरी होता है। जनता को खुल कर अपने हक के लिए व अन्यायों के खिलाफ आवाज बुलंद करना चाहिए।
सागर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत के एक दर्जन से ज्यादा पंचों द्वारा अपने ही सरपंच की ज्यादतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने की खबर को राज एक्सप्रेस ने अपनी पहली सुर्खी बनाया है। खबर मे लिखा है कि कर्रापुर गांव के 14 पंचो ने अपने गांव की महिला सरपंच प्रवेशरानी ठाकुर के खिलाफ जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे कहा गया है कि प्रवेश रानी के नाम से उनके पति ही सरपंची करते हैं। वे किसी भी काम मे पंचो की राय को तवज्जो नहीं देते हैं।
दैनिक आचरण ने इंटरनेट के दुरूपयोग के विषय पर एक रपट लगाई है। ' विकृतियों को रोकना है मुश्किल ' शीर्षक से लगाई खबर मे बताया गया है कि युवा लोग अश्लील चित्रों, फिल्मों व चर्चा मे ज्यादा रूचि ले रहे हैं और साईबर कैफे इस सब के लिए मुफीद जगह साबित हो रही है। लेकिन पुलिस इन पर कड़ी नजर नहीं रख रही है।
दैनिक भास्कर ने मध्य प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालय डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के एक संस्क़ृत विषय के प्रो० राधावल्ल त्रिपाठी के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली का कुलपति बनने के मौके पर सागर विवि द्वारा देश को अबतक दिए कुलपतियों की चर्चा की है। ' सागर विश्वविद्यालय के नाम एक और कीर्तिमान ' शीर्षक से छापी खबर मे अखबार ने लिखा है कि अब तक सागर विवि से शिक्षा लेने वाले 37 विद्यार्थी देश के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति के पद को शोभायमान कर चुके हैं। यह इस विश्वविद्यालय के लिए एक गौरव की बात है।
वहीं नवदुनिया अखबार ने पिछले चार साल से सूखे से जूझ रहे बुंदेलखण्ड क्षेत्र मे इस बार लगातार हो रही झमाझम बारिश से किसानों की पेशानी पर उठीं फसल नष्ट होने की आशंका की लकीरों को अपनी पहली खबर का विषय बनाया है। अखबार ने लिखा है कि हाल ही मे सोयाबीन की फसल मे इल्ली लगने से किसान परेशान थे लेकिन तेज बारिश ने इल्ली को धो दिया पर अब खेतों मे भरा पानी उनकी रातों की नींद उड़ाए हुए है।
दैनिक आचरण ने इंटरनेट के दुरूपयोग के विषय पर एक रपट लगाई है। ' विकृतियों को रोकना है मुश्किल ' शीर्षक से लगाई खबर मे बताया गया है कि युवा लोग अश्लील चित्रों, फिल्मों व चर्चा मे ज्यादा रूचि ले रहे हैं और साईबर कैफे इस सब के लिए मुफीद जगह साबित हो रही है। लेकिन पुलिस इन पर कड़ी नजर नहीं रख रही है।
दैनिक भास्कर ने मध्य प्रदेश के सबसे पुराने विश्वविद्यालय डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के एक संस्क़ृत विषय के प्रो० राधावल्ल त्रिपाठी के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली का कुलपति बनने के मौके पर सागर विवि द्वारा देश को अबतक दिए कुलपतियों की चर्चा की है। ' सागर विश्वविद्यालय के नाम एक और कीर्तिमान ' शीर्षक से छापी खबर मे अखबार ने लिखा है कि अब तक सागर विवि से शिक्षा लेने वाले 37 विद्यार्थी देश के कई विश्वविद्यालयों के कुलपति के पद को शोभायमान कर चुके हैं। यह इस विश्वविद्यालय के लिए एक गौरव की बात है।
वहीं नवदुनिया अखबार ने पिछले चार साल से सूखे से जूझ रहे बुंदेलखण्ड क्षेत्र मे इस बार लगातार हो रही झमाझम बारिश से किसानों की पेशानी पर उठीं फसल नष्ट होने की आशंका की लकीरों को अपनी पहली खबर का विषय बनाया है। अखबार ने लिखा है कि हाल ही मे सोयाबीन की फसल मे इल्ली लगने से किसान परेशान थे लेकिन तेज बारिश ने इल्ली को धो दिया पर अब खेतों मे भरा पानी उनकी रातों की नींद उड़ाए हुए है।
जी आप का कहना बिलकुल सही हे जब तक जनता का जागरूक नही होती तब तक यह सब भ्रष्टाचार व बद इंतजामईया यु ही रहे गी, हमे जागना हो गा अपने हक के लिये, धन्यवाद अच्छे लेख के लिये
ReplyDeleteअगर आप यह *Word verification* हटा दे तो अच्छा रहे गा टिपण्णी करने मे