श्राइनबोर्ड के मामले ने जम्मू-काश्मीर की व इसके विरोध ने देश की जिन्दगी को अस्त व्यस्त करने की खबरों से आज सभी अखबारों की सुर्खियां रंगी रहीं।
दैनिक आचरण ने ' श्राइन बोर्ड को जमीन दें वापिस ', राज एक्सप्रेस ने 'कांग्रेस चाहती है विघटन ', नवभारत ने 'श्राइन बोर्ड के मामले में भाजपा का धरना', दैनिक भास्कर ने ' जाम लगाया गिरफ्तारी दी', नवदुनिया ने 'श्राइन बोर्ड के मामले मे चक्का जाम' व दैनिक जागरण ने ' आतंकियों को छोड़ जनता पर दाग रहें हैं गोलियां ' शीर्षक से इस खबर को अपनी अपनी सुर्खी बनाया है।
इस खबर मे राजएक्सप्रेस ने लिखा है कि कांग्रेस आंतकवादियों को सरंक्षण देने वाली पार्टी पीडीपी के साथ जम्मू मे सरकार बनाना चाहती है। वहीं दैनिक जागरण ने भाजपा के मप्र के पदेश महामंत्री भूपेन्द्र सिंह के हवाले से लिखा है कि जम्मू एंव काश्मीर मे कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से आतंकवादियों व अलगाववादियों की जगह देश भक्त भारतीयो पर सेना गोलियां दाग रहीं है।
भारत के 61 वें स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ रक्षाबंधन का पर्व व ग्रहण का संयोग बनने से अखबारों मे आजादी की लड़ाई, भाई-बहन के रिश्ते व ग्रहण के आम लोगों की जिन्दगी पर पड़ने वाले अच्छे बुरे प्रभावों के बारे मे ज्योतिषियों के आकंलानें से जुड़ी खबरें से अखबार भरे पड़े हैं।
इस खबर मे राजएक्सप्रेस ने लिखा है कि कांग्रेस आंतकवादियों को सरंक्षण देने वाली पार्टी पीडीपी के साथ जम्मू मे सरकार बनाना चाहती है। वहीं दैनिक जागरण ने भाजपा के मप्र के पदेश महामंत्री भूपेन्द्र सिंह के हवाले से लिखा है कि जम्मू एंव काश्मीर मे कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से आतंकवादियों व अलगाववादियों की जगह देश भक्त भारतीयो पर सेना गोलियां दाग रहीं है।
भारत के 61 वें स्वतंत्रता दिवस के साथ साथ रक्षाबंधन का पर्व व ग्रहण का संयोग बनने से अखबारों मे आजादी की लड़ाई, भाई-बहन के रिश्ते व ग्रहण के आम लोगों की जिन्दगी पर पड़ने वाले अच्छे बुरे प्रभावों के बारे मे ज्योतिषियों के आकंलानें से जुड़ी खबरें से अखबार भरे पड़े हैं।
सब मिल कर मेरे भारत का सत्यनाश करने पर तुले हे, ओर भोली ओर गरीब जनता मर रही हे, हाय राम, लेकिन अब तो सुना हे राम ने भी हाथ खडे कर दिये हे.
ReplyDelete