भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के लिए कृषि विभाग के संयुक्त सचिव श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में केन्द्रीय अध्ययन दल ने आज टीकमगढ़ जिले का भ्रमण कर सूखे की स्थिति का जायजा लिया।
ग्राम मड़िया के किसानों ने कहा जमीन में नमी नहीं है। खरीफ की फसल बर्बाद हो चुकी है। रबी की फसल की तो हमने आस ही छोड़ दी है। इस दल में भारत सरकार के पेयजल आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त सलाहकार श्री आर.एम. देशपांडे तथा वाटर रिचार्ज सेंटर मुंबई के संयुक्त निदेशक श्री एस.एम. कोठातकर शामिल हैं।
केन्द्रीय अध्ययन दल ने जिले के ग्राम निवाड़ी तथा टेहरका में तालाबों का अवलोकन किया। दोनों ही तालाबों में केवल निस्तार भर का पानी उपलब्ध है। दल ने ग्राम हर्षमउ में खेतों को देखा और किसानों से चर्चा की। इसके पश्चात दल ने ग्राम कुलुआ में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से चर्चा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
ग्रामीणों ने दल के सदस्यों को जॉब कार्ड, राशन कार्ड का वितरण, खाद्यान्न का वितरण, कपिलधारा योजना के मजदूरों को भुगतान की जानकारी भी दी। इस पर कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अखिलेश श्रीवास्तव ने दल को बताया कि शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कराया जायेगा।
केन्द्रीय अध्ययन दल ने इसके पश्चात ग्राम मड़िया में किसानों से चर्चा की। दल के सदस्यों ने किसानों से पूछा कि अगली फसल क्या बोयेंगे तो किसानों ने कहा कि पानी की कमी के कारण खरीफ की फसल समाप्त हो चुकी है। किसानों ने कहा कि जमीन में नमी नहीं है इसलिए रबी फसल का प्रश्न ही नहीं उत्पन्न होता है।
एक किसान ने दल को बताया कि पिछले साल उनके कुएं में पानी ऊपर से केवल 10 फिट कम था लेकिन इस वर्ष ऊपर सतह से 25 फिट के नीचे भी पानी नहीं है जिससे कुछ दिनों में पीने के पानी की भी समस्या हो सकती है। दल के सदस्यों ने अंत में जिले के ग्राम बड़ागांव में तालाब का निरीक्षण किया तथा किसानों से चर्चा की और दल सागर के लिये रवाना हो गया।
भ्रमण के दौरान दल के साथ संभागायुक्त सागर श्री एस.के. वेद, कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अखिलेश श्रीवास्तव, राज्य सरकार द्वारा इस दल के लिये नियुक्त समन्वयक, उप सचिव राजस्व श्री डी.पी. अहिरवार, सागर संभाग के विकास उपायुक्त श्री अनिल द्विवेदी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता, कृषि तथा अन्य संबंधित विभागों के संभागीय तथा जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
ग्राम मड़िया के किसानों ने कहा जमीन में नमी नहीं है। खरीफ की फसल बर्बाद हो चुकी है। रबी की फसल की तो हमने आस ही छोड़ दी है। इस दल में भारत सरकार के पेयजल आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त सलाहकार श्री आर.एम. देशपांडे तथा वाटर रिचार्ज सेंटर मुंबई के संयुक्त निदेशक श्री एस.एम. कोठातकर शामिल हैं।
केन्द्रीय अध्ययन दल ने जिले के ग्राम निवाड़ी तथा टेहरका में तालाबों का अवलोकन किया। दोनों ही तालाबों में केवल निस्तार भर का पानी उपलब्ध है। दल ने ग्राम हर्षमउ में खेतों को देखा और किसानों से चर्चा की। इसके पश्चात दल ने ग्राम कुलुआ में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से चर्चा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
ग्रामीणों ने दल के सदस्यों को जॉब कार्ड, राशन कार्ड का वितरण, खाद्यान्न का वितरण, कपिलधारा योजना के मजदूरों को भुगतान की जानकारी भी दी। इस पर कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अखिलेश श्रीवास्तव ने दल को बताया कि शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कराया जायेगा।
केन्द्रीय अध्ययन दल ने इसके पश्चात ग्राम मड़िया में किसानों से चर्चा की। दल के सदस्यों ने किसानों से पूछा कि अगली फसल क्या बोयेंगे तो किसानों ने कहा कि पानी की कमी के कारण खरीफ की फसल समाप्त हो चुकी है। किसानों ने कहा कि जमीन में नमी नहीं है इसलिए रबी फसल का प्रश्न ही नहीं उत्पन्न होता है।
एक किसान ने दल को बताया कि पिछले साल उनके कुएं में पानी ऊपर से केवल 10 फिट कम था लेकिन इस वर्ष ऊपर सतह से 25 फिट के नीचे भी पानी नहीं है जिससे कुछ दिनों में पीने के पानी की भी समस्या हो सकती है। दल के सदस्यों ने अंत में जिले के ग्राम बड़ागांव में तालाब का निरीक्षण किया तथा किसानों से चर्चा की और दल सागर के लिये रवाना हो गया।
भ्रमण के दौरान दल के साथ संभागायुक्त सागर श्री एस.के. वेद, कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अखिलेश श्रीवास्तव, राज्य सरकार द्वारा इस दल के लिये नियुक्त समन्वयक, उप सचिव राजस्व श्री डी.पी. अहिरवार, सागर संभाग के विकास उपायुक्त श्री अनिल द्विवेदी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता, कृषि तथा अन्य संबंधित विभागों के संभागीय तथा जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
If you have something to say about any News, Issues or about any thing under the sun. Just write in the blank space given below and Post It.We always welcome your comments and opinions.