अखबारों से अभी भी स्वंतत्रता दिवस के विज्ञापनों व खबरों की खुमारी पूरी तरह से उतरी नहीं है। फिर भी अन्य विषयों से जुड़ी खबरों का अनुपात बढ़ने लगा है।
राज एक्सप्रेस ने मप्र के सबसे बड़े अभ्यारण नौरादेही मे पर्यटन विकास की चिंताओं पर एक विशेष रपट लगाई है। अखबार ने ' सता रही है पर्यटन की चिंता ' शीर्षक से लगाई पहली सुर्खी मे नौरादेही के वन अधिकारी आरएस सिकरवार के हवाले से लिखा है कि अभ्यारण मे बुनियादी सुविधाओं के अभाव की वजह से पर्यटन का विकास नहीं हो पाया है। खबर मे श्री सिकरवार ने यह भी स्वीकारा है कि पर्याप्त फण्ड होने के बावजूद पूर्व अधिकारियों ने नौरादेही मे पर्यटन के विकास की दिशा मे ज्यादा काम नहीं किया।
दैनिक भास्कर ने सागर शहर मे डफरिन अस्पताल की पुराने, जर्जर परंतु ऐतिहासिक महत्व के भवन को पुरातत्व संग्रहालय मे बदले जाने के काम के अटकने पर खास रपट लगाई है। अखबार ने 'नहीं बन सका पुरातत्व संग्रहालय ' शीर्षक से छापी खबर मे लिखा है कि धन की कमी के चलते यह काम अटका हुआ है। वहीं नवदुनिया ने सादे पेट्रोल की शहर मे पैदा हुई जबरदस्त तंगी को अपनी पहली खबर का विषय बनाया है। 'नहीं मिल रहा है सादा पेट्रोल' शीर्षक से लगी खबर मे लिखा है कि शहर भर के 28 पेट्रोल पंपों से हर रोज करीब 2.5 हजार लीटर पेट्रोल की बिक्री होती है जिसमे से 70 फीसदी सादा पेट्रोल का हिस्सा होता है। कृत्रिम तंगी के चलते उपभोक्ताओं को अनचाहे ही स्पीड, एक्स्ट्रा प्रीमियम व पॉवर जैसा मंहगे पेट्रोल का उपयोग करना पड़ रहा है।
दैनिक जागरण ने लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला पंचायत के एक पूर्व सदस्य द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी मुहैया नहीं कराए जाने पर राज्य सूचना आयोग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करने की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। अखबार ने ' राज्य सूचना आयोग ने कसी लगाम ' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है कि लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन लोक सूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा मांगी गई जानकारी नहीं देने को राज्य सूचना आयोग ने गैर जिम्मेदारना रवैया मानते हुए विभाग के वर्तमान लोक सूचना अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जानकारी मुहैया कराने को कहा है।
दैनिक भास्कर ने सागर शहर मे डफरिन अस्पताल की पुराने, जर्जर परंतु ऐतिहासिक महत्व के भवन को पुरातत्व संग्रहालय मे बदले जाने के काम के अटकने पर खास रपट लगाई है। अखबार ने 'नहीं बन सका पुरातत्व संग्रहालय ' शीर्षक से छापी खबर मे लिखा है कि धन की कमी के चलते यह काम अटका हुआ है। वहीं नवदुनिया ने सादे पेट्रोल की शहर मे पैदा हुई जबरदस्त तंगी को अपनी पहली खबर का विषय बनाया है। 'नहीं मिल रहा है सादा पेट्रोल' शीर्षक से लगी खबर मे लिखा है कि शहर भर के 28 पेट्रोल पंपों से हर रोज करीब 2.5 हजार लीटर पेट्रोल की बिक्री होती है जिसमे से 70 फीसदी सादा पेट्रोल का हिस्सा होता है। कृत्रिम तंगी के चलते उपभोक्ताओं को अनचाहे ही स्पीड, एक्स्ट्रा प्रीमियम व पॉवर जैसा मंहगे पेट्रोल का उपयोग करना पड़ रहा है।
दैनिक जागरण ने लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला पंचायत के एक पूर्व सदस्य द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी जानकारी मुहैया नहीं कराए जाने पर राज्य सूचना आयोग द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करने की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। अखबार ने ' राज्य सूचना आयोग ने कसी लगाम ' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है कि लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन लोक सूचना अधिकारी व प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा मांगी गई जानकारी नहीं देने को राज्य सूचना आयोग ने गैर जिम्मेदारना रवैया मानते हुए विभाग के वर्तमान लोक सूचना अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जानकारी मुहैया कराने को कहा है।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.