Wednesday, December 10, 2008

जीत तो गए अब कुछ कर के दिखाओं....

प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बहूमत हासिल कर लेने पर अखबारों की सुर्खियों मे तमाम तरह की खबरों को स्थान दिया जा रहा है। किसी अखबार ने नतीजों पर विश्लेषण छापें हैं तों किसी ने जीते विधायकों मे से मंत्री पद से नवाजे जाने वाले संभावित नामों पर कयास लगाए हैं।

दैनिक जागरण ने सागर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के अपने चुनावी विश्‍लेषण में बताया है कि केवल तीन विधानसभा सीटों को छोड़कर शेष सभी सीटों पर कांग्रेस एवं भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों व निर्दलीय उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। इसमें समाजवादी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी रही है जिसके उम्मीदवारों की आठों सीटों पर जमानत जब्त हुई हे। खबर के मुताबिक सागर जिले मे चुनाव लड़ रहे कुल 97 प्रत्याशियों मे से 73 की जमानत जब्त हुई है।
दैनिक भास्कर ने 'हाथी थका, साइकिल पंचर और नगाड़ा बेसुरा' शीर्षक से चुनावी विश्लेषण में सागर जिले मे अन्य दलों की भूमिका को महज वोट काटने वाली बताया। खबर मे लिखा है कि चुनावी नतीजे आने के पहले तक अन्य दलों की पेश की गई चुनौतीपूर्ण तस्वीर नतीजों के बाद ढोल की पोल साबित हुई है।
नवदुनिया ने 'शिव पर विश्वास' शीर्षक से लगाई अपनी पहली सुर्खी में भाजपा को प्रदेश मे बहुमत मिलने पर समाज के विभिन्न तबकों के लोगों की राय को पेश किया है। वहीं राजएक्सप्रेस ने रहली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी के सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने पर खबर फ्रंट पेज पर लगाया है।
दैनिक आचरण ने अपनी पहली सुर्खी के जरिए शहर मे मोटर साईकिलों में आग लगने की घटनाओं को रहस्यमय बताते हुए इनकी तफ्शीस मे पुलिस के रूचि नहीं लेने का आरोप लगाया है। अखबार ने शहर के पेट्रोल पंपों मे हो रही जबरदस्त मिलावट को ऐसे हादसों की मुख्य वजह बताया है।
अन्य खास खबरों में दैनिक जागरण ने रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं के बाजार मे मनमाने दामों पर बिकने पर लगाम लगाने में प्रशासन की नाकामी, नवदुनिया ने सागर विश्वविद्यालय मे लाखों की मशीन की संस्थापना हुए बिना ही राशि के समायोजन किए जाने के प्रयासों पर विवि के वित्त अधिकारी द्वारा आपत्ति जताए जाने, दैनिक आचारण द्वारा जिले वनों की अवैध कटाई व नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे आदिवासी छात्रावासों के मामले व दैनिक भास्कर ने बुंदेलखण्ड से चुनाव जीत कर विधानसभा मे पहुंचे विधायकों को लाल बत्ती मिलने पर लगाए जा रहे कयासों से जुड़ी खबरों को काफी अहमियत से छापा है।
लीक से हटकर खबरों मे दैनिक भास्कर मे 'पहरूए सावधान रहना' शीर्षक से प्रकाशित टिप्पणी है जिसमें प्रदेश मे दोबारा बनने वाली भाजपा की सरकार मे बुंदलखण्ड व इसके पहरूओं की भूमिकाओं पर मंथन किया गया है। दैनिक भास्कर के कार्यकारी संपादक शिवकुमार विवेक ने अपनी इस खास टिप्पणी मे लिखा है कि क्षेत्र के राजनेता चुनावों के वक्त क्षेत्र के पिछड़ेपन पर हमदर्दी तो जताते हें लेकिन इसको दूर करने के लिए उन्होने क्या किया वह तरक्की करते प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तुलना मे बुंदेलखण्ड के पिछड़े ही बने रहने से साफ हो जाता है। टिप्पणीकार ने भाजपा की दूसरी जीत पर बुंदेलखण्ड के नवनिर्वाचित पहरूओं को नसीहत दी है कि वे क्षेत्र का विकास करने के लिए मिले इस ऐतिहासिक अवसर को ने गवांए। इस सिलसिले मे उन्होने विपक्ष की भूमिका को भी कसौटी पर बताया है।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch