प्रदेश भर के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों मे हुए छात्रसंघ गठन व कुशोत्पाटनी एवं शनि अमावस्या के संजोग पर शनि मंदिरों मे भक्तों की भीड़ उमड़ने की खबरें आ सभी अखबारों की सुर्खिंयों मे बनीं रहीं। छात्रसंघ गठन से जुड़ीं खबरों में सभी अखबारों ने डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय मे किसी छात्रा के छात्रसंघ नियुक्ति होने को ऐतिहासिक घटना बताते हुए अपनी पहली सुर्खी बनाया है। दैनिक जागरण ने ' विवि मे पहली बार छात्रा अध्यक्ष', नवदुनिया ने 'देवांगना ने रचा इतिहास' राज एक्सप्रेस ने 'देवांगना बनीं अध्यक्ष', दैनिक आचरण ने विवि छात्रसंघ की देवांगना बनी अध्यक्ष' दैनिक भास्कर ने ' विवि इतिहास मे पहली बार छात्रा बनी अध्यक्ष' शीर्षक से इस खबर को लगाया है।
शनिवार को कुशोत्पाटनी व शनि अमावस्या के साथ साथ होने के मौके पर शनि देवता को खुश करने के लिए शहर के शनिमंदिरों मे भक्तों के तांता लगने की खबरों को भी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है। राज एक्सप्रेस ने ' शनिमंदिरों मे लगा भक्तों का तांता', दैनिक भास्कर ने ' दान देकर किया शनिदेवता को प्रसन्न' व नवदुनिया ने ' तेल तिल चढ़ाकर शनि की आराधना' शीर्षक से इस खबर को लगाया।
अन्य खास खबरों मे दैनिक आचरण ने ' संरक्षण मे चल रहे हैं जुआ फड़' शीर्षक से लगाई खबर मे न केवल शहर मे चल रहीं जुआ की फड़ों के स्थानों का खुलासा किया है बल्कि पुलिस व राजनेताओं पर आरोप लगाते हुए लिखा है उनके संरक्षण की वजह से जुआ फड़ों का बेखौफ संचालन हो रहा है। वहीं दैनिक जागरण ने शाहपुर के एक शासकीय हाई स्कूल संकुल के प्राचार्य व ट्रेजरी बैंक पर 20 लाख की राशि के हेर फेर किए जाने की खबर लगाई है। अखबार ने लिखा है कि एक कांग्रेसी नेता ने लिखित मे यह शिकायत सागर के कमिश्नर, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की है। दैनिक भास्कर ने भी सागर जिला पंचायत के तहत 40 से ज्यादा पंचायतों मे सचिव नहीं होने से लाखों के विकास कार्य के अटके होने की खबर लगाई है।
congratulation to Devangna Rajput,
ReplyDeleteNews analysis is excellent. Keep it up.
Govind Rajput
Sagar (MP)