Friday, May 8, 2009

पंगत नहीं देने पर सरपंच के घर पर हुआ हमला

जिला मुख्यालय से करीब १० किमी दूर बहेरिया थानांतर्गत एक गांव की महिला सरपंच के परिजनों पर गांव के एक दर्जन से अधिक दबंगों ने हमला बोल दिया। बताया जाता है कि सरपंच द्वारा बेटी की शादी मे पंगत नहीं देने की नाराजगी की वजह से यह हमला हुआ जिसमें सरपंच के देवर की मौत हो गई जबकि अन्य तीन घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल मे ईलाज चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक बुधवार को बहेरिया थानातर्ंगत गांव गिदवानी निवासी ४२ वर्षीय श्रीराम पिता बाबूलाम कुर्मी के घर गांव के लोगों ने तलवार व लाठियों से हमला कर दिया। हमलावरों ने श्रीराम, उसकी पत्नी रुकमणी बाई (३५), पुत्र जितेन्द्र (२५) व पुत्रवधु नत्थीबाई (२२) की जमकर पिटाई कर लहुलुहान कर दिया। बाद मे ग्राम कोटवार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा जिसमे गंभीर रुप से घायल हुए श्रीराम की रास्ते मे ही मौत हो गई।
मृतक श्रीराम के पुत्री बंटी बाई(१८) के मुताबिक परिवार में गौ हत्या होने की वजह से उसके बड़े पिता व गांव की सरपंच के पति हरिराम ने कुछ समय पहले अपनी बेटी की शादी मंदिर से की थी जिसमें गांव के लोगों को भोज पर नहीं बुलाया था। इस बात से गांव के कुछ लोग सरपंच के परिवार से नाराज बने हुए थे।
जबकि बहेरिया पुलिस थाना प्रभारी एसके दीक्षित के मुताबिक मृतक श्रीराम गांव का निगरानी शुदा बदमाश था। उसके खिलाफ कई गंभीर मामले चल रहे थे। बहेरिया थाना पुलिस ने आरोपी हल्ले, राजकुमार, जयसिंह, धर्मेन्द्र, धनीराम, राजेन्द्र, बबलू, खंडू, पवन वकील,गुंठे आधार, वीरन व अन्य ५ के खिलाफ धारा ३०२,१४७, १४८, १४९, २९४,३२३,३२४, ४५०,५०६ के तहत मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch