Wednesday, September 24, 2008

सागौन का जंगल आया कीट-व्याधि की चपेट में....

वैसे तो बारिश की समाप्ति ठंड की शुरूआत के बीच के संक्रमण काल मे अक्सर बीमारियों का जोर बढ़ ही जाता है। लेकिन इनकी गिरफ्त मे इंसान ही नहीं पेड़-पौधे जानवर भी आए बिना नहीं रह पाते है।

दैनिक जागरण ने 'बीमार हुए सागौन के पेड़'शीर्षक से लगाई खबर मे बताया है कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र के जंगलों मे लगे सागौन के पेड़ एक कीट व्याधि की चपेट मे आ गए हैं। इससे लाखो रूपए मूल्य की इमारती लकड़ी के बर्बाद होने का खतरा पैदा हो गया है। अखबार ने वनस्पति शास्त्री अजय शंकर मिश्रा के हवाले से लिखा है कि सागौन के पेड़ 'टीक स्केलेटेनाइजर इनसेट कीट' की चपेट मे आ गए हैं। वहीं वन विभाग के सूत्रों के अखबार ने खुलासा किया है कि वन विभाग के पास ऐसी व्याधि से सागौन को बचाने की कोई भी कार्ययोजना नहीं है।
राज एक्स्प्रेस ने सागर के झांसी बस स्टेण्ड पर प्रतीक्षालय नहीं होने से यात्रियों को होने वाली दिक्कतों अपनी पहली सुर्खी बनाई है। जबकि दैनिक आचरण ने शासकीय चिकित्सालय मे इलाज के लिए आने वाले कुपोषित बच्चों की संख्या मे तेजी से ईजाफा होने का मुद्दा उठाया है। वहीं दैनिक भास्कर ने माध्यमिक परीक्षा मण्डल द्वारा शहर की 16 स्कूलों की मान्यता रद्द करने के बाद इन स्कूलों के बच्चों को दूसरे स्कूलों मे स्थानांतरित नहीं कराए जाने से 10 वीं व 12 वीं के हजारों छात्रों का भविष्य खतरे मे पड़ जाने का मामला उठाया है। ये सभी छात्र असमंजस के हालात मे बोर्ड की परीक्षा के आवेदन नहीं भर पाए हैं। जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख निकल चुकी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हवाले से अखबार ने लिखा है कि छात्रों के अभिभावकों को दोषी स्कूलों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कराना चाहिए। जहां तक इन बच्चों के परीक्षा मे शामिल होने की बात है तो आवेदन की आखिरी तारीख निकल जाने की वजह से अब विशेष अनुमति मिलने पर ही ये छात्र परीक्षा मे बैठ सकते हैं।
नवदुनिया ने 'तंबाखू ने फुला दिया दम' शीर्षक से लगाई खबर मे लिखा है कि जर्दा की कीमतें बढ़ने से सागर की पहचान बना बीड़ी उद्योग मुसीबतों से घिर गया है। अखबार के संवाददाता राजकुमार प्रजापति ने अपनी इस खास रपट मे चिंता जताई है कि अगर कच्चे पदार्थ की बढ़ती कीमतें व कानूनी दिक्कतों इसी रफ्तार से बढ़तीं रहीं तो आने वाले समय मे यह धंधा घट कर महज 15 से 10 फीसदी ही रह जाएगा।
इसके अलावा इंदिरा गांधी गरीबी हटाओं योजना के तहत विश्व बैंक द्वारा पोषित डीपीआईपी योजना के द्वितीय चरण की शुरूआत की खबर को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है। इस खबर को दैनिक आचरण ने 'जीवन स्तर मे सुधार आएगा', राज एक्सप्रेस ने ' गरीबी उन्नमूलन पर चर्चा', दैनिक जागरण ने ' आधुनिक ज्ञान से विकसित करें व्यवसाय', दैनिक भास्कर ने ' गरीबी के साथ महिलाओं की घटती संख्या पर भी चिंता' व नवदुनिया ने ' जिन्हें जानकारी होती है वे ही आग बढ़ते हैं' शीर्षक से इस खबर को लगाया है। खेलों से जुड़ी खबरों मे सागर मे चल रही 54 वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता मे भोपाल के हर्षल द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक बनाने व सागर की एक स्कूली छात्रा यामिनी मौर्य का राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता मे चयन होने की खबरों को सभी अखबारों ने अहमियत से छापा है।

No comments:

Post a Comment

If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.

 
© Media Watch Group-Copyright to Visitors Sagar Watch