मप्र के राज्यपाल ने मंगलवार को सागर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्हाने ने एक निजी नेत्र बैंक का लोकार्पण व नगर निगम के वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। आज के सारे आखबारों ने इन्हीं दो खबरों को अपनी खास सुर्खी बनाया है।
दैनिक जागरण ने ' जिन्दगी के खेल में न हो बेईमानी' व 'मरने के बाद भी दुनिया देख सकता है नेत्रदानी', दैनिक भास्कर ने ' क्रिकेट मे पागल न हो दुनिया' व ' सागर बनेगा नयन सागर', राज एक्सप्रेस ने 'खेल अनुशासन सिखाता है' व राज्यपाल ने किया आईबैंक का लोकार्पण' व नवदुनिया ने ' खेल महोत्सव का शुभारंभ' व 'आनंद आ गया' शीर्षक से राज्यपाल द्वारा किए गए खेल महोत्सव 2009 के शुभारंभ व जीवन ज्योति नेत्र बैंक के लोकार्पण कार्यक्रमों की खबरों को खास सुर्खियां बनाकर छापा है।
अन्य खास खबरों मे दैनिक जागरण ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां किए जाने की खबर को अहमियत से छापा है। वहीं दैनिक भास्कर ने सीमोक संस्थाओं मे रक्त बैंक नहीं खुलने से मरीजों के रक्तदाताओं पर ही निर्भर बने रहने व सागर नगर निगम द्वारा कर्मचारियों के वेतन से जीपीएफ की राशि हर माह नियमित काटने के बावजूद उनके खाते मे जमा नहीं करने के मामले को अहमियत से छापा है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल से जुड़े समाचार सभी अखबारों ने प्रकाशित किए हैं।
लीक से हटकर छपी खबर मे दैनिक जागरण ने राज्यपाल के कार्यक्रम मे सुरक्षा नियमों व राष्ट्रगान के नियमों का वरिष्ठ नेताओं द्वारा उल्लंघन किए जाने का उल्लेख किया है। अखबार का कहना है कि राज्यपाल के साथ मंच पर ऐसे लोगों को विशिष्ट अतिथि बनाकर बैठाया गया था। जिनका नाम न तो एक दिन पहले जारी कार्यक्रमों की सूची में था और न ही वो किसी पद विशेष या काम के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम मे राष्ट्रगान के दौरान महामहिम सहित सभी लोग सावधान की मुद्रा मे खड़े थे लेकिन लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुठाकुर हाथ बांधे खड़े रहे। अखबार ने अनुभवी नेताओं के राष्ट्रीय प्रतीकों धरोहरों से जड़ी आचार संहिता का ज्ञान नहीं होने पर आश्यचर्य प्रकट किया है।
अन्य खास खबरों मे दैनिक जागरण ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा द्वारा प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियां किए जाने की खबर को अहमियत से छापा है। वहीं दैनिक भास्कर ने सीमोक संस्थाओं मे रक्त बैंक नहीं खुलने से मरीजों के रक्तदाताओं पर ही निर्भर बने रहने व सागर नगर निगम द्वारा कर्मचारियों के वेतन से जीपीएफ की राशि हर माह नियमित काटने के बावजूद उनके खाते मे जमा नहीं करने के मामले को अहमियत से छापा है। इसके अलावा ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल से जुड़े समाचार सभी अखबारों ने प्रकाशित किए हैं।
लीक से हटकर छपी खबर मे दैनिक जागरण ने राज्यपाल के कार्यक्रम मे सुरक्षा नियमों व राष्ट्रगान के नियमों का वरिष्ठ नेताओं द्वारा उल्लंघन किए जाने का उल्लेख किया है। अखबार का कहना है कि राज्यपाल के साथ मंच पर ऐसे लोगों को विशिष्ट अतिथि बनाकर बैठाया गया था। जिनका नाम न तो एक दिन पहले जारी कार्यक्रमों की सूची में था और न ही वो किसी पद विशेष या काम के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम मे राष्ट्रगान के दौरान महामहिम सहित सभी लोग सावधान की मुद्रा मे खड़े थे लेकिन लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुठाकुर हाथ बांधे खड़े रहे। अखबार ने अनुभवी नेताओं के राष्ट्रीय प्रतीकों धरोहरों से जड़ी आचार संहिता का ज्ञान नहीं होने पर आश्यचर्य प्रकट किया है।
आपकी यह रचना बहुत पसंद आई। आप जो कुछ लिख रहे हें हिन्दी जगत के लिए इसके लिए मैं आपको दिल की गहराई से बधाई देता हूं। लिखिए और खूब लिखिए। हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं। यदि कभी समय मिले लो हमारे भी ब्लौग का दर्शन करें आभारी हूंगा। धन्यवाद
ReplyDelete