Tuesday, August 5, 2008

विस चुनावों के करीब आते ही बढ़ने लगीं हैं राजनैनिक सरगर्मियां..

मप्र मे करीब आते विधानसभा चुनावों की आहट अब दिनों दिन तेज होती जा रही है। हर दुसरे दिन किसी न किसी राजनैतिक दल की चुनावों के मद्देनजर चल रहीं कवायदों की खबर अखबारों की सुर्खियों में अपनीजगह बना लेती है।
इसी सिलसिले मे दैनिक जागरण ने सागर जिले के शाहगढ़ विकासखण्ड को तहसील बनाने की मांग को लेकर पर्दे के पीछे चल रहे राजनीतिक दांव-पेंचों को ही अपनी पहली खबर का विषय बनाया। 'चुनावी बेला मे आई शाहगढ़ तहसील की याद' शीर्षक से छापी खबर मे अखबार ने लिखा है कि शाहगढ़ के प्रशासनिक स्तर पर तहसील बनने की प्रक्रिया पूरी होने की भनक लगते ही राजनैतिक दलों खासकर भाजपा व कांग्रेस के बीच श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई है। अखबार का कहना है कि कांग्रेस के नेता वीरेन्द्र गौर बण्डा से चुनाव लड़ने की की आस मे इस मुद्दे को उठा रहे हैं। जबकि भाजपा के स्थानीय विधायक हरनामसिंह राठौर व जिला पंचायत सभापति हरवंश सिंह राठौर ने काफी पहले ही इस दिशा मे काम शुरू कर दिया था। अन्य सभी अखबारों मे भी इस तर्ज पर भाजपा द्वारा चार साल से उपेक्षित अपने रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र मे आयोजित किए जा रहे प्रिशिक्षण शिवरों की खबरों को खासा महत्व दिया जा रहा है।
राज एक्सप्रेस ने बीना शहर के एक नागरिक के खुद के लालच के चलते ठगे जाने की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। वहीं नवदुनिया ने केन्द्र सरकार की अल्पसंख्यकों वर्ग के स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर तक की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की योजना का लाभ पर्याप्त प्रचार-प्रसार के अभाव मे विद्यार्थियों को नहीं मिलने के मुद्दे को अपनी फर्स्ट लीड बनाया है। हालंकि बीते हफ्ते मे दैनिक आचरण भी इसमुद्दे को उठा चुका है। दैनिक भास्कर ने आज भी बारिश से उपजी दिक्कतों को ही अपनी खास खबर बनाकर छापा है। दैनिक आचरण ने 'धांसू चिन्हों से चौंकते हैं वे' शीर्षक से छापी पहली खबर मे लिखा है कि शहर मे वाहनों पर किसी राजनैतिक दल, प्रेस, रेडक्रास या अन्य किसी असरदार समूह का प्रतीक चिन्ह या इबारत चस्पा कर चलने का प्रवृत्ति जोर पकड़ती जा रही है। अखबार ने लोगों मे इस प्रवृत्ति की वजह यातायात पुलिस के चंगुल न आने व समाज मे असरदार दिखने की चाह को बताया है।
लेकिन दैनिक जागरण ने राहतगढ़ मे हुए भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन मे पार्टी के सुर्खी से चुनाव हारे कद्दावर नेता भूपेन्द्र सिंह ठाकुर को क्षेत्रवासियों द्वारा दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाए जाने की मांग पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री माखन सिह व जिला प्रभारी मंत्री जयंत मलैया के सामने पेश किए जाने की खबर को फ्रंट पेज पर बड़ी अहमियत से छापा है। इतनी ही अहमियत से राज एक्सप्रेस ने 'पिटारा मे कैद कानून' शीर्षक से नाग पंचमी के पर्व के आसपास सागर मे आयोजित होने वाले सांपों के मेले को एक एनजीओं संचारिका द्वारा जीव-जंतुओं पर अत्याचार मान कर इस पर रोक लगाए जाने की मांग की खबर को छापा है। अखबार ने संचारिका शोध केन्द्र के निदेशक डॉ० रजनीश जैन के हवाले से लिखा है कि सांपों को प्रदर्शन हेतु पकड़े जाते उनके दांतों को क्रूरता पूर्वक तोड़ दिया जाता है। उन्होने इसे वन्यप्राणी अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का खुला उल्लघन है।हालांकि अन्य अखबारों में भी इस खबर को स्थान मिला है।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch