Thursday, October 9, 2008

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्यवाही के रूप मे करें रावणदहन...

आज दशहरा पर्व के मौके पर अखबारों मे शुभकामना बधाई संदेश रूपी विज्ञापनों की भरमार रही। बुराई पर अच्छांई के प्रतीक इस त्यौहार पर अखबारों मे छपीं भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरें संदेश दे रहीं हैं की आज के दौर की सबसे बड़ी बुराई भ्रष्टाचार ही है। फिलहाल देश में रावण दहन के रूप मे भ्रष्टाचार के खात्में के लिए कार्यवाहियां किए जाने की जरूरत है।

नवदुनिया ने अपनी बाटम खबर मे बताया है कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाहियों मे सरकार कितनी लापरवाही बरतती है। 'लोकायुक्त की अनुशंसा पर कार्रवाई नहीं' शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने लिखा है कि लोकायुक्त कार्यालय भोपाल की ओर से सचिव मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विभाग को जनवरी 2008 मे भेजे एक पत्र के द्वारा कमीशनखोरी की शिकायतों के आधार पर वर्तमान मे खुरई जनपद के मुख्य कार्यापालन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा की व मई 2008 मे अपनी सिफारिश को दोहराया लेकिन अब तक आरोपी अधिकारी के खिलाफ संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
राज एक्सप्रेस ने सागर जिले की शाहगढ तहसील के जंगलों मे अवैध रूप से सागौन के पेड़ों की कटाई, अतिक्रमण व उत्खनन के कार्यों पर वनविभाग द्वारा शिकायतें मिलने के बाद भी जवाबी कार्यवाही नहीं किए जाने की खबर लगाई है। ' जंगल की जमीन खोद रहे हैं माफिया' शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने लिखा है कि वृत्त क्रमांक 498 मे बेरोकटोक चल रहे उत्खनन, अतिक्रमण व सागौन की कटाई के काम मे लगे ट्रेक्टर-ट्रालियां वन विभाग के बैरियर के नीचे से ही गुजरती हैं लेकिन उन्हें कोई नहीं रोकता है।
इसी तरह दैनिक जागरण ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नकली दवाओं व खाद्य पदार्थों मे मिलावट का कारोबार करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाईंयां नहीं किए जाने का मामला उठाया है। ' औषधियों के निरीक्षण मे महज खातापूर्ति' शीर्षक से लगाई खबर मे अखबार ने लिखा है कि विभाग ने सालों से अपनी उपलब्धियों के बारे मे अखबारों को एक भी प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की है। शहर बिक रही नकली दवाईयों व मिलावटी खाद्य सामाग्री के खिलाफ विभाग द्वारा महीनों कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से उस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे मे आ रही है।
दैनिक भास्कर ने शहर मे परिवहन विभाग द्वारा शहर मे अवैध रूप से चल रहीं दर्जनों ट्रेवल ऐजेंसियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किए जाने का मामला उठाया है। अखबार ने ' ट्रेवल ऐजेंसिंयों पर कसेगी नकेल' शीर्षक से लगाई खबर मे यातायात निरीक्षक के हवाले से लिखा है कि शहर मे करीब ढाई हजार वाहन ऐसीं छदम ट्रेवल ऐजेंसियों के जरिए चलाए जा रहें। इससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।
इसके अलावा शहर मे दशहरा पर्व पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था व विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के प्रो० एनके जैन को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक घोषित किए जाने की खबर को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है। वहीं दैनिक आचरण ने सागर की आठों विस क्षेत्रों मे जनता द्वारा तीसरी ताकत के रूप मे किसी भी राजनैतक दल को कभी भी महत्व नहीं दिए जाने की खबर लगाई है।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch