प्रदेश भर के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों मे 29 व 30 अगस्त को होने वाली छात्रसंघ गठन की प्रक्रिया से जुड़ी खबरों से अखबार आज भरे रहे हैं। हालांकि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अखबारों मे वैसे भी राजनैतिक व चुनावों से जुड़ीं खबरों की अहमियत काफी बढ़ गई है।
छात्रसंघ गठन की खबर को राज एक्सप्रेस ने ' सुरक्षा के घेरे मे मनोनयन', दैनिक भास्कर ने 'छात्रों ने नहीं दिखाई रूचि' व दैनिक जागरण ने ' छुट-पुट विवादों के बीच छात्रसंघ गठन ' शीर्षक से इस खबर को फ्रंट पेज पर लगाया है जबकि नवदुनिया अखबार ने ' नारेबाजी व हंगामे के बीच चुनाव' शीर्षक से इस खबर को कम महत्व देते हुए पिछले पेज पर लगाया है। दैनिक जागरण ने अपनी खबर मे लिखा है कि दो दशक बाद विश्वविद्यालयों मे हो रहे छात्रसंघ गठन की प्रक्रिया मे 40 फीसदी कक्षाओं मे नामांकन ही नहीं हुए। सुबह नौ बजे गठन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी दोपहर तक राजधानी से चुनाव प्रक्रिया के संबंध मे निर्देश जारी होते रहने के कारण विवि मे दिन भर काफी असमंजस का माहौल बना रहा। दैनिक भास्कर ने लिखा है कि विद्यार्थियों ने छात्रसंघ गठन प्रक्रिया मे अपेक्षित रूचि नहीं दिखाई जिसके नतीजतन विवि व शासकीय कॉलेजों मे क्रमश: 40 व 50 फीसदी विद्यार्थियों ने मनोनयन प्रक्रिया मे भाग ही नहीं लिया। विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तार की कुल्ा 105 कक्षाओं मे से केवल 61 कक्षाओं मे ही कक्षा प्रतिनिधियों की नियुक्तियां हुईं हैं। कमोबेश यही हाल शासकीय कॉलेजों मे रहा।
राज एक्सप्रेस के फ्रंट पेज पर सागर के खेल प्रेमियों को खुश करने वाली खबर लगी है। अखबार ने ' मुश्ताक अली ट्राफी सागर में' शीर्षक से छापी खबर मे बताया है कि अक्टूबर माह के राज्य स्तरीय अंतरशालेय क्रिकेट प्रतियोगिता इस साल सागर मे आयोजित की जाएगी। अखबार ने संभागीय एसोसिएशन सचिव फारूख के हवाले से लिखा है कि प्रतियोगिता मे प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सिंतबर है। दैनिक भास्कर ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर मप्र खेल एवं युवक कल्याण विभाग व जिला हाकी संघ के संयुक्त तत्वावधान मे पुलिस ट्रेनिंग ग्राउण्ड पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ की खबर को बडी अहिमयत से छापा है।
दैनिक जागरण ने रहली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम जूना की पंचायत के सरपंच पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उसे हटाए जाने की कार्यवाही शुरू होने के बारे मे खबर लगाई है। नवदुनिया ने आज शनि अमावस्या व कुशोत्पाटनी अमावस्या के साथ साथ होने को ज्यातिषीय नजरिए से अहम बताते हुए अपनी पहली खबर बनाई है। पुजारियों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिहाज से आज का दिन बड़ा खास है लोगों को शनि भगवान को प्रसन्न करने के लिए आज तिल व तेल का दान करना चाहिए।
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता लागू होते ही नए विकास कार्यों की घोषणाओं व शिलान्यास पर रोक लग जाएगी। इसके चलते प्रदेश मे भर विकास कार्यों हेतु शिलान्यास करने कीमें शुरू हुई आपाधापी नई नईं मिसालें कायम करने वाली है। नवदुनिया ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रदेश के कृषि मंत्री गोपाल भार्गव विकास कार्यों से राजनैतिक लाभ लेने के चक्कत में आचार संहिता के लागू होने के पहले ही एक साथ 11 सौ से ज्यादा विकास कार्यों का शिलान्यास करने वाले हैं।
छात्रसंघ गठन की खबर को राज एक्सप्रेस ने ' सुरक्षा के घेरे मे मनोनयन', दैनिक भास्कर ने 'छात्रों ने नहीं दिखाई रूचि' व दैनिक जागरण ने ' छुट-पुट विवादों के बीच छात्रसंघ गठन ' शीर्षक से इस खबर को फ्रंट पेज पर लगाया है जबकि नवदुनिया अखबार ने ' नारेबाजी व हंगामे के बीच चुनाव' शीर्षक से इस खबर को कम महत्व देते हुए पिछले पेज पर लगाया है। दैनिक जागरण ने अपनी खबर मे लिखा है कि दो दशक बाद विश्वविद्यालयों मे हो रहे छात्रसंघ गठन की प्रक्रिया मे 40 फीसदी कक्षाओं मे नामांकन ही नहीं हुए। सुबह नौ बजे गठन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी दोपहर तक राजधानी से चुनाव प्रक्रिया के संबंध मे निर्देश जारी होते रहने के कारण विवि मे दिन भर काफी असमंजस का माहौल बना रहा। दैनिक भास्कर ने लिखा है कि विद्यार्थियों ने छात्रसंघ गठन प्रक्रिया मे अपेक्षित रूचि नहीं दिखाई जिसके नतीजतन विवि व शासकीय कॉलेजों मे क्रमश: 40 व 50 फीसदी विद्यार्थियों ने मनोनयन प्रक्रिया मे भाग ही नहीं लिया। विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तार की कुल्ा 105 कक्षाओं मे से केवल 61 कक्षाओं मे ही कक्षा प्रतिनिधियों की नियुक्तियां हुईं हैं। कमोबेश यही हाल शासकीय कॉलेजों मे रहा।
राज एक्सप्रेस के फ्रंट पेज पर सागर के खेल प्रेमियों को खुश करने वाली खबर लगी है। अखबार ने ' मुश्ताक अली ट्राफी सागर में' शीर्षक से छापी खबर मे बताया है कि अक्टूबर माह के राज्य स्तरीय अंतरशालेय क्रिकेट प्रतियोगिता इस साल सागर मे आयोजित की जाएगी। अखबार ने संभागीय एसोसिएशन सचिव फारूख के हवाले से लिखा है कि प्रतियोगिता मे प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सिंतबर है। दैनिक भास्कर ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर मप्र खेल एवं युवक कल्याण विभाग व जिला हाकी संघ के संयुक्त तत्वावधान मे पुलिस ट्रेनिंग ग्राउण्ड पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ की खबर को बडी अहिमयत से छापा है।
दैनिक जागरण ने रहली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम जूना की पंचायत के सरपंच पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उसे हटाए जाने की कार्यवाही शुरू होने के बारे मे खबर लगाई है। नवदुनिया ने आज शनि अमावस्या व कुशोत्पाटनी अमावस्या के साथ साथ होने को ज्यातिषीय नजरिए से अहम बताते हुए अपनी पहली खबर बनाई है। पुजारियों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिहाज से आज का दिन बड़ा खास है लोगों को शनि भगवान को प्रसन्न करने के लिए आज तिल व तेल का दान करना चाहिए।
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता लागू होते ही नए विकास कार्यों की घोषणाओं व शिलान्यास पर रोक लग जाएगी। इसके चलते प्रदेश मे भर विकास कार्यों हेतु शिलान्यास करने कीमें शुरू हुई आपाधापी नई नईं मिसालें कायम करने वाली है। नवदुनिया ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रदेश के कृषि मंत्री गोपाल भार्गव विकास कार्यों से राजनैतिक लाभ लेने के चक्कत में आचार संहिता के लागू होने के पहले ही एक साथ 11 सौ से ज्यादा विकास कार्यों का शिलान्यास करने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.