प्रदेश के करीब आते विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत सागर मे मंगलवार को आयोजित होने वाली सभा के जरिए कर रही है। इसी वजह से आज के अखबारों मे कांग्रेस पार्टी के समर्थकों के विज्ञापनों से भरे रहे। कुछ अखबारो के फ्रंट पेज पर भी खबरों को एक कॉलम की जगह भी नसीब नहीं हो पाई।
दैनिक जागरण के फ्रंट पेज पर कांग्रेस के सागर के आयोजन को सफल बनाने आए पर्यवेक्षक राममूर्ति मिश्रा की पत्रकारवार्ता की खबर मे श्री मिश्रा के हवाले से लिखा है कि ' शिवराज की तुलना मे कमलनाथ बेहतर मुख्यमंत्री' हो सकते हैं। दैनिक आचरण ने भी इस खबर को ' शिवराज से कई गुना बेहतर' शीर्षक से लगाया है।
राज एक्सप्रेस ने फ्रंट पेज पर कमलनाथ व पचौरी की आमसभा से ही जुड़ा समाचार ही लगाया है।' कांग्रेस आज करेगी शक्ति प्रदर्शन' शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने लिखा है कि आमसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी सघन जनसंपर्क कर रहे हैं व वे काफी उत्साह से भरे हुए हैं।
दैनिक भास्कर ने भी कांगेस की सभा से जुड़ी खबरों को लगाया है लेकिन अन्य खबरों को भी स्थान दिया है। अखबार ने सागर के महापौर के हवाले से बताया है शहर के गंदे पानी के निकास के लिए 112 करोड़ की एक महात्वाकांक्षी परियोजना पर काम चल रहा है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी एक अन्य खबर मे अखबार ने लिखा है कि दसवीं व बारहवी बोर्ड की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 9 सिंतबर तक लिए जाएंगें। खबर मे बताया गया है कि इस साल जिले मे 10 वीं व 12 वीं कक्षाओं मे क्रमश: 69 व 33 हजार नियमित विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
नवदुनिया ने सागर संभाग के करीब एक दर्जन निजी कॉलेजों की अस्थाई मान्यता के खतरे मे पड़ने की खबर को फ्रंट पेज पर लगाया है। अखबार ने ' व्यवस्था नहीं सुधरी तो मान्यता खत्म' शीर्षक से लगाई खबर मे डा० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की स्टैंडिंग कमेटी के उस निर्णय को ऐतिहासिक बताया है जिसमे उसने निर्धारित मापदण्ड पूरा करने के लिए एक दर्जन कॉलेजों को तीन माह की अस्थाई मान्यता दे दी है। खबर मे लिखा है कि विवि के ही आला अफसर इस प्रावधान को अनुचित मान रहे हैं। इस मामले के चलते इन कॉलेजों मे प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों को भविष्य मे कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दैनिक जागरण के फ्रंट पेज पर कांग्रेस के सागर के आयोजन को सफल बनाने आए पर्यवेक्षक राममूर्ति मिश्रा की पत्रकारवार्ता की खबर मे श्री मिश्रा के हवाले से लिखा है कि ' शिवराज की तुलना मे कमलनाथ बेहतर मुख्यमंत्री' हो सकते हैं। दैनिक आचरण ने भी इस खबर को ' शिवराज से कई गुना बेहतर' शीर्षक से लगाया है।
राज एक्सप्रेस ने फ्रंट पेज पर कमलनाथ व पचौरी की आमसभा से ही जुड़ा समाचार ही लगाया है।' कांग्रेस आज करेगी शक्ति प्रदर्शन' शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने लिखा है कि आमसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी सघन जनसंपर्क कर रहे हैं व वे काफी उत्साह से भरे हुए हैं।
दैनिक भास्कर ने भी कांगेस की सभा से जुड़ी खबरों को लगाया है लेकिन अन्य खबरों को भी स्थान दिया है। अखबार ने सागर के महापौर के हवाले से बताया है शहर के गंदे पानी के निकास के लिए 112 करोड़ की एक महात्वाकांक्षी परियोजना पर काम चल रहा है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी एक अन्य खबर मे अखबार ने लिखा है कि दसवीं व बारहवी बोर्ड की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 9 सिंतबर तक लिए जाएंगें। खबर मे बताया गया है कि इस साल जिले मे 10 वीं व 12 वीं कक्षाओं मे क्रमश: 69 व 33 हजार नियमित विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
नवदुनिया ने सागर संभाग के करीब एक दर्जन निजी कॉलेजों की अस्थाई मान्यता के खतरे मे पड़ने की खबर को फ्रंट पेज पर लगाया है। अखबार ने ' व्यवस्था नहीं सुधरी तो मान्यता खत्म' शीर्षक से लगाई खबर मे डा० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की स्टैंडिंग कमेटी के उस निर्णय को ऐतिहासिक बताया है जिसमे उसने निर्धारित मापदण्ड पूरा करने के लिए एक दर्जन कॉलेजों को तीन माह की अस्थाई मान्यता दे दी है। खबर मे लिखा है कि विवि के ही आला अफसर इस प्रावधान को अनुचित मान रहे हैं। इस मामले के चलते इन कॉलेजों मे प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों को भविष्य मे कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.