भारत की आजादी की 61 वीं वर्षगांठ व रक्षाबंधन के त्यौहार के सभी जगह हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाने के समाचार ही आज अखबारों की पहली सुर्खी रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से इस आयोजन के सिलसिले मे हुए विवाद, जातिगत भेदभाव व अन्य जुर्म की खबरों ने भी अखबारों के पहले पेज पर काफी जगह हथियाई है।
दैनिक जागरण ने अगर पहली सुर्खी 'धूमधाम से मनाया आजादी का जश्न' को बनाया तो उसी के साथ 'दो भाईयों के हाथ काटे, एक की हत्या' शीर्षक से भी खबर लगाई। वहीं एक दूसरे अखबार ने जैसीनगर थानांतर्गत ग्राम हड़ा मे स्कूलों मे बंटने वाले मध्यान्ह भोजन के ठेके लेने के मामले मे पटेल समुदाय के ही दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष का सबसे बुरा पहलू इस पूरे वाक्ये का छोटे-छोटे बच्चों के सामने होना बताया। अखबार लिखता है कि ठीक स्वंतत्रता दिवस के दिन हुए इस हादसे की बुरी यादों से ये मासूम शायद ही कभी आजाद हो पांए। राज एक्सप्रेस ने भी आजादी के पर्व व जुर्म खबरों को ' बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, छोटे के हाथ काटे' व 'आजादी का जश्न मना ' शीर्षक से साथ साथ लगाया। जबकि नवदुनिया मे तो आजादी के पर्व से जुड़े आयोजन की सिर्फ फोटो लगी बाकी दोनों ही मुख्य सुर्खियों जुर्म की कहानी कहने वाली रहीं। अखबार ने 'हत्या से सहमे स्कूल के बच्चे ' व 'सिविल लाईन मे फिल्मी अंदाज में फायरिंग' शीर्षक से लगी खबरों को ही अपनी खास सुर्खी बनाया। लेकिन दैनिक भास्कर ने रक्षाबंधन व स्वंतत्रता दिवस से जुड़ीं खबरों कों ही अपनी मुख्य सुर्खिया बनाया है।
लेकिन सागर बहरौल मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर गांव मढ़ैया के पास दो अज्ञात लुटेरों द्वारा वहां से मोटर साइकिल पर गुजर रहे युवा वकील पर लाठियों से हमला कर उसकी बाईक छीनने व लाठियों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए वकील की जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई मौत की खबर को सभी अखबारों ने मुख्य पेज पर छापा है। दैनिक जागरण ने रहली में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष पल्टूराम पटेल द्वारा अपनी ही समिति के दलित सदस्य द्वारा झण्डा फहरा देने से खफा होकर बाद मे झंडा फहराने की जगह को एक दलित के कारण अपवित्र होना बताकर गंगाजल से पवित्र कराने व राहतगढ़ थानांर्तगत दैवलचौरी गांव के सरपंच द्वारा झण्डा जलाने के आरोप मे एक दलित की पिटाई किए जाने का बसपा पार्टी द्वारा विरोध किए जाने की खबर को फ्रंट पेज पर छापा।
लीक से हटकर छपी खबरों मे नवदुनिया ने भाजपा के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नियमित रूप से जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं को समय समय पर अवसर विशेष से जुड़े एसएमएस संदेशों के भेजे जाने को 'भाजपा का हाइटेक संपर्क बढ़ा' शीर्षक से अपनी बाटम खबर बनाया है।
दैनिक जागरण ने अगर पहली सुर्खी 'धूमधाम से मनाया आजादी का जश्न' को बनाया तो उसी के साथ 'दो भाईयों के हाथ काटे, एक की हत्या' शीर्षक से भी खबर लगाई। वहीं एक दूसरे अखबार ने जैसीनगर थानांतर्गत ग्राम हड़ा मे स्कूलों मे बंटने वाले मध्यान्ह भोजन के ठेके लेने के मामले मे पटेल समुदाय के ही दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष का सबसे बुरा पहलू इस पूरे वाक्ये का छोटे-छोटे बच्चों के सामने होना बताया। अखबार लिखता है कि ठीक स्वंतत्रता दिवस के दिन हुए इस हादसे की बुरी यादों से ये मासूम शायद ही कभी आजाद हो पांए। राज एक्सप्रेस ने भी आजादी के पर्व व जुर्म खबरों को ' बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, छोटे के हाथ काटे' व 'आजादी का जश्न मना ' शीर्षक से साथ साथ लगाया। जबकि नवदुनिया मे तो आजादी के पर्व से जुड़े आयोजन की सिर्फ फोटो लगी बाकी दोनों ही मुख्य सुर्खियों जुर्म की कहानी कहने वाली रहीं। अखबार ने 'हत्या से सहमे स्कूल के बच्चे ' व 'सिविल लाईन मे फिल्मी अंदाज में फायरिंग' शीर्षक से लगी खबरों को ही अपनी खास सुर्खी बनाया। लेकिन दैनिक भास्कर ने रक्षाबंधन व स्वंतत्रता दिवस से जुड़ीं खबरों कों ही अपनी मुख्य सुर्खिया बनाया है।
लेकिन सागर बहरौल मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर गांव मढ़ैया के पास दो अज्ञात लुटेरों द्वारा वहां से मोटर साइकिल पर गुजर रहे युवा वकील पर लाठियों से हमला कर उसकी बाईक छीनने व लाठियों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुए वकील की जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई मौत की खबर को सभी अखबारों ने मुख्य पेज पर छापा है। दैनिक जागरण ने रहली में कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष पल्टूराम पटेल द्वारा अपनी ही समिति के दलित सदस्य द्वारा झण्डा फहरा देने से खफा होकर बाद मे झंडा फहराने की जगह को एक दलित के कारण अपवित्र होना बताकर गंगाजल से पवित्र कराने व राहतगढ़ थानांर्तगत दैवलचौरी गांव के सरपंच द्वारा झण्डा जलाने के आरोप मे एक दलित की पिटाई किए जाने का बसपा पार्टी द्वारा विरोध किए जाने की खबर को फ्रंट पेज पर छापा।
लीक से हटकर छपी खबरों मे नवदुनिया ने भाजपा के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नियमित रूप से जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं को समय समय पर अवसर विशेष से जुड़े एसएमएस संदेशों के भेजे जाने को 'भाजपा का हाइटेक संपर्क बढ़ा' शीर्षक से अपनी बाटम खबर बनाया है।
read ur post, liked d news...
ReplyDeletego thru mine...
http://utkantha.blogspot.com/