आज एक स्थानीय कांग्रेसी नेता का जन्मदिन व कृष्ण जन्माष्टमी होने की वजह से अखबारों मे फिर विज्ञापनों की भरमार रही।
नवदुनिया ने जन्माष्टमी पर्व को शहर के बड़ा बजार क्षेत्र मे खूब हर्षोल्लास से मनाए जाने की परंपरा के चलते उसे सागर का वृन्दावन बताते हुए मंदिरों मे कृष्ण जन्मोत्सव के सिलसिले मे हो रहीं तैयारियों के बारे मे एक खास रपट लगाई हे। ऐसी ही खबर दैनिक भास्कर ने ' अब कन्हैया के जन्म का इंतजार' शीर्षक से छापी है।
सागर के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का काम धीमी गति से चलने की वजह से शनिवार को मेडिकल कॉलेज निर्माण समिति की बैठक के बाद सागर संभाग के कमिश्नर द्वारा संबंधित निर्माण ऐजेंसी को तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर दण्डित किए जाने के निर्देश जारी किए जाने की खबर को सभी अखबारों ने बड़ी प्रमुखता से छापा है। राजएक्सप्रेस ने ' काम लेट हुआ तो खैर नहीं ', दैनिक भास्कर ने ' भवन निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम' शीर्षक से इस खबर को छापा है।
सागर विश्वविद्यालय के नए कुलपति द्वारा शनिवार को पदभार ग्रहण करने, छावनी परिषद के चुनावों की राह की बाधा हटने व चौबीस घण्टे के अंदर सागर जिले मे भिन्न जगहों पर हुई लूट की घटनाओं के समाचारों को भी अखबारों मे काफी तवज्जो के साथ प्रकाशित किया है।
सागर के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का काम धीमी गति से चलने की वजह से शनिवार को मेडिकल कॉलेज निर्माण समिति की बैठक के बाद सागर संभाग के कमिश्नर द्वारा संबंधित निर्माण ऐजेंसी को तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर दण्डित किए जाने के निर्देश जारी किए जाने की खबर को सभी अखबारों ने बड़ी प्रमुखता से छापा है। राजएक्सप्रेस ने ' काम लेट हुआ तो खैर नहीं ', दैनिक भास्कर ने ' भवन निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम' शीर्षक से इस खबर को छापा है।
सागर विश्वविद्यालय के नए कुलपति द्वारा शनिवार को पदभार ग्रहण करने, छावनी परिषद के चुनावों की राह की बाधा हटने व चौबीस घण्टे के अंदर सागर जिले मे भिन्न जगहों पर हुई लूट की घटनाओं के समाचारों को भी अखबारों मे काफी तवज्जो के साथ प्रकाशित किया है।
आपको सब को भी जन्माष्टमी पर्व की
ReplyDeleteबधाई एवं शुभकामनाएं