प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध व अन्य बुनियादी समस्याओं के विरोध में भारतीय जनशक्ति पार्टी 27 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने यह जानकारी रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने लगातार कानून व्यवस्था के गिर रहे स्तर पर गहरी चिंता व्यक्त की।
साथ ही पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे प्रदेशवासियों के प्रति श्री त्रिपाठी ने गहरी सहानुभूति व्यक्त की। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हालात बर्दाश्त से बाहर हो चुके हैं। पार्टी चुप नहीं बैठेगी। इसलिए हमने विधानसभा का घेराव कर सो रही प्रदेश सरकार को जगाने का निर्णय लिया है।
6 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म दिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी जिला कार्यकर्ता स्थानीय समस्याओं का आकलन करेंगे। वे 12 जुलाई को सभी जिले का दौरा करने वाले पार्टी पदाधिकारियों को अपना आकलन रिपोर्ट सौपेंगे। पार्टी इस रिपोर्ट के आधार पर प्रमुख मुद्दों को सूचीबद्ध कर विधानसभा घेराव की रणनीति तय करेगी। डेढ़ घंटे चले प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस घेराव के साथ ही पार्टी स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर लामबद्ध हो जाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश मे आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रदेश महामंत्री शिव शंकर पटैरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रधान, प्रदेश सचिव अजय पांडे, जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, बृजकुमार शर्मा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
6 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म दिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी जिला कार्यकर्ता स्थानीय समस्याओं का आकलन करेंगे। वे 12 जुलाई को सभी जिले का दौरा करने वाले पार्टी पदाधिकारियों को अपना आकलन रिपोर्ट सौपेंगे। पार्टी इस रिपोर्ट के आधार पर प्रमुख मुद्दों को सूचीबद्ध कर विधानसभा घेराव की रणनीति तय करेगी। डेढ़ घंटे चले प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस घेराव के साथ ही पार्टी स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर लामबद्ध हो जाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश मे आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रदेश महामंत्री शिव शंकर पटैरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रधान, प्रदेश सचिव अजय पांडे, जिलाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, बृजकुमार शर्मा सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.