इस वक्त शहर मे धार्मिक आयोजनों का दौर चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से अखबारों की सुर्खियों इसी बात को बयां कर रहीं हैं। लेकिन प्रिंसपल की तानाशाही के आरोपों मे पहले भी खबरों मे रहे एक निजी स्कूल एक बार फिर विवाद मे उलझने की खबर भी अखबारों प्रमुखता से छाई रही।
सोमवार को राधा अष्टमी पर्व के मौके पर शहर मे धार्मिक आयोजनों व शोभा यात्राओं की गहमागहमी बनी रही है। राज एक्सप्रेस में 'राधे राधे की रही धूम', दैनिक भास्कर में ' श्रद्धा से झूमे नाचे भक्त', दैनिक आचरण ने 'राधाष्टमी पर निकली शोभायात्रा' व नवदुनिया मे ' राधारानी की भक्ति मे हुए मग्न' शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से छापा है।
लेकिन दैनिक जागरण ने मानव संसाधन विभाग से डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को सोमवार की शाम को मिले फैक्स संदेश मे विवि के लिए बजट की जरूरतों की बिंदुवार जानकारी मांगे जाने की खबर को ' सेन्ट्रल विवि को कितना बजट चाहिए..'शीर्षक से अपनी खास खबर के रूप मे छापा है। अखबार ने खबर में एक कांग्रेसी नेता के हवाले से लिखा है कि यह फैंक्स संदेश बताता है कि सागर विवि को केन्द्रीय दर्जा देने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी रही है उसमें कोई रूकावट नहीं आई है। इससे हाल ही में एक अखबार मे छपी खबर के बाद सागर विवि के केन्द्रीय विवि बनने के बारे छाई अनिश्चितता खत्म हो गई है।
नवदुनिया ने ' मच्छर नहीं मतदाता तलाशेगा मलेरिया विभाग का अमला' शीर्षक से लगाई अपनी पहली सुर्खी मे मलेरिया विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी मतदाता सूची के सत्यापन के काम मे लगाए जाने से मलेरिया की रक्त पट्टिकाओं के बनाने के काम पर उल्टा असर पड़ने की आशंका जताई है। अखबार ने लिखा हे कि हालांकि शहर मे मलेरिया रोग के रोकथाम की जिम्मेदारी नगर निगम के स्वास्थ्य अमले की होती है लेकिन यह विभाग शुरू से ही उदासीन बना हुआ है।
हाल ही में शहर के एक निजी स्कूल की बारहवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा आंतरिक परीक्षाओं मे फेल हो जाने से निराश होकर आत्महत्या कर लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज लगभग सभी अखबारों ने इस मामले को बड़ी अहमियत से छापा है। दैनिक जागरण ने 'वात्सल्य स्कूल के प्राचार्य पर प्रताड़ना का आरोप' शीर्षक से लगाई खबर मे भाजश के नेत़त्व मे वात्सल्य स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर स्कूली छात्रों द्वारा सिटी मजेस्ट्रिट को सौंपे गए ज्ञापन के हवाले से लिखा है कि खुदकशी करने वाले छात्र के बारहवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा मे फेल हो जाने से प्रिंसपल्ा ने न केवल छात्र को पिछली कक्षा मे भेजने की धमकी दी बल्कि उसके बोर्ड परीक्षा के आवेदनपत्र पर हस्ताक्षर करने से इंकार भी कर दिया था। जबकि स्कूल प्रशासन ने उक्त छात्र से बोर्ड परीक्षा की फीस पहले ही जमा करवा ली थी। राज एक्सप्रेस ने ' छात्र हुए भयभीत दिया ज्ञापन', दैनिक भास्कर ने ' स्कूल के खिलाफ लामबंद हुए छात्र,ज्ञापन सौंपा' व नवदुनिया ने छात्रों व अभिभावकों ने ज्ञापन सौंपा' शीर्षक से इस खबर को छापा है।
इसके अलावा सागर के गौरझामर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव मे बच्चों के विवाद मे सवर्ण जाति के लोगों द्वारा एक आदिवासी युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर देने की खबर को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है। वहीं नवदुनिया ने यूरोप मे बिग बैंग सिद्धातं के तहत पृथ्वी की उत्पत्ति की प्रक्रिया को समझने के लिए बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी मशीन के 10 सितंबर को चलाए जाने से दुनिया के नष्ट हो जाने की अटकलों के बारे मे लोगों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित एक खास खबर लगाई है।
लेकिन दैनिक जागरण ने मानव संसाधन विभाग से डॉ० हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय को सोमवार की शाम को मिले फैक्स संदेश मे विवि के लिए बजट की जरूरतों की बिंदुवार जानकारी मांगे जाने की खबर को ' सेन्ट्रल विवि को कितना बजट चाहिए..'शीर्षक से अपनी खास खबर के रूप मे छापा है। अखबार ने खबर में एक कांग्रेसी नेता के हवाले से लिखा है कि यह फैंक्स संदेश बताता है कि सागर विवि को केन्द्रीय दर्जा देने की प्रक्रिया बदस्तूर जारी रही है उसमें कोई रूकावट नहीं आई है। इससे हाल ही में एक अखबार मे छपी खबर के बाद सागर विवि के केन्द्रीय विवि बनने के बारे छाई अनिश्चितता खत्म हो गई है।
नवदुनिया ने ' मच्छर नहीं मतदाता तलाशेगा मलेरिया विभाग का अमला' शीर्षक से लगाई अपनी पहली सुर्खी मे मलेरिया विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी मतदाता सूची के सत्यापन के काम मे लगाए जाने से मलेरिया की रक्त पट्टिकाओं के बनाने के काम पर उल्टा असर पड़ने की आशंका जताई है। अखबार ने लिखा हे कि हालांकि शहर मे मलेरिया रोग के रोकथाम की जिम्मेदारी नगर निगम के स्वास्थ्य अमले की होती है लेकिन यह विभाग शुरू से ही उदासीन बना हुआ है।
हाल ही में शहर के एक निजी स्कूल की बारहवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा आंतरिक परीक्षाओं मे फेल हो जाने से निराश होकर आत्महत्या कर लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज लगभग सभी अखबारों ने इस मामले को बड़ी अहमियत से छापा है। दैनिक जागरण ने 'वात्सल्य स्कूल के प्राचार्य पर प्रताड़ना का आरोप' शीर्षक से लगाई खबर मे भाजश के नेत़त्व मे वात्सल्य स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग को लेकर स्कूली छात्रों द्वारा सिटी मजेस्ट्रिट को सौंपे गए ज्ञापन के हवाले से लिखा है कि खुदकशी करने वाले छात्र के बारहवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा मे फेल हो जाने से प्रिंसपल्ा ने न केवल छात्र को पिछली कक्षा मे भेजने की धमकी दी बल्कि उसके बोर्ड परीक्षा के आवेदनपत्र पर हस्ताक्षर करने से इंकार भी कर दिया था। जबकि स्कूल प्रशासन ने उक्त छात्र से बोर्ड परीक्षा की फीस पहले ही जमा करवा ली थी। राज एक्सप्रेस ने ' छात्र हुए भयभीत दिया ज्ञापन', दैनिक भास्कर ने ' स्कूल के खिलाफ लामबंद हुए छात्र,ज्ञापन सौंपा' व नवदुनिया ने छात्रों व अभिभावकों ने ज्ञापन सौंपा' शीर्षक से इस खबर को छापा है।
इसके अलावा सागर के गौरझामर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव मे बच्चों के विवाद मे सवर्ण जाति के लोगों द्वारा एक आदिवासी युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर देने की खबर को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है। वहीं नवदुनिया ने यूरोप मे बिग बैंग सिद्धातं के तहत पृथ्वी की उत्पत्ति की प्रक्रिया को समझने के लिए बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी मशीन के 10 सितंबर को चलाए जाने से दुनिया के नष्ट हो जाने की अटकलों के बारे मे लोगों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित एक खास खबर लगाई है।
सागर की खबरों का सार सुन कर अच्छा लगा!
ReplyDelete-- शास्त्री जे सी फिलिप
-- बूंद बूंद से घट भरे. आज आपकी एक छोटी सी टिप्पणी, एक छोटा सा प्रोत्साहन, कल हिन्दीजगत को एक बडा सागर बना सकता है. आईये, आज कम से कम दस चिट्ठों पर टिप्पणी देकर उनको प्रोत्साहित करें!!