रविवार का दिन अखबारों की सुर्खियों ने रैलियों व स्वागत कार्यक्रमों को समर्पित बताया। हालांकि पुलिस द्वारा एक इनामी बदमाश को पकड़े जाने की खबर को भी अखबारों ने काफी तवजजो दी है।
राज एक्सप्रेस ने 'रैलियों के नाम रहा रविवार का दिन', दैनिक जागरण ने ' स्वागत रैली, शोभा यात्रा के नाम रहा रविवार', नवदुनिया ने ' रविवार को रही रैलियों की रेलमपेल' व दैनिक भास्कर ने ' शहर मे स्वागतों का दौर' शीर्षक से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जैन की लगभग साढे चाल साल के निष्कासन के बाद कांग्रेस मे वापसी की खुशी मे उनके समर्थकों द्वारा निकाली गई रैली, सागर के एक शिक्षक महेन्द्र तिवारी को राष्ट्रपति सम्मान मिलने पर उनके शहर आगमन पर निकाली गई स्वागत रैली व कुशवाहा समाज द्वारा कुश जयंती के मौके पर निकाली गई रैली के आयोजनों पर बड़ी खबर लगाईं।
सागर पुलिस द्वारा शहर के एक कुख्यात 15 हजार के इनामी बदमाश के पकड़े जाने की खबर भी अखबारों ने प्रमुखता से छापी है। खबर मे अखबारों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के हवाले से लिखा है कि गिरफ्तार बदमाश राजू उर्फ राजेन्द्र चौबे पर पहले से ही 39 मामले दर्ज हैं। जिनमें से 8 संगीन व 12 आबकारी कानून के उलंघन के हैं। इस इनामी बदमाश के पास से पुलिस ने एक पिस्टल 315, एक देशी तमंचा व 120 जिंदा कारतूस भी बरामद किए। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाले युवा आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने आउट ऑफ टर्न पदोन्नति देने की भी घोषणा की है।
नवदुनिया ने ' सागर होम्योपैथिक कॉलेज के छात्र मुख्य परीक्षा से वंचित' शीर्षक से लगाई अपनी पहली सुर्खी में सागर होम्योपैथिक कालेज के प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा के निर्धारित समय से छह माह गुजर जाने के बाद भी आयोजित नहीं होने से विद्यार्थियों के भविष्य के खतरे मे पड़ने का मुद्दा उठाया है। खबर मे इस बदइंतजामी के लिए सीधे तौर पर सागर विश्वव़िद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। खबर मे विवि के रजिस्ट्रार परीक्षित सिंह ने भी इस खामी को स्वीकारते हुए कहा है कि विवि इस माह के अंत तक इन परीक्षाओं का संपन्न करा देगा।
राज एक्सप्रेस ने जिला सहकारिता बैंक के जरिए केन्द्र सरकार की कर्ज माफी योजना के तहत लाभान्वित होने वाले किसानों पर एक खबर लगाई है। अखबार ने बैंक के प्रबंधक राजेश क्षत्रिय के हवाले से लिखा है कि बैंक ने अपनी सभी 19 शाखाओं व 178 समितियों के दायरे मे आने वाले किसानों के कुल 46 करोड़ 4 लाख के कर्ज माफी के दावे के दस्तावेज संबंधित कार्यालयों को भेज दिए हैं। खबर मे श्री क्षत्रिय ने दिसंबर माह तक नाबार्ड बैंक द्वारा इस राशि का भुगतान किए जाने की उम्मीद जताई है।
अंत मे नवदुनिया ने अपनी बाटम खबर मे विश्व साक्षरता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रौढ़शिक्षा विभाग द्वारा कागजों पर ही मनाए जाने की आशंका जताई है। अखबार ने लिखा है कि शनिवार शाम तक जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय द्वारा आयोजन के सिलसिले मे प्रदेश सरकार से प्राप्त निर्देशों के बारे मे अधीनस्थ कार्यालयों को कोई जानकारी नहीं भेजी गई है।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.