Tuesday, January 20, 2009

लेन-देन के खेल मे डूबे परिवार परामर्श केन्द्र...

परामर्श की जरूरत टूटते परिवारों से ज्यादा उन्हें बचाने के लिए बने केन्द्रों को है। पारिवारिक विवादों को आपसी समझाइश के द्वारा निपटाए जाने के मकसद से महिला पुलिस थानों मे परिवार परामर्श केन्द्र खोले जाने की सरकार की पहल एक सराहनीय कदम रहा है। लेकिन इन की कार्यप्रणाली सराहनी नहीं लग रही है। यहां फरियादियों के परिवार टूटने से बचने से ज्यादा टूटने की कगार पर पहुंच रहे हैं।
विवादों को सलाह-मशविरा के स्थान पर जोर आजमाईश व पैसे के लेन-देन के जरिए ही हल करने का चलन यहां फलफूलने की शिकायतें आ रहीं हैं। परिवार केन्द्रों से कोई राहत नहीं मिलने व लुटने-पिटने के बाद पुलिस महकमें के आला अधिकारियों के पास शिकायतें व समास्याओं के निपटारे की उम्मीद लेकर जाने वाले पीड़ितों को निराशा ही हाथ लगने की बातें सामने आ रही है।
इन परामर्श केन्द्रों के संचालकों पर कड़ी नजर रखे जाने की जरूरत है। इस बात का खास ख्याल रखा जाना चाहिए कि परामर्श केन्द्रों मे परिपक्व, व्यावसायिक व डिग्री धारी परामर्शदताओं की ही सेवाएं लीं जाएं। अक्सर देखने मे यह आता है कि संचालक अपने ही पहचान के लोगों को परामर्श दाता नियुक्त कर लेता है। जिससे पीड़ितो की समस्याएं हल होने के स्थान पर उलझतीं ज्यादा नजर आ रहीं हैं।
अगर समय रहते सरकार ने इन परिवार परामर्श केन्द्रों की व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं की तो आम जनता का इन से मोह भंग होने मे देर नहीं लगेगी। इसके चलते पारिवारिक विवादों को कोर्ट-कचहरी की लंबी व उलझाऊ प्रक्रिया से बचाने का सरकार का मकसद पुरा नहीं हो सकेगा।

1 comment:

  1. dear sir, me hardeep singh me ashoka garden, bhopal me niwas karta hoon, meri shaadi 12-12-2006 ko neelam sehore m.p. se hue. shaadi ke baad se hamesha ladai jhagda kar wo mayke hi jati rahti. agar me na bheju to bhi woh jabarjasti mayke chali jati. shaadi ke 3 year hone ke baad bhi use sasural accha nahi lagta. sir me use apnana chahata hoon. per mera sasur meri wife ko bhejne se mana kar raha hai. kahta hai. 10 lack ki fixed deposit kerne ke baad woh interest hi khayegi. please sir, give me suggestion what can i do.

    ReplyDelete

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch