विकास की राह पर सरपट दौडंती दुनिया के सामने जहां एक ओर प्लास्टिक कचरे का प्रबंधन जी का जंजाल बनता जा रहा है वंही नई नई बीमारियां भी जनता की सेहत पर निशाना साध रहीं हैं। इन सब मुश्किलों से निपटने के लिए प्रयास तो हर स्तर पर हो ही रहें हैं। लेकिन समाज मे फैलता भ्रष्टाचार इन प्रयासों मे आड़े आता रहता है। आज की सुर्खियों मे इन्हीं विषयों से जुड़ी खबरों का स्थान मिला है।
राज एक्सप्रेस ने 'फेक्ट्री जाएगा कचरा' शीर्षक से लगाई अपनी पहली सुर्खी मे सागर शहर के लिए राहत देने वाली खबर लगाई है। अखबार ने लिखा है कि शहर के प्लास्टिक कचरे को ठिकाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व जिला प्रशासन ने एक कार्ययोजना बना ली है। इस योजना के तहत शहर का तमाम प्लास्टिक कचरा नरसिंहगढ़ स्थित सीमेंट फेक्ट्री को भेजा जाएगा। जहां इसे उपयोगी तरीके से ठिकाने लगाया जाएगा। खबर मे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी हेंमंत शर्मा के हवाले से लिखा है कि अनुपयोगी कचरे को ठिकाने लगाने मे मप्र देश का पहला राज्य बन गया है। प्रदेश के जबलपुर, कटनी, ग्वालियर, मैहर, भोपाल व इंदौर जैसे शहरों का प्लास्टिक कचरा पहले से ही एसीसी सीमण्ट फेक्टरी के जरिए ठिकाने लगाया जा रहा है।
वहीं दैनिक जागरण ने शहर मे मलेरिया विभाग की उदासीनता के चलते मलेरिया बुखार के ज्यादा खतरनाक प्रकार फेल्सीपेरम के जोर पकड़ने का खुलासा करने वाली खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। ' अहिल्या की जान खतरे में' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है कि पास के ही एक गांव की महिला फेल्सीपेरम मलेरिया की शिकार होने के बाद कोमा ही हालात मे जिला अस्पताल मे भर्ती है। जबकि जिला मलेरिया विभाग यह दावे करते हुए नहीं थक रहा है कि जिले मे मलेरिया के रोगी कम हो रहें हैं। अखबार ने आकंडों के हवाले से ही बताया है कि पिछले साल रक्त के नमूने की जांच मे फेल्सीपेरम मलेरिया के 117 मामले सामने आए थे जबकि इस साल अब तक यह संख्या 77 तक पहुंच गयी है। जबकि इन आंकड़ों मे निजी अस्पतालों मे इलाज करा चुके मरीजों की संख्या शामिल नहीं है।
अन्य अहम खबरों मे नवदुनिया ने गणेशोत्सव के दौरान की जाने वाली बिजली की चोरी पर खबर के माध्यम से चिंता जताई है। अखबार ने ' गणेशोत्सव मे खर्च होगी दस हजार यूनिट बिजली' शीर्षक से लगाई खबर मे जहां एक ओर बिजली विभाग से बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाया है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन से उत्सव के दौरान होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करने की भी अपेक्षा की है। दैनिक भास्कर ने कॉलेजों व विश्वविद्यालयों मे आज से शुरू हो रही दो दिवसीय छात्रसंघ गठन की प्रक्रिया पर बड़ी खबर लगाई है। अखबार ने लिखा है कि सागर जिले के 10 शासकीय, 10 निजी एवं अनुदान प्राप्त कॉलेजों व विश्वविद्यालय मे छात्रसंघ गठन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन व विश्वव़िद्यालय प्रशासन ने माकूल इंतजाम किए जाने की बात कही है।
राजनीति से जुड़ी खबरों मे जहां दैनिक आचरण ने दो फाड़ हुई गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के दूसरे धड़े गोंडवाना मुक्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष गुलजार सिंह मरकाम का साक्षात्कार छापा है। जिसमे श्री सिंह के हवाले से लिखा है कि उनकी दल की सर्वोच्च प्राथमिकता आगामी विस चुनावों मे कम से कम 8 सीटें हासिल कर दल को राज्य स्तरीय मान्यता दिलाना है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि गोडवाना गणतंत्र पार्टी को दो फाड़ कराने मे कांग्रेस का हाथ है उनकी पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर कांग्रेस व भाजपा को छोडकर अन्य सभी पार्टी के सहयोग से चुनाव लडे़गी। वहीं दैनिक जागरण ने ' भाजपा मे संजीवनी फूंक गए गोविंदाचार्य' शीर्षक से लगाई खबर मे गोंविदाचार्य का रात बारह बजे भाजश के कार्यकर्ता सम्मेलन मे व सुबह हुए गोविंदाचार्य के कार्यक्रम मे आरएसएस के लोगों के शामिल होने को राजनैतिक नजरिए से गहरे अर्थों वाली घटनाएं बताया है।
वहीं दैनिक जागरण ने शहर मे मलेरिया विभाग की उदासीनता के चलते मलेरिया बुखार के ज्यादा खतरनाक प्रकार फेल्सीपेरम के जोर पकड़ने का खुलासा करने वाली खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। ' अहिल्या की जान खतरे में' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है कि पास के ही एक गांव की महिला फेल्सीपेरम मलेरिया की शिकार होने के बाद कोमा ही हालात मे जिला अस्पताल मे भर्ती है। जबकि जिला मलेरिया विभाग यह दावे करते हुए नहीं थक रहा है कि जिले मे मलेरिया के रोगी कम हो रहें हैं। अखबार ने आकंडों के हवाले से ही बताया है कि पिछले साल रक्त के नमूने की जांच मे फेल्सीपेरम मलेरिया के 117 मामले सामने आए थे जबकि इस साल अब तक यह संख्या 77 तक पहुंच गयी है। जबकि इन आंकड़ों मे निजी अस्पतालों मे इलाज करा चुके मरीजों की संख्या शामिल नहीं है।
अन्य अहम खबरों मे नवदुनिया ने गणेशोत्सव के दौरान की जाने वाली बिजली की चोरी पर खबर के माध्यम से चिंता जताई है। अखबार ने ' गणेशोत्सव मे खर्च होगी दस हजार यूनिट बिजली' शीर्षक से लगाई खबर मे जहां एक ओर बिजली विभाग से बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए दबाव बनाया है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन से उत्सव के दौरान होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करने की भी अपेक्षा की है। दैनिक भास्कर ने कॉलेजों व विश्वविद्यालयों मे आज से शुरू हो रही दो दिवसीय छात्रसंघ गठन की प्रक्रिया पर बड़ी खबर लगाई है। अखबार ने लिखा है कि सागर जिले के 10 शासकीय, 10 निजी एवं अनुदान प्राप्त कॉलेजों व विश्वविद्यालय मे छात्रसंघ गठन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन व विश्वव़िद्यालय प्रशासन ने माकूल इंतजाम किए जाने की बात कही है।
राजनीति से जुड़ी खबरों मे जहां दैनिक आचरण ने दो फाड़ हुई गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के दूसरे धड़े गोंडवाना मुक्ति सेना के प्रदेश अध्यक्ष गुलजार सिंह मरकाम का साक्षात्कार छापा है। जिसमे श्री सिंह के हवाले से लिखा है कि उनकी दल की सर्वोच्च प्राथमिकता आगामी विस चुनावों मे कम से कम 8 सीटें हासिल कर दल को राज्य स्तरीय मान्यता दिलाना है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि गोडवाना गणतंत्र पार्टी को दो फाड़ कराने मे कांग्रेस का हाथ है उनकी पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर कांग्रेस व भाजपा को छोडकर अन्य सभी पार्टी के सहयोग से चुनाव लडे़गी। वहीं दैनिक जागरण ने ' भाजपा मे संजीवनी फूंक गए गोविंदाचार्य' शीर्षक से लगाई खबर मे गोंविदाचार्य का रात बारह बजे भाजश के कार्यकर्ता सम्मेलन मे व सुबह हुए गोविंदाचार्य के कार्यक्रम मे आरएसएस के लोगों के शामिल होने को राजनैतिक नजरिए से गहरे अर्थों वाली घटनाएं बताया है।
No comments:
New comments are not allowed.