मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी भाई ने शुक्रवार को 102 करोड़ रुपये घाटा वाला बजट पेश किया। बजट में जहां रियायतों के मामले में बेहद कंजूसी दिखाई गई, वहीं जनता की जेब से पैसे निकालने में कोई कोताही नहीं बरती गई।
अपने बजट भाषण में राघवजी ने चालू वित्तीय वर्ष में 28 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान भी किया। बजट में शिक्षा पर 4700 करोड़, सड़क निर्माण पर 6488 करोड़, ऊर्जा पर 2817 करोड़, सिंचाई सुविधाओं पर 2485 करोड़, स्वास्थ्य के लिए 1389 करोड़ और गृह विभाग के लिए 1606 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है।
राज्य सरकार ने आम जनता को कोई राहत देने से परहेज बरतते हुए वाहनों के लाइफ टाइम पंजीयन शुल्क में दो प्रतिशत का इजाफा करने के साथ-साथ मोबाइल फोन, टेलीफोन उपकरणों पर वैट बढ़ा दिया और बीड़ी व पुरानी कार समेत अन्य वाहनों को टैक्स के दायरे में ला दिया। घाटे से उबरने के लिए वित्त मंत्री ने कुल 355 करोड़ रुपये कर लगाने का ऐलान किया। रियायत के नाम पर साबुदाना, नारियल, टाटपट्टी, कच्चे आलू के चिप्स, सिवई, केरोसिन बत्ती जैसी वस्तुओं को वैट से मुक्त किया गया।
वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट में राजकोषीय घाटा 6436.41 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार की कुल प्राप्तियां 46580.48 करोड़ एवं कुल खर्च 46444.80 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान कुल राजस्व खर्च 38262.12 करोड़ एवं कुल राजस्व प्राप्तियां 34961.03 करोड़ रुपये रहने की संभावना है।
अपने बजट भाषण में राघवजी ने चालू वित्तीय वर्ष में 28 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान भी किया। बजट में शिक्षा पर 4700 करोड़, सड़क निर्माण पर 6488 करोड़, ऊर्जा पर 2817 करोड़, सिंचाई सुविधाओं पर 2485 करोड़, स्वास्थ्य के लिए 1389 करोड़ और गृह विभाग के लिए 1606 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है।
राज्य सरकार ने आम जनता को कोई राहत देने से परहेज बरतते हुए वाहनों के लाइफ टाइम पंजीयन शुल्क में दो प्रतिशत का इजाफा करने के साथ-साथ मोबाइल फोन, टेलीफोन उपकरणों पर वैट बढ़ा दिया और बीड़ी व पुरानी कार समेत अन्य वाहनों को टैक्स के दायरे में ला दिया। घाटे से उबरने के लिए वित्त मंत्री ने कुल 355 करोड़ रुपये कर लगाने का ऐलान किया। रियायत के नाम पर साबुदाना, नारियल, टाटपट्टी, कच्चे आलू के चिप्स, सिवई, केरोसिन बत्ती जैसी वस्तुओं को वैट से मुक्त किया गया।
वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट में राजकोषीय घाटा 6436.41 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार की कुल प्राप्तियां 46580.48 करोड़ एवं कुल खर्च 46444.80 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान कुल राजस्व खर्च 38262.12 करोड़ एवं कुल राजस्व प्राप्तियां 34961.03 करोड़ रुपये रहने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.