अखबारों की सुर्खियों मे राजनीति व जुर्म से ईतर विषयों को आने का मौका कम ही मिलता है। अन्य विषयों से जुड़ी खबरों का अखबारों की सुर्खियों मे आना भी खबर से कम नहीं लगता है।
इसी सिलसिले मे लीक से हटकर आज दैनिक जागरण व राज एक्सप्रेस के स्थानीय संस्करणों मे खेल की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया जाना कुछ बदलाव का सा अहसास करातीं लगीं। सागर मे चल रही 54 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिताओं की खबर को दैनिक जागरण ने 'सागर, भोपाल, जबलपुर व रीवा ने मैच जीते', व राज एक्सप्रेस ने सागर व जबलपुर ने जीता मैच' शीर्षक से अपनी पहली खबर बनाया है। जबकि नवदुनिया व दैनिक भास्कर ने क्रमश: 'सागर का दबदबा रहा बरकरार' व 'सागर ने एक दिन मे जीते तीन मुकाबले' शीर्षक से इस खबर को पीछे के पेज पर लगाया।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह मोकलपुर के भाजपा मे शामिल होने की खबर को सभी अखबरों ने काफी अहमियत से छापा है। दैनिक जागरण ने ' मोकलपुर भाजपा मे शामिल, कांग्रेस से बाहर', राज एक्सप्रेस राजेन्द्र सिहं भाजपा मे शामिल, दैनिक भास्कर ' भाजपा मे एंट्री कांग्रेस से आउट' व नवदुनिया ने ' वरिष्ठ कांग्रेसी मोकलपुर भाजपा मे शरीक' शीर्षक से इस खबर को लगाया है।
इसके अलावा बिना वजह नौकरी से हटाए जाने की शिकायत कलेक्टर से करने के लिए मालथौन के गांव बेसरा से सागर आई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन को सागर कलेक्टर द्वारा थाने मे बंद कराने की घटना को सभी अखबारों ने काफी अहमियत से छापा है। अखबारों ने लिखा है कि वार्डन को कलेक्टर के सामने गुहार लगाना उस समय मंहगा पड़ गया जब फरियादी अपने समर्थन मे साथ लाईं छात्रावास की बालिकाओं के साथ मांग मनवाने के लिए कलेक्टर की गाड़ी के आगे बैठ गई। इस बात से नाराज कलेक्टर ने फरियादी वार्डन को धारा 151 के तहत थाने मे बंद करा दिया। जबकि फरियादी शिक्षिका के पक्ष मे गांव के सरपंच व गांववासी भी साथ आ हुए थे। कलेक्टर के इस तुनकमिजाजी का शिकार होने की खबर को सभी अखबारों ने सुर्खियों मे छापा है। नवदुनिया ने तो ' गुहार लगाना हो गया उनके लिए गुनाह शीर्षक से अपने राष्ट्रीय संस्करण की पहली खबर बनाकर छापा है। जबकि राज एक्सप्रेस ने ' फरियादी महिला हुई गिरफ्तार', दैनिक आचरण ने ' छात्रावास की सहायक वार्डन को बिना सुचना हटवाया' व दैनिक भास्कर ने भी 'ज्ञापन देने आई पहुंची थाने' शीर्षक से इस खबर को काफी अहमियत से छापा है।
इसके अलावा सोमवार को धन लक्ष्मी व यश की कामना से महिलाओं द्वारा महालक्ष्मी का व्रत मनाए जाने की खबर को भी काफी रूचि से लगाया है।
इसी सिलसिले मे लीक से हटकर आज दैनिक जागरण व राज एक्सप्रेस के स्थानीय संस्करणों मे खेल की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया जाना कुछ बदलाव का सा अहसास करातीं लगीं। सागर मे चल रही 54 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिताओं की खबर को दैनिक जागरण ने 'सागर, भोपाल, जबलपुर व रीवा ने मैच जीते', व राज एक्सप्रेस ने सागर व जबलपुर ने जीता मैच' शीर्षक से अपनी पहली खबर बनाया है। जबकि नवदुनिया व दैनिक भास्कर ने क्रमश: 'सागर का दबदबा रहा बरकरार' व 'सागर ने एक दिन मे जीते तीन मुकाबले' शीर्षक से इस खबर को पीछे के पेज पर लगाया।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह मोकलपुर के भाजपा मे शामिल होने की खबर को सभी अखबरों ने काफी अहमियत से छापा है। दैनिक जागरण ने ' मोकलपुर भाजपा मे शामिल, कांग्रेस से बाहर', राज एक्सप्रेस राजेन्द्र सिहं भाजपा मे शामिल, दैनिक भास्कर ' भाजपा मे एंट्री कांग्रेस से आउट' व नवदुनिया ने ' वरिष्ठ कांग्रेसी मोकलपुर भाजपा मे शरीक' शीर्षक से इस खबर को लगाया है।
इसके अलावा बिना वजह नौकरी से हटाए जाने की शिकायत कलेक्टर से करने के लिए मालथौन के गांव बेसरा से सागर आई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन को सागर कलेक्टर द्वारा थाने मे बंद कराने की घटना को सभी अखबारों ने काफी अहमियत से छापा है। अखबारों ने लिखा है कि वार्डन को कलेक्टर के सामने गुहार लगाना उस समय मंहगा पड़ गया जब फरियादी अपने समर्थन मे साथ लाईं छात्रावास की बालिकाओं के साथ मांग मनवाने के लिए कलेक्टर की गाड़ी के आगे बैठ गई। इस बात से नाराज कलेक्टर ने फरियादी वार्डन को धारा 151 के तहत थाने मे बंद करा दिया। जबकि फरियादी शिक्षिका के पक्ष मे गांव के सरपंच व गांववासी भी साथ आ हुए थे। कलेक्टर के इस तुनकमिजाजी का शिकार होने की खबर को सभी अखबारों ने सुर्खियों मे छापा है। नवदुनिया ने तो ' गुहार लगाना हो गया उनके लिए गुनाह शीर्षक से अपने राष्ट्रीय संस्करण की पहली खबर बनाकर छापा है। जबकि राज एक्सप्रेस ने ' फरियादी महिला हुई गिरफ्तार', दैनिक आचरण ने ' छात्रावास की सहायक वार्डन को बिना सुचना हटवाया' व दैनिक भास्कर ने भी 'ज्ञापन देने आई पहुंची थाने' शीर्षक से इस खबर को काफी अहमियत से छापा है।
इसके अलावा सोमवार को धन लक्ष्मी व यश की कामना से महिलाओं द्वारा महालक्ष्मी का व्रत मनाए जाने की खबर को भी काफी रूचि से लगाया है।
शानदार | मैं भी सागर से पड़ा हूँ | ग्रेजुएट इलेक्ट्रानिक्स तथा इंस्ट्रुमेंटेशन में | आजकल आर्लान्दो अमेरिका में |
ReplyDelete